21. नीचे दिए गए कथन में कौन-सी अवधारणा अंतर्निहित है।
कथन :
छात्र 1 ने छात्र 2 से कहा, “मुझे पढ़ने के लिए आपके नोट्स चाहिए।”
अवधारणा :
I. छात्र 2 ने नोट्स तैयार कर लिए हैं।
II. छात्र 1 उसकी समझ को सत्यापित करना चाहता है।
(a) न तो I और न ही II अंतर्निहित है।
(b) I और II दोनों ही अंतनिर्हित हैं।
(c) केवल II अंतर्निहित है
(d) केवल I अंतर्निहित है
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्ण रक्त वाला प्राणी है?
(a) मछली
(b) घड़ियाल
(c) टोड
(d) कबूतर
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर पराध्वनि उत्पन्न कर सकता है?
(a) पतंगा
(b) हाथी
(c) शार्क
(d) पॉरपोइसेस
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को कौन-सा विकल्प प्रतिस्थापित करेगा?
Show Answer/Hide
25. निम्न में से कौन-सा विकल्प उस लवण का उदाहरण है जिसके जलीय विलयन का pH 7 से कम होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम कार्बोनेट
Show Answer/Hide
26. कौन-से केंद्रीय मंत्री ने विद्युत करघा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘पॉवर टेक्स इंडिया स्कीम’ शुरु किया?
(a) स्मृति ईरानी
(b) मेनका गांधी
(c) नितिन गडकारी
(d) रवि शंकर प्रसाद
Show Answer/Hide
27. नीचे दिए गए कथनों और निष्कर्षों को पढ़े।
कथन :
A. कोई गाय बिल्ली नहीं है।
B. सभी बिल्लियों की मूछे हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ गायें बिल्लियाँ
II. कुछ गायों की मूछे हैं।
कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन का अनुसरण करता है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।
(c) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं।
(d) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
Show Answer/Hide
28. दयानन्द सरस्वती निम्नलिखित में से किस मिशन के संस्थापक थे?
(a) आर्य समाज
(b) चिन्मय मिशन
(c) ब्रह्म समाज
(d) प्रार्थना समाज
Show Answer/Hide
29. निम्न श्रृंखला का अगला विकल्प चित्र कौन-सा है?
Show Answer/Hide
30. वांशिग सोडा के मॉलेक्यूल में कितने वाटर मॉलेक्यूल होते हैं?
(a) 10
(b) 8
(c) 7
(d) 5
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित कथन के साथ I व II के रूप में दो धारणाएँ दी गयी हैं। कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर चिह्न करें और निर्णय लें कि कौन-सी भार दिये गए कथन में अंतर्निहित है?
कथन :
सतत् विकास के लिए घरों में ऊर्जा की पूर्ति अनिवार्य है।
धारणाएँ :
I. घरों में अत्यधिक प्रकाश बल्बों के स्थान पर कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप (सी.एफ.एल) का उपयोग करना चाहिए।
II. अपने घर के चारों ओर छायादार वृक्ष और पौधे लगाएँ ।
इस प्रकार (विशेषतः पर्णपाती वृक्ष) भूमि के उपयोग से ऊर्जा संरक्षित की जा सकती है, विशेषकर अगर पेड़ के पश्चिम दिशा में लगाये जाते हैं।
(a) केवल धारणा I अंतर्निहित है।
(b) धारणा I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।
(c) केवल धारणा II अंतर्निहित है।
(d) धारणा I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।
Show Answer/Hide
32. पौधों में लचीलापन ______ ऊतक के कारण होता है।
(a) जायलम
(b) कॉलेनकाइमा
(c) स्क्ले रेनकाइमा
(d) फ्लोएम
Show Answer/Hide
33. दिए गए कथनों को सत्य मानिए भले वे सामान्यतः मान्य तथ्यों से भिन्न प्राप्त होते हों और उसके आधार पर तय कीजिए कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं?
कथन :
A. कुछ धातुएँ लोहा है।
B. कुछ लोहा भारी होता है
निष्कर्ष :
I. सभी लोहे धातुएँ हैं।
II. सभी भारी धातुएँ हैं।
(a) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।
(b) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(c) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
34. 5 दोस्तों के बीच एक केक बांटा जाता है। 4 दोस्तों को केक का क्रमशः ⅛, ⅙, 5/12, 1/12 हिस्सा मिलता है। केक का कितना हिस्सा पाँचवें दोस्त को मिलेगा?
(a) ⅜
(b) 5/24
(c) ⅙
(d) ¼
Show Answer/Hide
35. यदि PIPE को 169165 लिखा जाता है, तो SWAN का अंतिम कोड क्या होगा?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 5
Show Answer/Hide
36. विपरीत दिशाओं से आ रही 152.5 मीटर और 157.5 मीटर लम्बी दो गाड़ियाँ 9.3 सेकण्ड में एक-दूसरे को पार कर जाती हैं तो दोनों गाड़ियों की संयोजित गति प्रति घंटा कितनी होगी?
(a) 130 किमी
(b) 120 किमी
(c) 125 किमी
(d) 115 किमी
Show Answer/Hide
37. 2018 में पत्रकारिता के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए रेडइंक पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(a) अरूण शौरी
(b) मार्क टुली
(c) बरखा दत्त
(d) एन. राम
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन-से तत्व का रासायनिक प्रतीक लैटिन से लिया गया है?
(a) आयरन
(b) कार्बन
(c) क्लोरीन
(d) एल्युमिनियम
Show Answer/Hide
39. निम्न में से अभाज्य संख्याओं का युग्म कौन-सा नहीं है?
(a) (71, 72)
(b) (3, 7)
(c) (37, 41)
(d) (43, 47)
Show Answer/Hide
40. निम्न चित्र में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 25
(b) 23
(c) 27
(d) 24
Show Answer/Hide