RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 17 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

61.
RRB Group D Previous Year Exam Paper

दिए गए विकल्पों में से उस चित्र का चयन करें, जो उपरोक्त चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करता है।
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. O, S और Se तत्त्वों के परमाणु आकारों का सही क्रम क्या है?
(a) S>O > Se
(b) Se > S >O
(c) Se > O>S
(d) O> S > Se

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. 108/135 को सबसे सरल रूप में लिखने पर यह किसके बराबर होता है?
(a) 91/65
(b) 28/20
(c) 14/10
(d) ⅘

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. निम्नलिखित शब्दों के लिए सर्वोत्तम उचित वेन रेखाचित्र का चयन करें।
इनडोर खेल, चेस, कैरम
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. निम्नलिखित में से किस बल की प्रकृति विद्युत चुम्बकीय नहीं है?
(a) पिण्ड का भार
(b) घर्षण बल
(c) रस्सी में तनाव
(d) स्प्रिंग में विद्युत बल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. भिन्न माध्यमों में 25°C पर ध्वनि के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A. एल्युमीनियम में, ध्वनि को गति 6420 मी/से. है।
B. निकिल में, ध्वनि की गति 6240 मी./ से. हैं।
(a) केवल A ही सत्य है
(b) केवल B ही सत्य है
(c) A और B दोनों सत्य हैं
(d) न A ना ही B सत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. 18 सेबों का लागत मूल्य, 16 सेबों के विक्रय मूल्य के समान है। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
(a) 11.5%
(b) 12%
(c) 21%
(d) 12.5%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति बनने के लिए किसे पराजित किया?
(a) हामिद अंसारी
(b) प्रणव कुमार मुखर्जी
(c) मीरा कुमार
(d) प्रतिभा पाटिल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. भारत की उच्चतम (निर्विवादित) चोटी कौन-सी है?
(a) कैलाश
(b) एवरेस्ट
(c) किलिमंजारी
(d) कंचनजंगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. निम्नलिखित बार ग्राफ “ABC” संस्था द्वारा पिछले 5 वर्ष के दौरान राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के परिणामों के बारे में जानकारी दर्शाता है।
RRB Group D Previous Year Exam Paper
वर्ष 2014 में “ABC” संस्था ने कितने रैंक प्राप्त किए थे?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. अब पानी से भरे हुए एक बीकर में एक कॉर्क और कील को रखा जाता है, तो कॉर्क तैरता है जबकि कील डूब जाती है। इसके पीछे का कारण क्या है?
(a) लोहे की कील का द्रव्यमान कॉर्क के द्रव्यमान से अधिक है।
(b) कॉर्क का द्रव्यमान लोहे की कील के द्रव्यमान से अधिक है।
(c) कॉर्क का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक है
(d) लोहे की कील का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. प्रसिद्ध भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोशी ने हाल ही में एक प्रतिष्ठित वैश्विक पुरस्कार जीता। जिसे कभी-कभी वास्तुकला में नोबेल के समकक्ष के रूप में जाना जाता है। श्री दोशी द्वारा जीते गए पुरस्कार का नाम दें।
(a) एम्मा पुरस्कार
(b) प्रिट्जर पुरस्कार
(c) पुलित्जर पुरस्कार
(d) बुकमैन पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. यदि किसी समकोण त्रिभुज का एक न्यून कोण 55° है, तो दूसरे न्यून कोण का मान क्या होगा?
(a) 40°
(b) 30°
(d) 35°
(c) 25°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. किस तमिल लोक गायक, संगीतकार और तमिल लोक कला के प्रसिद्ध प्रतिपादक को पद्मश्री से सम्मानित किया गया?
(a) विजयलक्ष्मी नवनीतकृष्णन
(b) अनिता कुप्पुसामी
(c) परावाई मुनियाम्मा
(d) एल. आर. ईश्वरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. मुरली रामस्वामी को ______ के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया
(a) आन्ध्रा बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) विजया बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन तथा I और II से संख्यांकित दो पूर्वधारणाएँ दी गई है। आपको कथन और पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है।
कथन : X ने Y से कहा, “मैं किशोरावस्था के मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ।”
पूर्वधारणाएँ
I. किशोरावस्था के मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के प्रभाव को मापा जा सकता है।
II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और दक्षता है।
(a) न तो I और न ही II अंतर्निहित है
(b) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है
(c) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
(d) I और II दोनों अंतर्निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. A, B से तीन साल बड़ा है और C की आयु B की दोगुनी है। A की आयु क्या है, यदि A, B और C की उम्र का योग 35 है?
(a) 11 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 12 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. यदि 13324/145 = 91.9 है, तो 13324/9.19 का मान क्या है?
(a) 14.00
(c) 12.5
(b) 14.5
(d) 12.00

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. X % Y का मतलब है X, Y की बेटी है।
X @ Y का मतलब है X, Y की पत्नी है।
X $ Y का मतलब है X, Y का भाई है।
X & Y का मतलब है X, Y का पिता है।
उपर्युक्त जानकारी के आधार पर, निम्न में से कौन-सी अभिव्यक्तियाँ इंगित करती हैं कि K, H के ससुर हैं।
(a) H@J$L%P&K
(b) H@P$J&L%K
(c) H@J$L%K&P
(d) H@J$P&L%K

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. यदि (a – 1/a) = 6 , तो (a4 + 1/a4) = ?
(a) 1444
(b) 38
(c) 1442
(d) 34

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!