41. श्रेणी से विषम आकृति को चुनें।
Show Answer/Hide
42. स्तनपाइयों में ______
(a) बालों के साथ ग्रन्थि वाली त्वचा होती
(b) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि वाली त्वचा होती है।
(c) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है।
(d) शल्क के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है।
Show Answer/Hide
43. विषम की पहचान करें।
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सी भिन्न सबसे बड़ी है?
⅛ , 2/12, 3/16, 4/20
(a) 2/12
(b) ⅛
(c) 4/20
(d) 3/16
Show Answer/Hide
45. CO2 में, C और O2, का द्रव्यमान द्वारा अनुपात ______ में मौजूद हैं।
(a) 3 : 8
(b) 8 : 3
(c) 3 : 14
(d) 14 : 3
Show Answer/Hide
46. एक परीक्षा में, (+5) अंक हर सही उत्तर के लिए दिए जाते हैं और (-2) प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक दिए जाते हैं। राकेश ने सभी सवालों के जवाब दिए और 30 अंक प्राप्त किए, हालाँकि उसे 10 सही उत्तर मिले। उसने कितने गलत उत्तरों का चयन किया था?
(a) – 10
(b) 12
(c) 10
(d) – 12
Show Answer/Hide
47. महिला अण्डाणु कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या है ______
(a) 24
(b) 23
(c) 46
(d) 48
Show Answer/Hide
48. ब्रान्ज के अवयव क्या होते हैं?
(a) Cu + Zn
(b) Cu + Sn
(c) Pb + Zn
(d) Pb + Sn
Show Answer/Hide
49. ______ ने उत्प्रेरक के रूप में प्लैटिनम पर पहला अवलोकन किया।
(a) मेंडलीव
(b) मोसले
(c) डोबेरिनेर
(d) न्यूलैंड
Show Answer/Hide
50. नीचे एक कथन के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। कथन और तर्को पर विचार करते हुए आपको निर्णय लेना है कि कौन-सा तर्क कथन में निहित हैं।
कथन : हजारों किलोमीटर की यात्रा की शुरुआत एक पहले कदम से होती है।
तर्क :
I. आगे बढ़ने के लिए शुरुआत करनी पड़ती हैं।
II. लोग आर्थिक चिंताओं के कारण पहला कदम लेने से स्वयं को रोकते हैं।
(a) न तो I और न ही II निहित हैं
(b) केवल तर्क II निहित है
(c) दोनों ही तर्क I और II निहित हैं
(d) केवल तर्क I निहित हैं
Show Answer/Hide
51. 1250 वॉट के एक इलेक्ट्रिक आयरन को प्रति दिन 3 घण्टे तक प्रयोग किया जाता है। एक दिन में उस इलेक्ट्रिक आयरन द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा की मात्रा ______ यूनिट होगी।
(a) 37.5
(b) 3.75
(c) 375
(d) .375
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन विद्युत ऊर्जा के यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन का उदाहरण है?
(a) विद्युत पंखा
(b) टॉर्च
(c) इस्तरी
(d) टेलीविजन
Show Answer/Hide
53. इनमें से कौन इस समूह से संबंधित नहीं हैं?
A. अध्यापक
B. पेंसिल
C. रबड़
D. शार्पनर
(a) C
(b) A
(c) B
(d) D
Show Answer/Hide
54. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म परमाणु में मुख्य अभिनेता कौन था?
(a) रणवीर सिंह
(b) जॉन अब्राहम
(c) अक्षय कुमार
(d) वरुण धवन
Show Answer/Hide
55. R, Y का बेटा है। Y, K की पत्नी है, K, Z का इकलौता पुत्र है। Z की पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था। z, R के______ है।
(a) दादा
(b) पिता
(c) पोता
(d) नाना
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित शब्दों के लिए सर्वश्रेष्ठ उपयुक्त वेन आरेख चुनें
“बाघ, भैंस, पशु”
Show Answer/Hide
57. A एक कार्य को 12 दिन में कर सकता है तथा B उस कार्य को 8 दिन में कर सकता है, A और B मिलकर उस कार्य के दोगुने कार्य को कितने दिन में कर लेंगे?
(a) 9 ⅗
(b) 9 ⅘
(c) 10 5/7
(d) 8 ⅗
Show Answer/Hide
58. यदि कोड भाषा में POLAND को 1615121144 के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में SPAIN को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 19161914
(b) 16191425
(c) 16191419
(d) 19202516
Show Answer/Hide
59. किस वृक्ष के नीचे रानी मायादेवी ने गौतम बुद्ध को जन्म दिया था?
(a) अशोक वृक्ष
(b) आम का वृक्ष
(c) पीपल का वृक्ष
(d) साल का वृक्ष
Show Answer/Hide
60. 6 कुशल मजदूर किसी तालाब को 8 दिनों में खोदते हैं, जबकि इसी तालाब को खोदने में 9 प्रशिक्षु मजदूर 12 दिन लेते हैं। यदि इस कार्य में 4 कुशल और 18 प्रशिक्षुओं को लगाया जाए, तो तालाब कितने दिनों में तैयार हो जाएगा?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 2
Show Answer/Hide