21. दी गई श्रृंखला में अगला पद क्या होगा?
3W, 7V, 110, 15T, ?
(a) 20P
(b) 22Q
(c) 19Z
(d) 19S
Show Answer/Hide
22. एक जौहरी एक सोने की पैंडेंट बनाता है। वह उसे बनाने के लिए ताँबे के 50 ग्राम का उपयोग करता है। यदि 1 किग्रा. ताँबे की कीमत ₹ 420 है, तो आभूषणों में उपयोग किए गए ताँबे की कीमत क्या है?
(a) ₹ 22
(b) ₹ 21
(c) ₹ 20
(d) ₹ 19
Show Answer/Hide
23. यदि किसी नमक का pH मान 14 है, तो वह नमक ______ होता है।
(a) सशक्त एसिड और सशक्त वेस
(b) कमजोर एसिड और सशक्त वेस
(c) कमजोर एसिड और कमजोर बेस
(d) सशक्त एसिड और कमजोर बेस
Show Answer/Hide
24. उस विकल्प आकृति का चयन करें, जो प्रश्न आकृतियों की श्रृंखला को पूरा करेगा।
Show Answer/Hide
25. रवि के बैंक खाते में ₹ 713.39 थे। उसने अपने बैंक खाते में ₹ 450.75 जमा किए और पाँच शर्टों के लिए भुगतान करने के लिए राशि निकाली। यदि उसके खाते में शेष राशि ₹ 545.19 है, तो प्रत्येक शर्ट की कीमत क्या है?
(a) ₹ 113.75
(b) ₹ 125.50
(c) ₹ 123.79
(d) ₹ 120.79
Show Answer/Hide
26. श्रीविद्या विनय की माता है। विनय की इकलौती बहन के पिता का श्रीविद्या से क्या संबंध है?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) मामा/चाचा/फूफा
(d) पति
Show Answer/Hide
27. गैस स्थिरांक R का मान क्या है?
(a) 8.33 JK-1 mol-1
(b) 8.35 JK-1 mol-1
(c) 8.31 JK-1 mol-1
(d) 8.32 JK-1 mol-1
Show Answer/Hide
28. 2017 में आई. सी. सी. एकदिवसीय महिला क्रिकेट रैंकिंग में नवम्बर 1 स्थान पर कौन है?
(a) झूलन गोस्वामी
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) मिताली राज
(d) एकता बिष्ट
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुमस्तिष्क के लिए सही नहीं है?
(a) यह शरीर का संतुलन बनाए रखता है।
(b) यह पश्चमस्तिष्क का एक भाग होता है।
(c) यह बोलने, देखने, सूंघने, स्वाद लेने, सुनने, बुद्धिमत्ता इत्यादि जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।
(d) यह मस्तिष्क के बाद पश्च क्षेत्र में स्थित
Show Answer/Hide
30. कथन पढ़ें और दी गई जानकारी से तार्किक रूप से सही निष्कर्ष की पहचान करें। कथन : पर्यटन स्थलों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।
निष्कर्ष :
I. आतंकवादी हमेशा बड़े पैमाने पर विनाश करने के लिए जगह चुनते हैं।
II. आतंकवादी कृत्यों को रोका नहीं जा सकता है।
(a) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं।
(c) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(d) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
31. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) की शुरुआत कब की गई थी?
(a) 1 सितम्बर, 2017
(b) 1 अगस्त, 2017
(c) 1 जून, 2017
(d) 1 जुलाई, 2017
Show Answer/Hide
32. x, x ∊ N : (x – 4)2 – 36 = 0 हल करें।
(a) – 10
(b) 2
(c) -2
(d) 10
Show Answer/Hide
33. यदि 70 किमी. के लिए 910 किग्रा. सामान का किराया ₹ 45 है, उससे आधी दर पर 63 किमी. के लिए 940 किग्रा. सामान का किराया कितना होगा?
(a) ₹21
(b) ₹ 24.20
(c) ₹ 55
(d) ₹ 12.56
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से किसने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक सिंगर (पार्श्वगायक) का पुरस्कार जीता?
(a) अरिजीत सिंह
(b) अंकित तिवारी
(c) आतिफ असलम
(d) अरमान मलिक
Show Answer/Hide
35. विषम की पहचान करें।
(a) D
(b) A
(c) C
(d) E
Show Answer/Hide
36. इसमें से विषम अक्षर को ज्ञात करें।
Show Answer/Hide
37. ऋग्वेद में ______ मंत्र हैं।
(a) 1014
(b) 1028
(c) 1020
(d) 1035
Show Answer/Hide
38. 3, 4 और 5 सेमी. भुजा वाले तीन घन एक धातु के बने हैं। इनको गलाकर एक नया घन तैयार किया जाता है। तो इस घन की भुजा कितनी होगी?
(a) 6 सेमी.
(b) 8 सेमी.
(c) 7 सेमी.
(d) 7.5 सेमी.
Show Answer/Hide
39. निम्नांकित आकृति के लिए दर्पण प्रतिबिंब का चयन करें।
Show Answer/Hide
40. 2018 आई.सी.सी. अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप कहाँ पर आयोजित किया गया था?
(a) इंग्लैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) दक्षिण अफ्रीका
Show Answer/Hide