61. “राजस्थान शहरी क्षेत्र विकास कार्यक्रम (चरण-III)” का मुख्य उद्देश्य है –
(1) शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार ।
(2) शहरी क्षेत्रों में विद्यालय शिक्षा में सुधार ।
(3) जल आपूर्ति, स्वच्छता और सीवरेज क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार ।
(4) नई सड़कों का निर्माण ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से उस लेयर की पहचान करें जो IoT डिवाइसों में वायरलेस कनेक्शन के लिए उपयोग की जाती है :
(1) एप्लिकेशन लेयर
(2) परसेप्शन लेयर
(3) नेटवर्क लेयर
(4) ट्रांसपोर्ट लेयर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
63. ‘डीआरडीओ’ द्वारा हवाई खतरों को निष्क्रिय करने हेतु विकसित मानव पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली का नाम क्या है ?
(1) Akash-NG
(2) QRSAM
(3) VL-SRSAM
(4) VSHORADS
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सक्रिय इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे रडार (AESA) के लिए सही नहीं हैं ?
(1) यह कई लक्ष्यों को ट्रैक करने में सक्षम नहीं है ।
(2) विस्तृत बैंड आर एफ फ्रंट एंड इस रडार की विशेषता है ।
(3) यह ठोस अवस्था एक्टिव फ़ेज एरे फायर कंट्रोल रडार है ।
(4) इसे विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमान के लिए अनुकूलित किया जा सकता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
65. चौथी पीढ़ी का जैव-ईंधन प्राप्त होता है, आनुवंशिक रूप से संशोधित
(1) आर्किबैक्टीरिया से
(2) स्टार्च देने वाली फसलों से
(3) लिग्नो – सेलुलोस देने वाली फसलों से
(4) शैवाल से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
66. नीचे दिए गए कूटों की सहायता से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के संदर्भ में सही कथनों की पहचान करें :
A. यंत्राधिगम AI का एक उपसमूह है ।
B. पर्यवेक्षित अधिगम में चिह्नित निवेशी डेटा के बिना कम्प्यूटर सिस्टम को प्रशिक्षित किया जाता है ।
C. मशीनें जाँच और भूल के माध्यम से सीखती हैं, और उन्हें प्रबलन अधिगम के दौरान प्रतिफल मिलता है ।
कूट :
(1) केवल A और B
(2) केवल A और C
(3) केवल B और C
(4) A, B और C सभी कथन सही हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
67. क्वाशियोरकॉर, जो कुपोषण का एक प्रकार है, निम्नलिखित में से किसकी कमी से होता है ?
(1) सिलीनियम
(2) प्रोटीन
(3) कार्बोहाइड्रेट्स
(4) क्रोमियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से किस कृत्रिम मधुरक में माधुर्यमान सूक्रोस की तुलना में अधिकतम है ?
(1) ऐस्पार्टेम
(2) ऐलिटेम
(3) सूक्रोलोस
(4) सैकरीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन सा मानव देह तरल/ऊतकों में पाया जाने वाला एक सूक्ष्म खनिज है ?
(1) फ़ॉस्फोरस
(2) सल्फर
(3) आयोडीन
(4) मैग्नीशियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
70. “विशिष्ट रोगवाहक – जनित रोग – रोगाणु के प्रकार” के गलत समुच्चय का चयन कीजिए ।
(1) एडीस – चिकुनगुनिया – जीवाणु
(2) क्यूलेक्स लिम्फेटिक फाइलेरिएसिस – परजीवी
(3) एनोफ़िलीज़ – मलेरिया – परजीवी
(4) एडीस – डेंगू – विषाणु
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide