41. राजस्थान के राज निवेश पोर्टल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(1) राज निवेश पोर्टल मंजूरी / अनुमोदन के लिए वन-स्टॉप सूचना / पूँजीकरण / अनुमोदन / ट्रैकिंग केंद्र के रूप में कार्य करके एकल बिंदु (ऑनलाइन) इंटरफेस और समयबद्ध निकासी प्रणाली प्रदान करता है ।
(2) यह बड़े निवेश प्रस्तावों को अधिक प्रभावी ढंग से सुविधाजनक बनाने और एक ही छत के नीचे उनके लिए अपेक्षित अनुमोदन / मंजूरी में तेजी लाने के लिए सीधे मुख्यमंत्री के अधीन एक “वन स्टॉप शॉप” (ओ एस एस) सुविधा है ।
(3) वन स्टॉप शॉप के नियम 26.11.2020 को अधिसूचित किए गए हैं।
(4) पोर्टल निवेशकों के मार्गदर्शन के लिए प्रासंगिक नियमों, विनियमों, आदेशों और नीतिगत पहलों और योजनाओं से संबंधित अद्यतन जानकारी भी प्रदान करता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
42. भारत में मुद्रास्फीति के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
A. कोर मुद्रास्फीति में खाद्य और ऊर्जा की कीमतें शामिल रहती हैं ।
B. हैडलाइन मुद्रास्फीति से खाद्य स्फीति बाहर रहती है।
C. कोर मुद्रास्फीति की अपेक्षा हैडलाइन मुद्रास्फीति की प्रकृति ज्यादा परिवर्तनशील होती है ।
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(1) केवल A और B
(2) केवल A और C
(3) केवल B और C
(4) केवल C
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
43. सूची – I में कृषि फसलें तथा सूची-II में 2021-22 में इन फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर रहे राज्यों के नाम हैं । संकेतांकों का प्रयोग करते हुए उन्हें सुमेलित कीजिए :
सूची-I | सूची-II |
A. पोषक अनाज | i. राजस्थान |
B. कुल दलहन | ii. कर्नाटक |
C. मूँगफली | iii. मध्यप्रदेश |
D. सोयाबीन | iv. महाराष्ट्र |
v. गुजरात |
संकेतांक :
A B C D
(1) i, iii, ii, iv
(2) iii, i, iv, ii
(3) ii, iii, v, iv
(4) iv, v, ii, iii
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
44. भारत में “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम” (NFSA) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
A. यह 5 जुलाई, 2013 को अधिनियमित किया गया ।
B. वर्तमान में लगभग 50 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आते हैं ।
C. यह अधिनियम कानूनी रूप से 75% ग्रामीण आबादी और 50% शहरी आबादी को सब्सिडी युक्त खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार देता है ।
संकेतांकों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर दीजिये :
(1) B एवं C दोनों सही हैं ।
(2) A एवं B दोनों सही हैं ।
(3) A एवं C दोनों सही हैं ।
(4) A, B एवं C सहीं हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
45. विश्व खुशहाली रिपोर्ट – 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये :
A. भारत का स्थान 140 से अधिक देशों में 126 था, जो कि इसके पड़ोसी देशों चीन, नेपाल, पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका और बांग्लादेश से भी निम्न है ।
B. पिछले कुल वर्षों में भारत के स्थान में कुछ विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है, यह बताता है कि जनसंख्या के कल्याण और खुशी में सुधार के लिये सीमित प्रगति ही हुई है ।
निम्न कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(1) केवल A
(2) केवल B
(3) A और B दोनों
(4) ना तो A और ना ही B
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
46. कार्मिकों का जनसंख्या से अनुपात को परिभाषित किया जाता है
(1) श्रम शक्ति में नियोजित व्यक्तियों का प्रतिशत
(2) कार्यशील आयु की जनसंख्या में नियोजित व्यक्तियों का प्रतिशत
(3) कुल जनसंख्या में नियोजित व्यक्तियों का प्रतिशत
(4) कुल जनसंख्या में कार्यशील आयु की जनसंख्या का प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
47. भारत में 1991 के बाद शुरू हुए वित्तीय क्षेत्र के सुधारों से निम्न में से कौन सा सम्बन्धित नहीं है ?
(1) पूँजी पर्याप्तता
(2) गैर – आस्तिकारी परिसम्पत्तियाँ
(3) एफ. आर. बी. एम. अधिनियम (फिस्कल रिस्पांसिबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट)
(4) सरफेसी अधिनियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
48. राजस्थान के राजकोषीय घाटे के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें :
A. वर्ष 2022-23 में वास्तविक राजकोषीय घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 3.76 प्रतिशत रहा है ।
B. यह एफ.आर.बी.एम. अधिनियम, 2005 द्वारा अनुमोदित सीमा से कम है ।
C. वर्ष 2022-23 को राजकोषीय घाटा 2021-22 की तुलना में अधिक था ।
सही विकल्प को चुनिए :
(1) A व C दोनों सही हैं ।
(2) A व B दोनों सही हैं ।
(3) B व C दोनों सही हैं।
(4) A, B व C सभी सही हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
49. राजस्थान खनिज नीति – 2024 के लक्ष्यों के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर ध्यान दीजिये :
A. वर्ष 2046-47 तक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष 1 करोड़ व्यक्तियों को तथा 2029-30 तक 50 लाख व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करना ।
B. राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में खनिज क्षेत्र का योगदान 2023324 के 3.4 प्रतिशत बढ़ाकर 2029-30 तक 5 प्रतिशत और 2046-47 तक 8 प्रतिशत तक करना।
C. खनन के अन्तर्गत खनिजों की संख्या को 2047 तक बढ़ाकर 58 से 70 करना ।
उपरोक्त कथनों में से कौन से कथन सही हैं ?
(1) केवल A और B
(2) केवल B और C
(3) केवल A और C
(4) A, B और C
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
50. राजस्थान के सकल स्थाई पूँजी निर्माण में विभिन्न क्षेत्रों के योगदान का घटते हुये क्रम में सही क्रम है
(1) विनिर्माण, खनन, कृषि, निर्माण
(2) निर्माण, कृषि, विनिर्माण, खनन
(3) निर्माण, विनिर्माण, कृषि, खनन
(4) विनिर्माण, कृषि, खनन, निर्माण
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide