31. निम्नलिखित में से रियासती राज्यों के किस समूह ने स्वाधीनता से पहले पंचायतों पर विधेयक पारित कर दिया था ?
(1) अलवर, बाँसवाड़ा, करौली, सिरोही
(2) बाँसवाड़ा, बीकानेर, भरतपुर, बूँदी
(3) जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, सिरोही
(4) करौली, बूँदी, अलवर, जैसलमेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
32. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राजस्थान सरकार के अधीन सेवारत व्यक्ति को प्रभावित करने वाले अनुशासनात्मक मामलों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग से अनिवार्य परामर्श का प्रावधान है ?
(1) अनुच्छेद 320 (3)
(2) अनुच्छेद 318 (1)
(3) अनुच्छेद 322 (2)
(4) अनुच्छेद 325 (4)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से किस दिनांक को प्रमिल कुमार माथुर ने राजस्थान उच्च न्यायालय के’ रजिस्ट्रार जनरल का कार्यभार संभाला ?
(1) 20/02/2024
(2) 20/03/2024
(3) 20/04/2024
(4) 20/05/2024
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
34. राजस्थान लोकायुक्त और उप लोकायुक्त अधिनियम, 1973 की धारा 7 के तहत, लोकायुक्त को कुछ मामलों में मंत्रियों और लोक सेवकों के खिलाफ आरोपों की जाँच करने का अधिकार है । निम्नलिखित में से कौन सा विषय उन जाँचों का हिस्सा नहीं है ?
(1) लोक सेवकों द्वारा पहुँचाई गई अकारण हानि या पीड़ा ।
(2) अपने या किसी अन्य व्यक्ति के लिए अवैध लाभ प्राप्त करने के लिए एक लोक सेवक के रूप में अपनी आधिकारिक स्थिति का दुरुपयोग करना ।
(3) महिलाओं का यौन उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव और बच्चों के खिलाफ हिंसा
(4) लोक सेवक की हैसियत से भ्रष्टाचार का दोषी होने या पारदर्शिता की कमी संबंधित हो सकता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
35. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए महापौर का चुनाव लड़ने हेतु अमानत राशि कितनी है ?
(1) ₹10,000
(2) ₹20,000
(3) ₹30,000
(4) ₹40,000
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
36. राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफ़ारिश पर की जाती है । निम्नलिखित में से कौन इस समिति का सदस्य नहीं होता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्य विधान सभा में विपक्ष का नेता
(3) मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबिनेट मंत्री
(4) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
37. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के निम्नलिखित अध्यक्षों में से किन्होंने पाँच वर्ष की पदावधि पूरी की ?
(1) न्यायमूर्ति श्रीमती कांता भटनागर
(2) न्यायमूर्ति एन. के. जैन
(3) न्यायमूर्ति एस. सगीर अहमद
(4) न्यायमूर्ति प्रकाश टांटिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
38. सिटिजन चार्टर का उद्देश्य नहीं है
(1) गुणात्मक और समयबद्ध सेवा प्रदान करना
(2) नागरिक उन्मुखी शासन
(3) उत्तरदायी सरकार
(4) जनता की माँगों की प्रभावी सुनवाई का तंत्र सृजित करना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत की सकल राष्ट्रीय आय एवं शुद्धं राष्ट्रीय आय में वार्षिक वृद्धि की दर प्रचलित एवं स्थिर, दोनों ही कीमतों पर ऋणात्मक रही हैं ?
(1) 2018-19
(2) 2019-20
(3) 2020-21
(4) 2021-22
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
40. जी. एस. टी. के “ इनपुट कर जमा तंत्र” के लाभ के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(1) यह दोहरे करारोपण को रोकता है ।
(2) यह उत्पादन पर कर से बचाता है ।
(3) यह स्टार्ट-अप कोल्कर से राहत प्रदान करता है ।
(4) यहाँ उत्पादकों को रिकॉर्ड रखने की जरूरत नहीं होती है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide