141. भारत की एक राष्ट्र के रूप में पहचान को दृिश्य माध्यम से संबद्ध करने हेतु किस चित्रकार ने सर्वप्रथम भारत माता के चित्र की रचना की थी ?
(1) गगनेन्द्रनाथ
(2) अबनीन्द्रनाथ
(3) बंकिमचंद्र
(4) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
142. कृष्णदेवराय के दरबार में कवि मल्लनार्य ने “भवि चिंता रत्न” एवं “वीरशैवामृत” ग्रन्थ किस भाषा में लिखे थे ?
(1) संस्कृत
(2) तमिल
(3) तेलुगू
(4) कन्नड़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
143. 1952 में भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसको माध्यमिक शिक्षा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था ?
(1) एस. राधाकृष्णन
(2) डी. एस. कोठारी
(3) पी. सी. महलनोबिस
(4) लक्ष्मण स्वामी मुदालियर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
144. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
सूची-I ( मरुस्थल) – सूची-II (अवस्थिति)
A. गोबी – i. दक्षिणी अफ्रीका
B. पैटागोनिया – ii. एशिया
C. विक्टोरिया – iii. दक्षिण अमेरिका
D. कालाहारी – iv. ऑस्ट्रेलिया
कूट :
A B C D
(1) ii, iii, iv, i
(2) iv, ii, iii, i
(3) ii, i, iii, iv
(4) iii, iv, i, ii
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
145. कौन सा क्षेत्र भूमध्यसागरीय कृषि प्रकार का नहीं है ?
(1) कैलिफोर्निया
(2) मध्य चिली
(3) उत्तरी ऑस्ट्रेलिया
(4) दक्षिण अफ्रीका का दक्षिणी भाग
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
146. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के उदारवादी चरण (1885 – 1905 ई.) सम्बन्धी निम्न कथनों को पढ़िये :
A. आधुनिक यूरोप की समृद्ध लोकतांत्रिक एवं वैज्ञानिक संस्कृति का समर्थन किया था ।
B. ब्रिटिश सोम्राज्यवाद के आर्थिक पहलू की कड़ी आलोचना की थी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(1) केवल A सत्य है ।
(2) केवल B सत्य है ।
(3) A और B दोनों सत्य हैं ।
(4) न तो A और न ही B सत्य है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
147. निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम क्या है ?
A. लद्दाख
B. शिवालिक
C. कराकोरम
D. जास्कर
कूट :
(1) A, C, B, D
(2) D, C, A, B
(3) C, A, D, B
(4) C, B, A, D
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
148. निम्नांकित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(1) चेन्नई में वर्षा की विषमता मुम्बई से अधिक है ।
(2) लौटता मानसून तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में वर्षा लाता है ।
(3) पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उत्पन्न होते हैं ।
(4) मानसून अभियान (Monex) संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A.) तथा भारत के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया था ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
149. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I ( सहायक – नदी) सूची-II (नदी)
A. राप्ती – i. ब्रह्मपुत्रे
B. तिस्ता – ii. नर्मदीय
C. हिरण – iii. गोदावरी
D. पूर्णा – iv. घाघरा
कूट :
A B C D
(1) iv, ii, iii, i
(2) i, ii, iii, iv
(3) iii, i, iv, ii
(4) iv, i, ii, iii
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
150. विश्व के किस वन खण्ड में सर्वाधिक वनोन्मूलन अंकित किया गया है ?
(1) कोणधारी
(2) उष्णकटिबन्धीय
(3) पतझड़ी सवाना
(4) ज्वारीय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|