RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)

RPSC RAS Prelims Exam 2024 – 02 February 2025 (Official Answer Key)

141. भारत की एक राष्ट्र के रूप में पहचान को दृिश्य माध्यम से संबद्ध करने हेतु किस चित्रकार ने सर्वप्रथम भारत माता के चित्र की रचना की थी ?
(1) गगनेन्द्रनाथ
(2) अबनीन्द्रनाथ
(3) बंकिमचंद्र
(4) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

142. कृष्णदेवराय के दरबार में कवि मल्लनार्य ने “भवि चिंता रत्न” एवं “वीरशैवामृत” ग्रन्थ किस भाषा में लिखे थे ?
(1) संस्कृत
(2) तमिल
(3) तेलुगू
(4) कन्नड़
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

143. 1952 में भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसको माध्यमिक शिक्षा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था ?
(1) एस. राधाकृष्णन
(2) डी. एस. कोठारी
(3) पी. सी. महलनोबिस
(4) लक्ष्मण स्वामी मुदालियर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

144. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
सूची-I ( मरुस्थल) – सूची-II (अवस्थिति)
A. गोबी – i. दक्षिणी अफ्रीका
B. पैटागोनिया – ii. एशिया
C. विक्टोरिया – iii. दक्षिण अमेरिका
D. कालाहारी – iv. ऑस्ट्रेलिया
कूट :
A B C D
(1) ii, iii, iv, i
(2) iv, ii, iii, i
(3) ii, i, iii, iv
(4) iii, iv, i, ii
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

145. कौन सा क्षेत्र भूमध्यसागरीय कृषि प्रकार का नहीं है ?
(1) कैलिफोर्निया
(2) मध्य चिली
(3) उत्तरी ऑस्ट्रेलिया
(4) दक्षिण अफ्रीका का दक्षिणी भाग
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

146. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के उदारवादी चरण (1885 – 1905 ई.) सम्बन्धी निम्न कथनों को पढ़िये :
A. आधुनिक यूरोप की समृद्ध लोकतांत्रिक एवं वैज्ञानिक संस्कृति का समर्थन किया था ।
B. ब्रिटिश सोम्राज्यवाद के आर्थिक पहलू की कड़ी आलोचना की थी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(1) केवल A सत्य है ।
(2) केवल B सत्य है ।
(3) A और B दोनों सत्य हैं ।
(4) न तो A और न ही B सत्य है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

147. निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम क्या है ?
A. लद्दाख
B. शिवालिक
C. कराकोरम
D. जास्कर
कूट :
(1) A, C, B, D
(2) D, C, A, B
(3) C, A, D, B
(4) C, B, A, D
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

148. निम्नांकित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(1) चेन्नई में वर्षा की विषमता मुम्बई से अधिक है ।
(2) लौटता मानसून तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में वर्षा लाता है ।
(3) पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उत्पन्न होते हैं ।
(4) मानसून अभियान (Monex) संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A.) तथा भारत के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया था ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

149. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I ( सहायक – नदी) सूची-II (नदी)
A. राप्ती – i. ब्रह्मपुत्रे
B. तिस्ता – ii. नर्मदीय
C. हिरण – iii. गोदावरी
D. पूर्णा – iv. घाघरा
कूट :
A B C D
(1) iv, ii, iii, i
(2) i, ii, iii, iv
(3) iii, i, iv, ii
(4) iv, i, ii, iii
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

150. विश्व के किस वन खण्ड में सर्वाधिक वनोन्मूलन अंकित किया गया है ?
(1) कोणधारी
(2) उष्णकटिबन्धीय
(3) पतझड़ी सवाना
(4) ज्वारीय
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

 

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!