111. 8 दिसम्बर, 2024 को भारत- नोर्वे गोलमेज सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
(1) जयपुर
(2) नई दिल्ली
(3) चेन्नई
(4) मुम्बई
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
112. हाल ही में किस संस्थान ने एक अपग्रेडेड मोबाइल एप “सुविधा 2.0” को प्रारंभ किया है ?
(1) भारतीय चुनाव आयोग
(2) भारत का उच्चतम न्यायालय
(3) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो
(4) आयुष मंत्रालय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
113. हाल ही में हान्ले, लद्दाख में उद्घाटित की गयी एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की सबसे ऊँची चेरनकोव वेधशाला से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. इसका उद्घाटन परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अजीत कुमार मोहन्ती द्वारा किया गया ।
II. यह 5100 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है ।
III. इस दूरबीन का निर्माण भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र ने इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं अन्य उद्योग भागीदारों के सहयोग से किया है ।
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) केवल I एवं II सही हैं ।
(2) I, II एवं III सही हैं ।
(3) केवल I एवं III सही हैं ।
(4) केवल II एवं III सहीं हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
114. निम्नलिखित में से किस भारतीय ने श्री अत्सुशी मिमुरा के साथ, सितम्बर, 2024 में टोक्यो में आयोजित दूसरे भारत-जापान वित्त संवाद में सह- अध्यक्षता करी ?
(1) तुहीनकांत पाण्डे
(2) दम्मु रवि
(3) अजय सेठ
(4) विक्रम मिसरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
115. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी निम्नांकित में से कौन सा राज्य करेगा ?
(1) राजस्थान
(2) बिहार
(3) तमिलनाडु
(4) मध्यप्रदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
116. 2024 आई.एस.एस.एफ. (अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल संघ) विश्व कप निशानेबाजी में भारत ने कितने पदक जीते हैं ?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
117. 38वें नेशनल गेम्स 2025 के लिए निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प चुनिए :
कथन (A) : इसकी मेजबानी उत्तराखंड करेगा ।
कथन (B) : नेशनल गेम्स में 28 खेल प्रतियोगिताएँ एवं 4 प्रदर्शन स्पर्धाएँ सम्मिलित होंगी ।
(1) (A) व (B) दोनों कथन सही हैं ।
(2) केवल कथन (A) सही है ।
(3) केवल कथन (B) सही है ।
(4) कंथन (A) व (B) दोनों सही नहीं हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
118. नवम्बर 2024 में पुणे में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पैस शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान ने कितने स्वर्ण तथा कांस्य पदक जीते हैं ?
(1) 16 स्वर्ण एवं 11 कांस्य
(2) 11 स्वर्ण एवं 7 कांस्य
(3) 16 स्वर्ण एवं 7 कांस्य
(4) 11 स्वर्ण एवं 16 कांस्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
119. विश्व कैडेट अण्डर-8 प्रतियोगिता 2024 के विजेता ‘दिविथ रैड्डी ‘अडूला’ किस खेल से संबंधित हैं ?
(1) तैराकी
(2) शतरंज
(3) टेबिल टेनिस
(4) जिम्नास्टिक्स
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
120. निम्नलिखित में से किस पुरास्थल की पहचान पुरातत्त्वविद् टी. एच. हैण्डले ने एक बौद्ध कस्बे के रूप में की थी ?
(1) भाण्डारेज
(2) बूढ़ा पुष्क
(3) बैराठ
(4) नलियासर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide