राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC RAS (Rajasthan Administrative Services) Pre Exam 2024 की परीक्षा 02 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Pre Exam 2024 परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC RAS (Rajasthan Administrative Services) Pre Exam held on 02 February 2025. This RPSC RAS Pre Exam 2024 Paper with Official Answer Key Available Here.
Exam : | RPSC RAS (Rajasthan Administrative Services) Pre Exam 2024 |
Number of Question : | 150 |
Exam Date : | 02nd February, 2025 |
Download Official Answer Key |
RPSC RAS Prelims Exam Paper 2024
(General Knowledge & General Studies)
(Official Answer Key)
1. स्वर्णिम चतुर्भुज के चार खण्ड निम्न शहरों को जोड़ते हैं :
A. दिल्ली – मुम्बई
B. मुम्बई – चेन्नई
C. चेन्नई – कोलकाता
D. कोलकाता – दिल्ली
उपर्युक्त चार खण्डों की लम्बाई को घुटते हुए क्रम में ध्यान देते हुए निम्न दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(1) C, D, A, B
(2) C, D, B, A
(3) D, C, B, A
(4) D, C, A, B
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
A. लूनी बेसिन और शेखावाटी प्रदेश राजस्थान बांगड़ के उप- प्रदेश हैं ।
B. घग्घर का मैदान अधिकांशतः हनुमानगढ़ एवं गंगानगर जिलों में फैला है
C. नागौर उच्च भूमि में लवणीय झीलें और आन्तरिक जल प्रवाह है ।
D. अरावली श्रेणियाँ सभी प्रकार के खनिजों में समृद्ध हैं ।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
कूट :
(1) A और B
(2) A, B और C
(3) B, C और D
(4) A, B, C और D
(5) अनुत्तरितं प्रश्न
Show Answer/Hide
3. राजस्थान के निम्नलिखित जिला समूहों का दक्षिणी-पश्चिमी मानसून में औसत वर्षा के आधार पर सही आरोही क्रम कौन सा है ?
(1) जालौर, जयपुर, कोटा
(2) जैसलमेर, बाँसवाड़ा, राजसमन्द
(3) नागौर, धौलपुर, अजमेर
(4) चूरू, बारां, भीलवाड़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
4. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
परमाणु ऊर्जा प्लान्ट – राज्य
(1) कलपक्कम – तमिलनाडु
(2) काकरापार – गुजरात
(3) कैगा – तमिलनाडु
(4) नरोरा – उत्तरप्रदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
5. जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में किस मृदा की प्रधानता है ?
(1) एन्टीसोल
(2) इनसेप्टीसोल्स
(3) वर्टीसोल्स
(4) अल्फ़ीसोल्स
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
6. वर्ष 2021-22 में, देश के कुल बाजुरा उत्पादन में राजस्थान का योगदान ( प्रतिशत में) था :
(1) 46.30
(2) 87.69
(3) 38.98
(4) 34.69
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
7. मेडटेक मेडिकल डिवाइसेस पार्क अवस्थित है –
(1) गणेश्वर विस्तार, सीकर
(2) माल की तूस, उदयपुर
(3) नैनवा, बूँदी
(4) बोरानाडा, जोधपुर (अविभाजित )
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
8. राजस्थान के किस जिले में ‘खड़ीन’ जल संरक्षण की प्रचलित विधि है ?
(1) नागौर
(2) बीकानेर
(3) जैसलमेर
(4) पाली
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (जिला) | सूची -II (नदी) |
A. उदयपुर | i. साबी तथा रूपारेल |
B. बूँदी | ii. गम्भीरी तथा पार्वती |
C. भरतपुर | iii. सोम तथा जाखम |
D. अलवर | iv. कुराल |
कूट :
A, B, C, D
(1) iii, iv, i, ii
(2) iv, iii, ii, i
(3) i, iii, ii, iv
(4) iii, iv, ii, i
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
10. राजस्थान में निम्नलिखित स्थलों पर ऐस्बेस्टॉस खदानें कहाँ अवस्थित हैं ?
(1) अर्जुनपुरा और पीपरदा
(2) खुरा और मंगोल
(3) करपुरा और फतेहगढ़
(4) देपुरा और डिंगरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide