RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - I (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – I (Answer Key)

41. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों की प्रकृति क्या है ?
(1) निर्देशात्मक
(2) वाद योग्य
(3) अनुशंसात्मक तथा अवाद योग्य
(4) शासन के लिये आवश्यक

Show Answer/Hide

Answer – (*)

42. किस याचिका के द्वारा न्यायालय समादेश दे सकता है ?
(1) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(2) परमादेश
(3) प्रतिषेध
(4) उत्प्रेषण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

43. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 में ‘राज्य’ शब्द निम्न में से किस भाग पर लागू होता है ?
(1) भाग III
(2) भाग IV
(3) भाग III व भाग IV दोनों
(4) सम्पूर्ण संविधान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. संविधान के अनुच्छेद 14 का पूर्ण निलम्बन किस अनुच्छेद के अंर्तगत किया जा सकता है ?
(1) 352
(2) 354
(3) 356
(4) 359

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों का हित संरक्षित किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 30
(2) अनुच्छेद 26
(3) अनुच्छेद 29
(4) अनुच्छेद 24

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा भारत में अस्पृश्यता को समाप्त घोषित किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 19
(2) अनुच्छेद 20
(3) अनुच्छेद 14
(4) अनुच्छेद 17

Show Answer/Hide

Answer – (4)

47. भारतीय संविधान में एकल नागरिकता की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है ?
(1) फ्राँस
(2) कनाडा
(3) यू. के.
(4) यू. एस. ए.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. सूचना का अधिकार है एक :
(1) मूल अधिकार
(2) सामान्य अधिकार
(3) अर्जित अधिकार
(4) निहित अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

49. निम्न में से भिन्न युग्म को चुनिए –
(1) सांस्कृतिक एवं शैक्षिक स्वतंत्रता का अधिकार – (अनु. 29-30)
(2) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार – (अनु. 25 – 28)
(3) शोषण के विरुद्ध अधिकार – (अनु. 20 – 22)
(4) समानता एवं भेदभाव न करने का अधिकार – (अनु. 14 – 18)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

50. क्या रूढ़िगत विधि को जो कि भारत में प्रचलित है संविधान की कसौटी पर परीक्षण किया जा सकता है ?
(1) हाँ।
(2) नहीं।
(3) उसके प्रभावी होने की प्रकृति पर निर्भर है।
(4) यदि वह विधि के रूप में प्रभावी है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

51. आपातकाल घोषित होने पर सरकार किन मूल अधिकारों को वापस नहीं ले सकती ?
(1) अनुच्छेद 29 व 30 के अंतर्गत अधिकार
(2) अनुच्छेद 20 व 21 के अंतर्गत अधिकार
(3) अनुच्छेद 19 के अंतर्गत अधिकार
(4) अनुच्छेद 14 से 18 के अंतर्गत अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

52. भारतीय संविधान की प्रस्तावना हमारे देश को सम्बोधित करती है :
(1) भारत
(2) हिन्दुस्तान
(3) आर्य देश
(4) इंडिया, दैट इज भारत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

53. न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति के अंतर्गत सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय करते हैं :
(1) अपने स्वयं के निर्णयों का पुनरावलोकन
(2) न्यायपालिका की कार्यप्रणाली का पुनरावलोकन
(3) विधियों की संवैधानिक वैधता का परीक्षण
(4) समय-समय पर संविधान का पुनरावलोकन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

54. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सेवा-निवृत्त होते हैं :
(1) 61 साल पर
(2) 60 साल पर
(3) 62 साल पर
(4) 65 साल पर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

55. निम्न में से किसको ब्रिटिश संविधान से नहीं लिया गया है ?
(1) शासन की संसदीय प्रणाली
(2) एकल नागरिकता
(3) लोकसभा अध्यक्ष
(4) मूल अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(1) राष्ट्रपति
(2) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(3) मंत्री परिषद
(4) भारत के मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. “न्यायपालिका, कार्यपालिका से अलग होनी चाहिए ।” – प्रावधान दिया गया है :
(1) मूल अधिकार में
(2) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व में
(3) संविधान की अनुसूची VI में
(4) प्रस्तावना में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

58. व्यक्तिगत स्वतंत्रता की गारंटी किस याचिका द्वारा की गई है ?
(1) परमादेश
(2) अधिकार पृच्छा
(3) उत्प्रेषण
(4) बंदी प्रत्यक्षीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

59. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अपना वेतन प्राप्त होता है :
(1) पब्लिक लेखा से
(2) वित्त मंत्रालय से
(3) संचित निधि से
(4) आकस्मिक निधि से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

60. उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होने का अर्थ है :
(1) न्यायालय जो अवमानना के लिए दण्ड दे सकता है।
(2) न्यायालय जो आदेश दे सकता है तथा याचिका जारी कर सकता है।
(3) न्यायालय जो कि सभी अभिलेख संरक्षित रखता है साथ ही अवमानना के लिए दण्ड दे सकता है।
(4) न्यायालय जो कि सभी अधीनस्थ न्यायालयों के अभिलेख संधारित करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!