21. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित विधि सभी न्यायालयों पर लागू होती हैं ?
(1) 142 में
(2) 141 में
(3) 143 में
(4) 145 में
Show Answer/Hide
22. निम्न में से किस क्षेत्राधिकार का भारतीय उच्च न्यायालय उपयोग नहीं कर सकते ?
(1) पुनरीक्षण
(2) अपीलीय
(3) मूल
(4) सलाहकारी
Show Answer/Hide
23. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने निम्न में से किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा बताया ?
(1) अनुच्छेद 21
(2) अनुच्छेद 14
(3) अनुच्छेद 32
(4) अनुच्छेद 19
Show Answer/Hide
24. भारतीय संविधान के भाग 3 में, निम्नांकित अनुच्छेदों का समावेश किया गया है :
(1) 36 से 51
(2) 52 से 62
(3) 12 से 35
(4) 14 से 29
Show Answer/Hide
25. भारतीय संविधान के निर्माताओं के द्वारा संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन’ की अवधारणा को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका
(3) कनाडा
(4) आयरलैंड
Show Answer/Hide
26. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से कौन सा एक राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व के रूप में समाहित नहीं है ?
(1) ग्राम पंचायतों का संगठन
(2) भारत के नागरिकों हेतु एक समान सिविल संहिता
(3) कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण
(4) शिक्षण संस्थानों की स्थापना और प्रशासन का अल्पसंख्यकों का अधिकार
Show Answer/Hide
27. निम्न में से कौन राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों का उद्देश्य नहीं है ?
(1) कल्याणकारी राज्य की स्थापना ।
(2) निम्नतर स्तर पर प्रजातंत्र सुनिश्चित करना ।
(3) धर्म आधारित राज्य की स्थापना करना ।
(4) कर्मकारों को निर्वाह मजदूरी सुनिश्चित करना ।
Show Answer/Hide
28. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘राज्यों का संघ’ शब्द किस देश के संविधान से लिये गये हैं ?
(1) स्विट्जरलैंड
(2) कनाडा
(3) फ्राँस
(4) यूनाइटेड स्टेट्स
Show Answer/Hide
29. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(3) सरदार वल्लभभाई पटेल
(4) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Show Answer/Hide
30. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में ‘विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया’ शब्द निम्न में से किस देश के संविधान से लिये गये हैं ?
(1) जापान
(2) यू. के.
(3) यू. एस. ए.
(4) फ्राँस
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन भारतीय संविधान से संबंधित नहीं है ?
(1) प्रजातांत्रिक
(2) संघीय
(3) धर्म-निरपेक्ष, समाजवादी
(4) अध्यक्षीय प्रणाली
Show Answer/Hide
32. संविधान प्रारूप समिति में शामिल सदस्यों की संख्या थीं : –
(1) 7
(2) 8
(3) 10
(4) 5
Show Answer/Hide
33. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में ‘विधि के समक्ष समानता एवं विधि का समान संरक्षण’ शब्द किस देश के संविधान से लिये गये हैं ?
(1) आयरलैंड
(2) यू. एस. ए.
(3) कनाडा
(4) ब्रिटेन
Show Answer/Hide
34. स्वास्थ्य का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का सहवचन है ?
(1) अनुच्छेद 32
(2) अनुच्छेद 21
(3) अनुच्छेद 14
(4) अनुच्छेद 22
Show Answer/Hide
35. अनुच्छेद 19 के अंर्तगत वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है :
(1) निहित अधिकार
(2) प्रतिबंधित अधिकार
(3) पूर्ण अधिकार
(4) उत्तराधिकार
Show Answer/Hide
36. निजता का अधिकार निम्नांकित अनुच्छेद के अधिकार की अभिव्यक्ति है
(1) अनुच्छेद 14
(2) अनुच्छेद 19
(3) अनुच्छेद 22
(4) अनुच्छेद 21
Show Answer/Hide
37. अनुच्छेद 19 के अंर्तगत कितनी मूलभूत स्वतंत्रताएँ समाहित हैं ?
(1) चार
(2) छः
(3) पाँच
(4) आठ
Show Answer/Hide
38. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को ‘प्रजातांत्रिक’ घोषित किया गया है, क्योंकि
(1) राज्य प्रमुख जनतांत्रिक ढंग से निर्वाचित होता है।
(2) संप्रभुता राज्य में निहित होती है।
(3) संसद दो सदनों द्वारा बना हुआ है।
(4) राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रकार से होता है।
Show Answer/Hide
39. सम्पत्ति अर्जन करने व रखने का अधिकार है :
(1) मूल अधिकार
(2) निहित अधिकार
(3) सामान्य अधिकार
(4) अर्जित अधिकार
Show Answer/Hide
40. भारतीय संविधान कितने प्रकार के मूल अधिकार प्रदान करता है ?
(1) 8
(2) 6
(3) 7
(4) 9
Show Answer/Hide