RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

81. कपास की कृष्णा शाख बीमारी किसके कारण होती है ?
(1) जैन्थोमोनास केम्पेस्ट्रीस पी.वी. मालवेसियेरम
(2) क्लेविबेक्टर मिचिगेनेंस
(3) जैन्थोमोनास केम्पेसट्रीस पी.वी. साईमोपसिडिस
(4) स्यूडोमोनास सीरीज

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. परिवार एक
(1) अनैच्छिक समूह है।
(2) ऐच्छिक समूह है।
(3) अस्थायी समूह है।
(4) अनौपचारिक समूह है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

83. निम्न में से कौन सी फसल स्वनिषेच्यता दर्शाती है ?
(1) चावल
(2) धनियाँ
(3) तारामीरा
(4) जीरा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

84. पराग संवर्धन का उपयोग क्या प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है ?
(1) बहुगुणित पादप
(2) अगुणित पादप
(3) संकर पादप
(4) द्विगुणित पादप

Show Answer/Hide

Answer – (2)

85. अर्थशास्त्र का “प्रकृति के बार में जानकारी प्राप्त करना एवं राष्ट्र की सम्पदा पर प्रभाव के बारे में सम्बन्ध है” ऐसा कथन निम्न में से किसके द्वारा दिया गया था ?
(1) जे.एन. कीन्स
(2) ए. मार्शल
(3) एडम स्मिथ
(4) एल. रोबिंस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. पुस्तक “आर्थिक विज्ञान का स्वभाव एवं उसका महत्त्व” निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(1) एल. रोबिंस
(2) ए. मार्शल
(3) जी.जे. स्टीगलर
(4) वाटसन डोनाल्ड स्टीवेन्सन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

87. सूक्ष्म-अर्थशास्त्र को निम्न में से और क्या कहते
(1) रोजगार का सिद्धान्त
(2) आय का सिद्धान्त
(3) कीमत का सिद्धान्त
(4) समविश्लेषण का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. विलायक की गतिशीलता के आधार पर प्रोटीन को अलग करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी तकनीकों का उपयोग किया जाता है ?
(1) आकार अपवर्जन वर्णलेखन
(2) एफिनिटी क्रोमैटोग्राफी
(3) एच.पी.एल.सी.
(4) कॉलम क्रोमैटोग्राफी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

89. निम्नलिखित में से कौन सा समूह प्रोटीन की या चतुर्थक संरचना को इंगित करता है ?
(1) α – हेलिकल
(2) β – शीट
(3) रेण्डम कॉइल
(4) गोलाकार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

90. संयोजन क्षमता शब्द को किसने प्रस्तावित किया था ?
(1) पोलिन होगवेब
(2) वी.सी. वेसिंजर
(3) केम्पथ्रोन व
(4) स्प्रेन्ज एवं टेटम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

91. राजस्थान के जैसलमेर, गंगानगर व बीकानेर जिलों में पाई जाने वाली गाय की एक प्रमुख नस्ल कौन सी है ?
(1) गिर
(2) नागौरी
(3) राठी
(4) थारपारकर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. निम्न में से कौन सी फसल पेड़ी-फसल के रूप में उपयुक्त है ?
(1) प्याज
(2) बैंगन
(3) टमाटर
(4) लौकी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. निम्न में से एक बीजपत्री खरपतवार की पहचान करो:
(1) मोथा
(2) बथुआ
(3) सत्यानाशी
(4) जंगली चौलाई।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. खजूर के प्रवर्द्धन के तरीके
(1) ऑफ शूट
(2) उत्तक संवर्द्धन
(3) सकर्स
(4) (1) एवं (2) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है
(1) जैसलमेर
(2) बीकानेर
(3) तबीजी (अजमेर)
(4) अविकानगर (टोंक)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

96. कांगनी (सटेरिया इटालिका) मिलेट का दूसरा नाम क्या है ?
(1) फिंगर मिलेट
(2) कोडो मिलेट
(3) फोक्सटेल मिलेट
(4) रोसो मिलेट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. प्रथम फसल जिसके जिनोम का अनुक्रमण किया गया
(1) मक्का
(2) गेहूँ
(3) चावल
(4) जौ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98. कौन सा सर्वांगी फफूंदनाशन नहीं है ?
(1) मेन्कोजेब
(2) ऑक्सीकार्बोक्सिन
(3) काबैंडेजिम
(4) मेटालेक्सिल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

99. राजस्थान का बीकानेर जिला कौन से कृषि जलवायु जोन में आता है ?
(1) I A
(2) I B
(3) I C
(4) II A

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. जैव उर्वरक हैं
(1) कार्बनिक खाद
(2) खनिज उर्वरक
(3) सूक्ष्मजीव संवर्द्धन
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!