RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

41. पेक्टिन नापा जाता है
(1) जेल मीटर से
(2) थर्मोमीटर से
(3) रिफ्रेक्टोमीटर से
(4) सोलोमीटर से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. ‘हेप्पी एण्ड’ तथा ‘फ्रेण्डशिप’ उन्नत किस्में हैं
(1) गुलाब की
(2) ग्लेडियोलस की
(3) कार्नेशन की
(4) गैंदा की

Show Answer/Hide

Answer – (2)

43. निम्न में से कौन सा खरपतवार सेजेज समूह में आता है ?
(1) डीग्रा आर्वेनसिस
(2) साइनोडोन डीक्टाईलोन
(3) चीनोपोडियम एल्बम
(4) साईप्रस रोटेन्डस

Show Answer/Hide

Answer – (4)

44. मृदा रेत, सिल्ट व क्ले की आपेक्षित प्रतिशत मात्रा को कहते है
(1) मृदा का प्रकार
(2) मृदा की बनावट
(3) मृदा संरचना
(4) आयतन घनत्व

Show Answer/Hide

Answer – (2)

45. मूंगफली में अन्तराःशस्य क्रियाओं से बचना चाहिए
(1) पुष्पन अवस्था में
(2) अंकुरण अवस्था में
(3) पेगिंग अवस्था में
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. बलुआ पत्थर एवं चूना पत्थर होते हैं
(1) तलछट चट्टान
(2) रूपांतरित चट्टान
(3) प्राथमिक चट्टान
(4) आग्नेय चट्टान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

47. निम्न में से गाय की कौन सी दोहरी उद्देशीय नस्ल है?
(1) साहीवाल
(2) गिर
(3) मेवाती
(4) थारपारकर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. निम्न में से कौन सी सान्द्र कार्बनिक खाद है ?
(1) कम्पोस्ट
(2) सीवेज एवं सल्ज
(3) वर्मीकम्पोस्ट
(4) नीम केक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

49. योजना आयोग के अनुसार भारत में व्यापक कृषि जलवायु क्षेत्र हैं :
(1) 15
(2) 35
(3) 120
(4) 40

Show Answer/Hide

Answer – (1)

50. सोडिक मृदा के संशोधन हेतु कौन से उपचार की आवश्यकता है ?
(1) जिंक सल्फेट
(2) HCO3
(3) जिप्सम
(4) कार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

51. रीपर का उपयोग होता है
(1) फसल कटाई में
(2) कटाई एवं सफाई में
(3) कटाई एवं गुहाई में
(4) उपरोक्त सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

52. ‘लाल बाग’ बगीचा स्थापित है
(1) दिल्ली में
(2) कोलकता में
(3) बैंगलौर में
(4) पूना में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. प्राकृतिक ऑक्जिन का अग्रगामी है :
(1) ग्लाईसीन
(2) मिथियोनीन
(3) आई. पी. पी.
(4) ट्रिप्टोफेन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

54. आलू में लेट ब्लाईट होती है
(1) फाइटोप्थोरा से
(2) पीथियम से
(3) स्पोंजोस्पोरा से
(4) परनोस्पोरा से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. गैर-निषेचित अण्डे या न्यूसेलर कोशिकाओं से उत्पादित बीज को जाना जाता है
(1) एपोस्पोरी
(2) एपोगी
(3) एपोगेमी
(4) एपोमिक्सिस

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. आत्मा का पूरा नाम है
(1) कृषि तकनीकी प्रबंधन संघ
(2) कृषि तकनीकी प्रबंधन एजेंसी
(3) कृषि तकनीकी मिशन एजेंसी
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

57. दो कारकों के महत्व की जाँच के लिए कौन सा टेस्ट किया जाता है ?
(1) टी-टेस्ट
(2) जेड-टेस्ट
(3) एक्स स्क्वायर-टेस्ट
(4) एफ-टेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. रॉयल जेली उत्पाद है
(1) लाख कीट का
(3) मधुमक्खी का
(2) रेशम कीट का
(4) उपरोक्त सभी का

Show Answer/Hide

Answer – (3)

59. मूल ग्रंथि निमेटोड है
(1) मेलोइडोगाइनी
(2) हिट्रोडेरा
(3) टाइलेन्कस
(4) पार्टीलेन्कस

Show Answer/Hide

Answer – (1)

60. मिट्टी के उपयोग के बिना पौधों को लगाने की विधि को कहते है
(1) हाइड्रोसीडलिंग
(2) इन-विट्रो कल्चर
(3) हाइड्रोपोनिक्स
(4) हाइपरट्रोफी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!