81. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा क्षेत्र मानसून के अरब सागर शाखा से अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
(1) मध्य अरावली
(2) दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
(3) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(4) पूर्वी क्षेत्र
Show Answer/Hide
82. कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा पहाड़ियों के बीच कौन सा पठार स्थित है?
(1) विन्ध्यन पठार
(2) भोराट पठार
(3) पोटवार का पठार
(4) मालवा का पठार
Show Answer/Hide
83. डेगाना, बिलाड़ा, पाली तथा जालौर भाग हैं
(1) लूनी बेसिन के
(2) साबरमती बेसिन के
(3) माही बेसिन के
(4) चम्बल बेसिन के
Show Answer/Hide
84. निम्न में से कौन सी नदी सांभर झील में गिरती है?
(1) बांडी
(2) मानसी
(3) मेंढा
(4) कान्तली
Show Answer/Hide
85. निम्न में से किस स्थान से चम्बल नदी राजस्थान राज्य में प्रवेश करती है।
(1) कुम्भलगढ़
(2) चौरासीगढ़
(3) भैसरोड़गढ़
(4) चित्तौड़गढ़
Show Answer/Hide
86. राजस्थान के किस जिले में लाल मिट्टी मिलती है?
(1) सिरोही
(2) कोटा
(3) जोधपुर
(4) बांसवाड़ा
Show Answer/Hide
87. निम्न में से कौन सा वृक्ष राजस्थान का राज्य वृक्ष है?
(1) कीकर
(2) शीशम
(3) खेजड़ी
(4) नीम
Show Answer/Hide
88. दिये गये खनिजों एवं उनके खनन क्षेत्रों में से त्रुटिपूर्ण (गलत) युग्म की पहचान कीजिए :
. खनिज – खनन क्षेत्र
(1) जस्ता एवं सीसा – जावर
(2) टंगस्टन – झामर – कोटड़ा
(3) लोहा-अयस्क – नाथरा-की-पाल
(4) ताँबा – खेतड़ी-सिंघाना
Show Answer/Hide
89. राजस्थान के निम्न में से किस जिले में द्वितीय वायु ऊर्जा प्लान्ट स्थापित किया गया ?
(1) जालौर
(2) प्रतापगढ़
(3) जैसलमेर
(4) बाड़मेर
Show Answer/Hide
90. निम्नांकित युग्मों में से कौन सा सही रूप से सुमेलित नहीं है ?
(1) सिद्धमुख – पंजाब, राजस्थान, परियोजना राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश
(2) माही-बजाज – राजस्थान, गुजरात सागर परियोजना
(3) गंग नहर – गंगानगर, बीकानेर
(4) ब्यास परियोजना – राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
Show Answer/Hide
91. राजस्थान का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व (2011 की जनगणना के अनुसार) क्या था ?
(1) 200
(2) 199
(3) 211
(4) 205
Show Answer/Hide
92. “नीली क्रान्ति” निम्न में से किससे सम्बन्ध रखती है?
(1) मत्स्य उत्पादन
(2) मुर्गी-अण्डा पालन
(3) सरसों उत्पादन
(4) बागवानी उत्पादन
Show Answer/Hide
93. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है।
(1) ऊँट – गोमत, बीकानेरी
(2) गाय – हरियानवी, मुर्रा
(3) भेड़ – बागड़ी, मारवाड़ी
(4) बकरी – जमनापुरी, ज़ारवाली
Show Answer/Hide
94. कॉम्बेटिंग डेज़र्टिफिकेशन परियोजना (मरुस्थलीकरण संघर्ष परियोजना (C.D.P.)) को किस वर्ष में चालू किया गया ?
(1) 1998
(2) 1999
(3) 2001
(4) 2000
Show Answer/Hide
95. नीचे दिये गये युग्मों में से कौन सा युग्म सही है ?
(1) पत्थर के खिलौने – गलियाकोट
(2) चन्दन प्रिटिंग – प्रतापगढ़
(3) सोने का काम हरी – नाथद्वारा मीनाकारी के साथ
(4) लकड़ी के घोड़ों के – कोटा खिलौने
Show Answer/Hide
96. निम्न में से कौन सा एक उपाय मृदा संरक्षण का नहीं है?
(1) अत्यधिक जलापूर्ति
(2) ऐनिकट का निर्माण
(3) वृक्षारोपण
(4) फसलों की हेराफेरी
Show Answer/Hide
97. निम्न में से कौन सी योजना “विशेष क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम” में सम्मिलित नहीं है ?
(1) मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(2) सामाजिक वानिकी योजना
(3) मरु क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(4) अरावली विकास कार्यक्रम
Show Answer/Hide
98. डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम निम्न में से किस जिले समूह से सम्बन्धित है ?
(1) चुरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर
(2) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़
(3) जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर
(4) कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर
Show Answer/Hide
99. सन् – 2020 में भीलवाड़ा मॉडल किस प्रकार के नियंत्रण/प्रबन्धन के लिए विख्यात है ?
(1) कोरोना नियंत्रण
(2) बाढ़ नियंत्रण
(3) सिंचाई प्रबन्धन
(4) मृदा संरक्षण
Show Answer/Hide
100. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस राज्यपाल/राज्यपालों ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व ही राज्यपाल पद से त्यागपत्र दे। दिया ?
(i) दरबारा सिंह
(ii) मदनलाल खुराना
(iii) प्रतिभा पाटिल
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (iii)
(2) केवल (ii)
(3) केवल (i) और (ii)
(4) केवल (ii) और (iii)
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Bahut hi sarahniy….