61. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में लिंगानुपात था :
(1) 933
(2) 890
(3) 928
(4) 914
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से राजस्थान में सिंचाई का प्रमुख स्रोत कौन सा है?
(1) नहरें
(2) टैंक
(3) कुएं
(4) ट्यूबवैल
Show Answer/Hide
63. मेजा बाँध निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(1) उदयपुर
(2) भीलवाड़ा
(3) जोधपुर
(4) पाली
Show Answer/Hide
64. पशुगणना-2019 के अनुसार राजस्थान में देश के कुल पशुधन का_____भाग था।
(1) 10.60%
(2) 14.00%
(3) 7.23%
(4) 12.47%
Show Answer/Hide
65. राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में प्रचलित कीमतों पर वर्ष 2019-20 में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र का योगदान था
(1) 28.36%
(2) 29.28%
(3) 25.56%
(4) 32.53%
Show Answer/Hide
66. वर्ष 2017-18 में राजस्थान का वानिकी के अन्तर्गत क्षेत्रफल, राज्य के कुल प्रतिवेदित क्षेत्रफल का प्रतिशत था।
(1) 8.04
(2) 5.78
(3) 4.88
(4) 6.95
Show Answer/Hide
67. राजस्थान में गेहूँ एवं दलहन पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन प्रारम्भ किया गया था
(1) वर्ष 2009-10 में
(2) वर्ष 2015-16 में
(3) वर्ष 2006-07 में
(4) वर्ष 2007-08 में
Show Answer/Hide
68. राजस्थान में वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया गया
(1) 3101 किलोमीटर बी.टी.
(2) 2993 किलोमीटर बी.टी.
(3) 2581 किलोमीटर बी.टी.
(4) 2892 किलोमीटर बी.टी.
Show Answer/Hide
69. ‘स्मार्ट विलेज’ योजना प्रारम्भ की गई थी
(1) वर्ष 2018-19 में
(2) वर्ष 2015-16 में
(3) वर्ष 2017-18 में
(4) वर्ष 2016-17 में
Show Answer/Hide
70. रबी के मौसम में राजस्थान की प्रमुख खाद्यान्न फसल निम्न में से कौन सी है ?
(1) मक्का
(2) ज्वार
(3) गेहूँ
(4) बाजरा
Show Answer/Hide
71. राजस्थान में नए और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार सौर ऊर्जा से बिजली की क्षमता है
(1) 142 Gw
(2) 153 Gw
(3) 182 Gw
(4) 190 GW
Show Answer/Hide
72. समग्र शिक्षा अभियान के लक्ष्य हैं –
(1) शिक्षा में गुणवत्ता प्रावधान
(2) ये सभी
(3) स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अंतराल को पाटना
(4) शिक्षा में व्यावसायिकता को बढ़ावा देना
Show Answer/Hide
73. मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की शुरुआत हुई
(1) 2 अक्टूबर, 2013
(2) 2 अक्टूबर, 2014
(3) 2 अक्टूबर, 2011
(4) 2 अक्टूबर, 2012
Show Answer/Hide
74. राजस्थान में आशा को आशा सहयोगिनी कहा जाता है क्योंकि वह इसके बीच में संयुक्त कार्य करती है
(1) परिवहन विभाग और पर्यटन विभाग
(2) मनोरंजन विभाग और योगा विभाग
(3) चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और महिला और बाल विकास विभाग
(4) चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग
Show Answer/Hide
75. बाड़मेर ब्लॉक मुद्रित कपड़े का एक और नाम क्या है?
(1) छीट
(2) शेवरॉन
(3) टोकरी बुनाई
(4) अजरक
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित योजना कौन सी है, जो महिला सशक्तिकरण से संबद्ध नहीं है?
(1) चिराली योजना
(2) पालनहार योजना
(3) मिशन ग्राम्य शक्ति
(4) धनलक्ष्मी महिला समृद्धि केंद्र
Show Answer/Hide
77. राजस्थान में से निम्नलिखित कौन से चार शहरों को स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया था ?
(1) अलवर, बूंदी, बीकानेर और धौलपुर
(2) टोंक, सिरोही, नागौर और पाली
(3) जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर
(4) बाड़मेर, भीलवाड़ा, सीकर और झुंझुनूं
Show Answer/Hide
78. “सांझा अभियान बाल विवाह मुक्त राजस्थान” के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है ? (1) राज्य की रणनीति और कार्ययोजना अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता से लागू की गई।
(2) बाल विवाह के खिलाफ प्रचार अभियान रथ के माध्यम से दौसा, जयपुर की ग्राम पंचायतों में किया गया है।
(3) इसका लक्ष्य बाल विवाह के मुद्दों पर जनता में जागरूकता उत्पन्न करने का है।
(4) बाल विवाह के खिलाफ संदेशों के नुक्कड़ नाटक, अभियान गीत के माध्यम से अवगत कराता है।
Show Answer/Hide
79. इंदिरा रसोई का शुभारम्भ किया गया
(1) 20 मार्च, 2020
(2) 20 जनवरी, 2020
(3) 20 अगस्त, 2020
(4) 20 जुलाई, 2020
Show Answer/Hide
80. राजस्थान के निम्न जिलों को पूर्व से पश्चिम दिशा अनुसार सुव्यवस्थित कीजिये । नीचे दिये हुए कोड का प्रयोग करें:
अ. करौली
ब. अजमेर
स. जोधपुर
द. सवाई माधोपुर
(1) स, अ, ब, द
(2) अ, ब, स, द
(3) ब, अ, द, स
(4) अ, द, ब, स
Show Answer/Hide
Bahut hi sarahniy….