21. राजस्थान में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में निम्नांकित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है?
(1) 1952 में राजस्थान विधान सभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।
(2) राजस्थान राज्य विधान सभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्रों की वर्तमान संख्या का निर्धारण 2001 की जनगणना के आधार पर हुआ है।
(3) 2026 तक राजस्थान राज्य विधान सभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्र 200 ही रहेंगे।
(4) राजस्थान राज्य विधान सभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्र 200 हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
22. निम्नांकित मुख्यमंत्रियों में से किस मुख्यमंत्री ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन के कारण सबसे ज्यादा बार अपने मंत्रीपरिषद की बर्खास्तगी देखी है?
(1) अशोक गहलोत
(2) हरिदेव जोशी
(3) भैरोंसिंह शेखावत
(4) मोहनलाल सुखाड़िया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
23. निम्नांकित में से किसने 29 अगस्त, 1949 को राजस्थान उच्च न्यायालय के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी?
(1) श्री जय नारायण व्यास
(2) राजप्रमुख महाराजा सवाई मान सिंह
(3) माननीय न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत
(4) माननीय न्यायमूर्ति कमल कांत वर्मा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
24. राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम और नवीनतम मुख्य न्यायाधीश कौन हैं जिन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर आसीन किया गया है?
(1) न्यायाधीश के. एन. वाँचू और न्यायाधीश अगस्टाइन जॉर्ज मसीह
(2) न्यायाधीश पी. एन. सिंघल और न्यायाधीश पंकज मित्थल
(3) न्यायाधीश जे. एस. वर्मा और न्यायाधीश पंकज मित्थल
(4) न्यायाधीश पी. एन. सिंघल और न्यायाधीश नवीन सिन्हा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
25. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नहीं रही हैं?
(1) लाड कुमारी जैन
(2) सुमन शर्मा
(3) नगेंद्र बाला
(4) पवन सुराणा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
26. राज्य वित्त आयोग, राजस्थान के अध्यक्ष एवम् उनके आवंटित कार्यकाल के संबंध में निम्नांकित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(अध्यक्ष, राज्य वित्त आयोग) (आवंटित कालावधि)
(1) प्रद्युम्न सिंह 2020-2021 से 2024-2025
(2) ज्योति किरण 2010-2011 से 2014-2015
(3) माणिक चंद सुराणा 2005-2006 से 2009-2010
(4) हीरालाल देवपुरा 2000-2001 से 2004-2005
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
27. 2023 तक राजस्थान विधान सभा, अपना पूर्ण कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही आदिनांक कितनी बार भंग की गई है?
(1) चार बार
(2) तीन बार
(3) दो बार
(4) एक बार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
28. राज्य चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर-दिसम्बर 2020 में राजस्थान के कितने जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के 11वें आम चुनावों को आयोजित किया गया था?
(1) 21 जिले
(2) 20 जिले
(3) 19 जिले
(4) 18 जिले
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
29. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अधिनियम किस दिनांक उपरांत लागू हुए?
(1) 19 जून, 2001 से
(2) 19 अगस्त, 2001 से
(3) 19 जनवरी, 2001 से
(4) 19 मार्च, 2000 से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
30. निम्नांकित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है?
(1) बीकानेर राज्य का 1928 से भी पहले का स्वयं का ग्राम पंचायत अधिनियम था ।
(2) राजस्थान पंचायत समिति तथा जिला परिषद अधिनियम, 1959 के अंतर्गत पहले चुनाव सितम्बर-अक्टूबर, 1959 में आयोजित हुए।
(3) पंचायतीराज व्यवस्था का देश में उद्घाटन सर्वप्रथम तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को नागौर, राजस्थान में किया गया।
(4) 1952 में राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम लागू हुआ और पूरे राज्य में ग्राम पंचायतें स्थापित की गईं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
31. राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेट्री ऑथोरिटी (राज. रेरा) का गठन किस वर्ष में किया गया?
(1) 2016
(2) 2017
(3) 2018
(4) 2019
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
32. निम्नांकित में से किसका कार्यकाल राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सबसे लंबा रहा है?
(1) जे. एम. खान
(2) सी. आर. चौधरी
(3) एल. एल. जोशी एल.एल.
(4) डी. एस. तिवारी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
33. राजस्थान के निम्नांकित मुख्य सचिवों में से किस एक ने अशोक गहलोत के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में कभी भी मुख्य सचिव के रूप में कार्य नहीं किया?
(1) निहाल चंद गोयल
(2) सी. एस. राजन
(3) आर. के. नैयर
(4) अरुण कुमार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
34. जन सूचना पोर्टल के संबंध में त्रुटिपूर्ण कथन को पहचानिए:
(1) यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित सूचना प्रदान करता है।
(2) ई-मित्र पर इसके माध्यम से सूचना प्राप्त करने का कोई शुल्क वसूला नहीं जाता है।
(3) इससे सूचना पाने के लिए एसएसओ आईडी आवश्यक है।
(4) यह आरटीआई अधिनियम, 2005 की धारा 4(2) के अंतर्गत माँगी गई सूचना प्रदान करने का एक प्रयास है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
35. सामाजिक अंकेक्षण, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता सोसाइटी, राजस्थान का गठन कब किया गया?
(1) 2020
(2) 2019
(3) 2018
(4) 2011
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
36. राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999 की कौनसी धारा में आयोग के कार्य उल्लेखित हैं?
(1) धारा 13 में
(2) धारा 12 में
(3) धारा 11 में
(4) धारा 10 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
37. कृषि गणना 2015-16 के अनुसार, राजस्थान में परिचालित भूमि जोतों का औसत आकार था?
(1) 2.28 हेक्टेयर
(2) 2.73 हेक्टेयर
(3) 3.87 हेक्टेयर
(4) 4.5 हेक्टेयर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
38. राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र कितने जिलों में फैला हुआ है?
(1) 14 जिलों में
(2) 10 जिलों में
(3) 8 जिलों में
(4) 6 जिलों में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
39. निम्नांकित वाक्यों पर विचार कीजिए:
I. राजस्थान लोक सेवा के प्रदान की गारण्टी अधिनियम, 2011 उपबंधित करता है कि प्रथम अपील अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध, निर्णय के तीस दिनों के भीतर द्वितीय अपील अधिकारी के पास दूसरी अपील की जा सकती है।
II. राजस्थान लोक सेवा के प्रदान की गारण्टी अधिनियम, 2011 उपबंधित करता है कि द्वितीय अपील अधिकारी तीस दिन के बाद भी अपील ले सकता है यदि वह संतुष्ट हो जाता है कि आवेदक के समय पर अपील नहीं कर पाने के पर्याप्त कारण हैं।
सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) I सही नहीं है, किन्तु II सही है।
(2) I सही है, किन्तु II सही नहीं है।
(3) I तथा II दोनों सही नहीं हैं।
(4) I तथा II दोनों सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
40. वर्ष 2022-23 के अग्रिम अनुमानों के आधार पर, राजस्थान में स्थिर कीमतों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन में कृषि क्षेत्र का योगदान रहने की सम्भावना है?
(1) 25.5 प्रतिशत
(2) 28.5 प्रतिशत
(3) 30.0 प्रतिशत
(4) 32.0 प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide