RPSC Assistant Pro. Exam Paper III – 07 Jan 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor Exam Paper III – 07 January 2024 (Answer Key)

RPSC Assistant Professor Exam Paper III – 07 January 2024 (Answer Key)

41. राजस्थान में 2011-12 से 2022-23 की अवधि के दौरान कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र की स्थिर मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर कितनी रही?
(1) 4.5 प्रतिशत
(2) 5.24 प्रतिशत
(3) 5.92 प्रतिशत
(4) 6.54 प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. राजस्थान में निम्न में से कौनसी रबी मौसम की तिलहन फसलें हैं?
(1) सरसों, तारामीरा एवं अलसी
(2) तिल, सोयाबीन, अरण्डी व मूँगफली
(3) सोयाबीन, सरसों एवं अरण्डी
(4) सरसों, मूँगफली, तिल एवं अलसी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. राज्य के आर्थिक-वित्तीय परिदृश्य में सुधार के लिये थिंक टैंक के रूप में कार्य करने हेतु राजस्थान में निम्न में से कौनसी परिषद / समिति का गठन किया गया है?
(1) मुख्यमन्त्री की आर्थिक आयोजना समिति
(2) मुख्यमन्त्री उच्च शक्ति आर्थिक सुधार समिति
(3) मुख्यमन्त्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद
(4) राजस्थान आर्थिक विकास समिति
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. राजस्थान में अटल भूजल योजना का उद्देश्य क्या नहर परियोजना में?
(1) राजस्थान में इन्दिरा गाँधी जलभराव और लवणता की समस्या का समाधान करना।
(2) राजस्थान में सिंचाई के लिये जल की उपलब्धता में वृद्धि करना ।
(3) राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेय जल उपलब्ध करवाना।
(4) भूजल के बेहतर प्रबन्धन के साथ साथ इसके घटते स्तर को रोकना।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. निम्न में से किस वर्ष में राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति शुरू की गई?
(1) 2022
(2) 2021
(3) 2020
(4) 2019
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. राजस्थान के शहरी गरीब और कमजोर तबके के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें निम्न में से किसके द्वारा प्रदान की जा रही है?
(1) स्वास्थ्य मित्र

(2) मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
(3) आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
(4) जनता क्लिनिक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

47. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोज़गार योजना के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(1) इस बोजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 498 व्यक्ति लाभान्वित हुए ।
(2) इस योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में ( माह दिसम्बर, 2022 तक) ₹250.14 लाख व्यय हुए।
(3) ऋण उन विशेष योग्यजनों को दिया जाता है, जिनकी स्वयं एवं परिवार की सभी स्रोतों से बार्षिक आय ₹5 लाख से कम है।
(4) इस योजना में विशेष योग्यजन को ₹ 5 लाख तक का ऋण दिया जाता है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. ‘स्टार्स’ एक विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजना है जिसे राजस्थान में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य है-
(1) इन्जीनियरिंग कॉलेजों की गुणवत्ता और प्रशासन में सुधार करना ।
(2) स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासन में सुधार करना।
(3) राज्य में सूचना तकनीक क्षेत्र को मजबूत बनाना ।
(4) नये उद्यमियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

49. राजस्थान की मिड-डे मील योजना के बारे में निम्न में से कौनसा सही है?
(1) इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन 100 ग्राम गेहूँ चावल दिया जा रहा है।
(2) इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन में न्यूनतम 550 कैलोरी और 15 ग्राम प्रोटीन होता है।
(3) इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन में न्यूनतम 600 कैलोरी और 18 ग्राम प्रोटीन होता है।
(4) इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन में न्यूनतम 450 कैलोरी और 12 ग्राम प्रोटीन होता है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

50. स्टैण्ड अप इंडिया योजना में परिकल्पना की गई है कि-
(1) राजस्थान में नये उद्यमियों को तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण प्रदान किया जाये।
(2) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा महिला उद्यमियों में उद्यमशीलता को प्रोत्साहित किया जाये।
(3) उद्यमियों को दीर्घकाल के लिये रियायती वित्त पोषण किया जाये ।
(4) स्टार्ट-अप के लिये ब्याज मुक्त ऋण दिये जाये।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के बारे में निम्न में से कौनसा /से कथन सही है/हैं?
(a) इस योजना के तहत प्रति वर्ष 200 मेधावी छात्रों को विश्व के शीर्ष 250 विश्वविद्यालयों / संस्थानों में पढ़ने के लिये प्रायोजित किया जाता है।
(b) संपूर्ण शिक्षा शुल्क और अन्य खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
नीचे दिये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये:
(1) ना तो (a) और ना ही (b) सही है।

(2) (a) और (b) दोनों सत्य हैं।
(3) केवल (b) सत्य है।
(4) केवल (a) सत्य है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. राजस्थान में कुल चार जिलों को शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के लिये चयनित किया गया है। ये जिले हैं –
(1) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सिरोही
(2) जयपुर, अजमेर, सीकर, कोटा
(3) जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर
(4) अजमेर, धौलपुर, जैसलमेर और सिरोही
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

53. दिल्ली – वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की लम्बाई राजस्थान में कितनी है?
(1) 342 किलोमीटर
(2) 374 किलोमीटर
(3) 408 किलोमीटर
(4) 456 किलोमीटर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत राजस्थान में निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग और वंचित वर्ग के बालकों / बालिकाओं के लिये कितनी सीटें आरक्षित की गई हैं?
(1) 25 प्रतिशत
(2) 20 प्रतिशत
(3) 15 प्रतिशत
(4) 10 प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. राजस्थान में मुख्यमन्त्री वृद्धावस्था सम्मान पेन्शन योजना के अन्तर्गत 55 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलायें और 58 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुष पेन्शन प्राप्त करते हैं-
(1) ₹1,500 प्रति माह
(2) ₹1,250 प्रति माह
(3) 75 वर्ष की आयु तक ₹ 1,000 प्रति माह
(4) 75 वर्ष की आयु तक ₹ 750 प्रति माह
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

56. राजस्थान में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की शुरुआत के उद्देश्य के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) निर्यात क्षमता वाले उत्पादों और सेवाओं की पहचानकर उन्हें बढ़ावा देना।
(b) राजस्थान के हर जिले को एक संभावित निर्यात केन्द्र के रूप में परिवर्तित करना।
नीचे दिये गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चुनाव कीजिये:

(1) ना तो (a) और ना ही (b) सत्य है।
(2) (a) और (b) दोनों सत्य हैं।
(3) केवल (b) सत्य है ।
(4) केवल (a) सत्य है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

57. निम्न में से कौनसा/से कथन सत्य है/है?
(a) राजस्थान हस्तशिल्प नीति 17 सितम्बर, 2022 से लागू की गई।
(b) इस नीति का उद्देश्य राज्य के हस्तशिल्पियों और बुनकरों को उन्नत तकनीक और आवश्यक वित्तीय और विपणन सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना है।
नीचे दिये गये कूटों की मदद से सही उत्तर को चुनिये:

(1) ना तो (a) और ना ही
(b) सत्य है। 302
(2) (a) और (b) दोनों सत्य हैं।
(3) केवल (b) सत्य है।
(4) केबल (a) सत्य है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

58. राजस्थान के छठे राज्य वित्त आयोग के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(1) आयोग का गठन दिसंबर, 2020 में संविधान के अनुच्छेद 243 के तहत किया गया था।
(2) अशोक लाहोटी आयोग के सदस्य थे।
(3) आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह थे।
(4) अंतिम रिपोर्ट सितंबर, 2023 में राजस्थान के राज्यपाल को प्रस्तुत की गई।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

59. हाल ही में जैसलमेर के निकट वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे पुराना शाकाहारी डायनासोर का जीवाश्म ढूँढा है। वह जीवाश्म लगभग कितने वर्ष पुराना है?
(1) 17.7 करोड़ वर्ष
(2) 16.7 करोड़ वर्ष
(3) 15.7 करोड़ वर्ष
(4) 14.7 करोड़ वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

60. 9वाँ राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्रीय सम्मेलन उदयपुर में कब आयोजित किया गया था?
(1) 21 से 22 सितंबर, 2023
(2) 11 से 12 सितंबर, 2023
(3) 21 से 22 अगस्त, 2023
(4) 11 से 12 अगस्त, 2023
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!