121. निम्नांकित में कौन सा, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में नहीं है ?
(1) राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
(2) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(3) राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान
(4) राष्ट्रीय महिला आयोग
Show Answer/Hide
122. केन्द्र-राज्य सम्बन्धों पर पुंछी आयोग किस वर्ष (कब) गठित किया गया था ?
(1) 2004
(2) 2006
(3) 2007
(4) 2008
Show Answer/Hide
123. संसद के लोक लेखा समिति के बारे में निम्नांकित पर विचार कीजिए :
A. इसका गठन प्रारंभ में 1921 में किया गया था।
B. इसका कार्यकाल एक वर्ष है।
C. प्रायः इसका अध्यक्ष विपक्ष का कोई प्रमुख नेता होता है।
D. इसमें कुल 22 सदस्य होते हैं ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) A, B, C, D
(2) A, B, D
(3) A, B, C
(4) केवल B और D
Show Answer/Hide
124. वर्तमान में भारत में कुल कितनी ‘क्षेत्रीय परिषदें’ गठित हैं ?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 12
Show Answer/Hide
125. कथन (A) : अधिकारी तंत्रीय प्रशासन मूलतः एक कठोर प्रशासन होता है।
कारण (R) : अधिकारी तंत्र अपनी सूचनाओं और ज्ञान के आधार पर नियंत्रण करता है।
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोर्नो सही हैं किन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Show Answer/Hide
126. संविधान के अनुच्छेद 252 के अन्तर्गत स्थानीय शासन के लिए एक कानून का ढाँचा (फ्रेमवर्क) बनाकर संसद में प्रस्तुत किया जाना चाहिए । यह सिफारिश किसने की थी ?
(1) प्रथम प्रशासनिक सुधार-आयोग
(2) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) संविधान के कार्यकरण की समीक्षा के लिए आयोग
(4) भारत का विधि आयोग
Show Answer/Hide
127. द्वि.प्र.सु. आयोग का निम्नांकित में से कौन सा प्रतिवेदन सुमेलित नहीं है ?
रिपोर्ट का नाम | प्रतिवेदन क्रमांक |
(1) सूचना का अधिकार : उत्तम शासन के लिए मास्टर कुंजी | प्रथम प्रतिवेदन |
(2) शासन में नैतिकता | तीसरा प्रतिवेदन |
(3) कार्मिक प्रशासन की स्वच्छता : नई ऊँचाइयों की प्राप्ति | दसवाँ प्रतिवेदन |
(4) नागरिक-केन्द्रित प्रशासन : अधिशासन का हृदय | बारहवाँ प्रतिवेदन |
Show Answer/Hide
128. प्रशासन की सीमित आकार के लिए सन् 2001 में गठित व्यय सुधार आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) डॉ. बिमल जालान
(2) बी.एन. श्रीकृष्णा
(3) के.पी. गीताकृष्णन्
(4) पी. जैन
Show Answer/Hide
129. कथन (A): न्यायिक सक्रियता लोक प्रशासन पर नियंत्रण का एक प्रभावी माध्यम है।
कारण (R) : जनहित याचिकाओं ने लोक प्रशासन पर न्यायिक नियंत्रण का विस्तार किया है।
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनें सही हैं, किन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Show Answer/Hide
130. ब्रिटिश काल में निम्नांकित में से कौन क्रमशः (धीरे-धीरे) “प्रशासन के कोच में पाँचवाँ पहिया” बन गया ?
(1) कलैक्टर
(2) मुख्य सचिव
(3) डिविजनल कमिश्नर (संभागीय आयुक्त)
(4) विधान सभा का सदस्य
Show Answer/Hide
131. 1787 में निम्नांकित में से किस पद को “धोखाधड़ी और दुरुपयोग की प्रजातियों” के रूप में पाए जाने के कारण समाप्त कर दिया गया था ?
(1) पटवारी
(2) कानूनगो
(3) एस.डी.ओ.
(4) अतिरिक्त तहसीलदार
Show Answer/Hide
132. प्रधानमंत्री कार्यालय को एक विभाग का स्तर निम्नांकित में से किसके अधीन प्राप्त है ?
(1) भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम, 1961
(2) रूल्स ऑफ प्रोसिजर एण्ड कन्डक्ट ऑफ बिजनेस इन लोक सभा, 1952
(3) रूल्स ऑफ प्रोसिजर एण्ड कन्डक्ट ऑफ बिजनेस इन राज्य सभा, 1964
(4) भारत के राष्ट्रपति द्वारा 1951 में जारी स्वतंत्र कार्यकारी आदेश
Show Answer/Hide
133. निम्नांकित में से कौन सा कौटिल्य के सप्तांग सिद्धांत का भाग नहीं है ?
(1) अमात्य
(2) जनपद
(3) पुरोहित
(4) दण्ड
Show Answer/Hide
134. कौटिल्य द्वारा ‘कानून’ के कितने स्रोत इंगित किए गए हैं ?
(1) तीन
(2) चार
(3) पाँच
(4) आठ
Show Answer/Hide
135. ब्रिटिश शासन के दौरान, प्रारम्भ में पोर्टफोलियो (विभागीय प्रणाली) प्रणाली लॉर्ड कैनिंग के द्वारा किस वर्ष लागू की गई थी ?
(1) 1855
(2) 1857
(3) 1859
(4) 1861
Show Answer/Hide
136. ईस्ट इंडिया कम्पनी के राजनीतिक और वाणिज्यिक/व्यावसायिक मामलों का पृथक्करण निम्नांकित में से किसके द्वारा किया गया था ?
(1) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
(2) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
(3) इंडियन काउन्सिल्स एक्ट, 1861
(4) एक्ट ऑफ सैटिलमेण्ट, 1781
Show Answer/Hide
137. ब्रिटिश राज में ‘कोंवेन्टेड’ और ‘अनकोंवेन्टेड’ लोक सेवाओं को इम्पीरियल और प्रोविन्सियल सिविल सर्विसेज से परिवर्तित (बदला) किया जाना चाहिए, यह सुझाव निम्नांकित में से किसने दिया था ?
(1) एचीसन कमीशन, 1886
(2) इस्लिंग्टन कमीशन, 1912
(3) द ली कमीशन, 1923
(4) माँटेग्यू-चैम्सफोर्ड रिपोर्ट, 1918
Show Answer/Hide
138. भारत में ब्रिटिश राज के दौरान डिविजनल कमिश्नर (संभागीय आयुक्त) का पद किस वर्ष सृजित किया गया था ?
(1) 1827
(2) 1829
(3) 1830
(4) 1831
Show Answer/Hide
139. “यह फैडरेशन एक संघ है क्योंकि यह अविनाशी या अविध्वंशनीय (न टूटने वाला) है।” भारत के संघीय स्वरूप के संबंध में ऐसा किसने कहा था ?
(1) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(2) पं. जवाहरलाल नेहरू
(3) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(4) भारत का उच्चतम न्यायालय
Show Answer/Hide
140. नागरिकों के मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए, विभिन्न प्रकार के प्रलेख (writs) संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किए जाते हैं ?
(1) अनुच्छेद 31 (क)
(2) अनुच्छेद 31 (ख)
(3) अनुच्छेद 31 (घ)
(4) अनुच्छेद 32 (2)
Show Answer/Hide