61. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
. वेतन आयोग – अध्यक्ष
(1) चतुर्थ वेतन आयोग – पी.एन. सिंघल
(2) पंचम वेतन आयोग – रघुबीर दयाल
(3) षष्ठ वेतन आयोग – बी.एन. श्रीकृष्णा
(4) सप्तम वेतन आयोग – ए.के. माथुर
Show Answer/Hide
62. वित्त मंत्रालय का कौन सा विभाग नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C & AG) के प्रतिवेदनों को संसद के दोनों सदनों के समक्ष रखवाने में भूमिका निभाता है ?
(1) वित्तीय सेवाएँ विभाग
(2) व्यय विभाग
(3) राजस्व विभाग
(4) आर्थिक कार्य विभाग
Show Answer/Hide
63. लेखा महानियंत्रक कार्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(1) 1972
(2) 1976
(3) 1977
(4) 1978
Show Answer/Hide
64. निम्नांकित में से किसने सिफारिश की कि बजट वर्ष को जनवरी से दिसम्बर के लिए परिवर्तित कर दिया जाय; जिसे 1985 में स्वीकार नहीं किया गया ?
(1) अशोक चन्दा समिति
(2) नीरज सी. चौधरी समिति
(3) एल.के. झा समिति
(4) सप्तम वेतन आयोग
Show Answer/Hide
65. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार “विधि के प्राधिकार के बिना कोई कर न तो अधिरोपित और न संगृहीत किया जा सकेगा” ?
(1) अनुच्छेद 110
(2) अनुच्छेद 112
(3) अनुच्छेद 117
(4) अनुच्छेद 265
Show Answer/Hide
66. मौद्रिक नीति के निर्माण में निम्नांकित में से कौन सा कारक ‘प्रमुख’ नहीं है ?
(1) करारोपण नीति
(2) राजकीय व्यय नीति
(3) लोक ऋण नीति
(4) कॉरपोरेट उधार
Show Answer/Hide
67. भारत सरकार के अधिकांश विकास सम्बन्धी मंत्रालयों में लाइन आइटम बजट प्रणाली को बदलकर निष्पत्ति बजट प्रणाली किस वर्ष लागू की गई ?
(1) 1975-76
(2) 1976-77
(3) 1977-78
(4) 1980-81
Show Answer/Hide
68. निम्नांकित में से ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ के लिए ‘जनरल परपज सर्विस’ शब्द का उपयोग/सुझाया था:
(1) फुल्टन समिति
(2) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(4) एस.आर. माहेश्वरी
Show Answer/Hide
69. वर्ष 2019-20 में निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम सर्वाधिक लाभ कमाने वाला रहा है ?
(1) आइल एण्ड नेचुरल गैस कमीशन लि. (ONGC)
(2) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया लि.
(3) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि.
(4) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.
Show Answer/Hide
70. भारतीय रेलवे को निम्नांकित में से किस प्रकार का ‘सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम’ माना जाता है ?
(1) लोक निगम
(2) लोक कम्पनी
(3) होल्डिंग कम्पनी
(4) विभागीय संगठन
Show Answer/Hide
71. नीति आयोग के अधीन निम्नांकित में से किसे भारत में स्टार्टअप परिस्थितिकीय तंत्र के रूप में शुरू किया गया है ?
(1) सेतु (SETU)
(2) साथ (SATH)
(3) रथ (RATH)
(4) सफल (SAFAL)
Show Answer/Hide
72. निम्नांकित में से कौन सा भारत में विकेन्द्रीकृत नियोजन का महत्त्वपूर्ण कारक नहीं है ?
(1) गावों और छोटे कस्बों के मध्य बेहतर सेतु
(2) नियोजन वास्तविक और लोचशील बनता है।
(3) ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि सुधार
(4) जनता की सहभागिता बढ़ाने के लिए
Show Answer/Hide
73. सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के विनिवेश के लिए निम्नांकित में से कौन सा सही कारण नहीं है ?
(1) लोक उद्यमों में अत्यधिक पूँजीकरण
(2) लोक उद्यमों में अधिक मानव शक्ति
(3) लोक उद्यमों की मूल्य नीति
(4) व्यापार के सन्तुलन में सुधार करने के लिए
Show Answer/Hide
74. 1950 के पूर्व भारत में सेवाओं के प्रशिक्षण के लिए प्रथम कॉलेज कौन सा था ?
(1) हैलेबरी कॉलेज (हैलेबरी)
(2) ऑक्सफोर्ड कॉलेज (फोर्ट विलियम)
(3) स्कूल ऑफ ओरियन्टल स्टडीज (लंदन)
(4) मैटकॉफ कॉलेज (दिल्ली)
Show Answer/Hide
75. असंगठित क्षेत्र के उद्यमों के लिए राष्ट्रीय आयोग 2004 के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) डॉ. अजय नारायण झा
(2) डॉ. रमेश चन्द
(3) डॉ. अर्जुन सेन गुप्ता
(4) डॉ. अशोक लाहिरी
Show Answer/Hide
76. केन्द्रीय लोक उद्योगों के महारत्न स्तर की कम्पनी के लिए निम्नांकित में से कौन सी शर्त नहीं है ?
(1) औसत वार्षिक 10,000 (दस हजार) करोड़ शुद्ध सम्पत्ति
(2) तीन वर्ष तक औसत 20,000 (बीस हजार) करोड़ टर्न ओवर
(3) इसे नवरत्न स्तर मिला हुआ होना चाहिए।
(4) कम से कम 10 देशों में उसकी उपस्थिति हो ।
Show Answer/Hide
77. निम्नांकित में से कौन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आरोपों की जाँच से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) दास कमीशन, 1963
(2) खन्ना कमीशन, 1967
(3) अय्यंगर कमीशन, 1965
(4) तेंदुलकर कमीशन, 2011
Show Answer/Hide
78. किस भारतीय राज्य ने सबसे पहले लोकायुक्त की स्थापना की?
(1) कर्नाटक
(2) महाराष्ट्र
(3) बिहार
(4) राजस्थान
Show Answer/Hide
79. निम्नांकित में से कौन सा, प्रशासन पर आन्तरिक नियंत्रण का उदाहरण नहीं है ?
(1) व्यावसायिक मानक
(2) कार्मिक प्रबन्धन
(3) दबाव समूह
(4) सांख्यिकीय तरीके से वित्तीय स्थिति
Show Answer/Hide
80. निम्नांकित में से कौन से/सा सुमेलित नहीं है ?
कमीशन / संस्था | सम्बन्धित / रिपोर्टिंग मंत्रालय |
(1) केन्द्रीय सूचना आयोग | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय |
(2) राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण | गृह मंत्रालय |
(3) केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण | कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय |
(4) भारत का परिसीमन आयोग | कानून और न्याय मंत्रालय |
Show Answer/Hide