RPSC ACF FRO Environmental Science Answer Key

RPSC ACF and Forest Range Officer Exam 19 February 2021 Environmental Science (Answer Key)

21. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जीवन के अधिकार के बारे में कहा गया है ?
(1) अनुच्छेद – 29
(2) अनुच्छेद – 57
(3) अनुच्छेद – 21
(4) अनुच्छेद – 88

Show Answer/Hide

Answer – (3)

22. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण कब स्थापित किया गया ?
(1) 2000
(2) 2010
(3) 1987
(4) 1973

Show Answer/Hide

Answer – (2)

23. कौन सा आई.एस.ओ. पर्यावरण के ऑडिट प्रोटोकॉल को निर्दिष्ट करता है ?
(1) आई.एस.ओ. 14001
(2) आई.एस.ओ. 9000
(3) आई.एस.ओ. 9001
(4) आई.एस.ओ. 14064

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. तापीय प्रदूषण में होता है :
(i) जलाशय के तापमान में वृद्धि
(ii) वातावरण के तापमान में वृद्धि
(iii) मृदा के तापमान में वृद्धि
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) केवल (i)
(3) केवल (ii)
(4) (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कितने क्षेत्रीय केन्द्र (जून 2019 तक) स्थापित कर रखे हैं ?
(1) 20
(2) 5
(3) 10
(4) 15

Show Answer/Hide

Answer – (4)

26. मॉण्ट्रियल प्रोटोकाल किससे संबंधित है ?
(1) परमाणु खतरे से
(2) संकटापन्न जाति के संरक्षण से
(3) ओजोन परत के संरक्षण से
(4) वन संरक्षण से रियो घोषणा पत्र के

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. सिद्धान्त सम्बन्धित हैं
(1) पर्यावरण प्रभाव आंकलन से
(2) पर्यावरण प्रदूषण से
(3) पर्यावरण संरक्षण से
(4) पर्यावरण अपघटन से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. राजस्थान में गंभीर रूप से लुप्तप्राय पक्षी कौन सा है?
(1) गौड़ावण
(2) घरेलू चिड़िया
(3) मोर
(4) तोता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

29. सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला है :
(1) विंध्यन शृंखला
(2) हिमालय पर्वत
(3) सतपुड़ा श्रृंखला
(4) अरावली श्रृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (4)

30. खेजड़ली गाँव जो खेजड़ी के वृक्षों के संरक्षण हेतु बलिदान देने के लिए प्रसिद्ध है, राजस्थान के किस जिले से सम्बन्धित है ?
(1) जयपुर
(2) अजमेर
(3) जोधपुर
(4) श्री गंगानगर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

31. हवा की गति नापने की इकाई क्या है ?
(1) कैन्डेला
(2) डेसिबल
(3) नॉटिकल मील प्रति घंटा
(4) रिक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. भारतीय पारिस्थितिकी का जनक कौन है ?
(1) ई.पी. ओडम
(2) आर.एस. अम्बास्ट
(3) आर. मिश्रा
(4) जी.एच. मेण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. विश्व पर्यावरण दिवस हर साल मनाया जाता है
(1) 1 दिसम्बर
(2) 5 जून
(3) 16 सितम्बर
(4) 26 नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. राजस्थान का राज्य पुष्प कौन सा है ?
(1) नीम
(2) रोहिड़ा
(3) खेजड़ी
(4) जाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

35. पारिस्थितिक स्तर के निचले से उच्च स्तर का निम्न में से कौन सा एक अनुक्रम सही है ?
(1) समष्टि → समुदाय → पारिस्थितिक तंत्र → जीवोम
(2) समुदाय → समष्टि → जीवोम → पारिस्थितिक तंत्र
(3) समष्टि → पारिस्थितिक तंत्र → समुदाय → जीवोम
(4) पारिस्थितिक तंत्र → समष्टि → जीवोम → समुदाय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. अकार्बनिक पदार्थों के ऑक्सीकरण से ऊर्जा प्राप्त करने वाले जीव कहलाते हैं
(1) हाइड्रोलीथोट्राफ
(2) स्वपोषी
(3) कीमोलीथो आटोट्राफ
(4) परजीवी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. वायुमण्डल में वायु के वेग को कौन सा कारक निर्धारित करता है ?
(1) वायुमण्डल का दबाव
(2) आर्द्रता
(3) ऑक्सीजन की मात्रा
(4) ओज़ोन परत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

38. निम्नलिखित में से कौन सी झील राजस्थान की प्रसिद्ध खारी झील है ?
(1) सांभर झील
(2) फ़तेहसागर झील
(3) आनासागर झील
(4) फायसागर झील

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. निम्न में कौन सा एक सम्मेलन “पृथ्वी सम्मेलन” के नाम से भी जाना जाता है ?
(1) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण और विकास सम्मेलन
(2) पर्यावरणीय ह्रास पर विश्व आयोग
(3) संयुक्त राष्ट्र सतत विकास सम्मेलन
(4) संयुक्त राष्ट्र मानव पर्यावरण सम्मेलन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

40. परस्थाने संरक्षण, संरक्षण हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(1) दोनों सभी पादपों एवं सभी जन्तुओं
(2) सभी पादपों
(3) सभी जन्तुओं
(4) संकटग्रस्त पादपों एवं जन्तुओं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!