राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC ACF (Assistant Forest Conservator), FRO (Forest Range Officer) की परीक्षा 18 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC ACF, FRO परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC ACF (Assistant Forest Conservator), FRO (Forest Range Officer) Exam on 18 February 2021. This RPSC ACF, FRO Exam Paper Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) :- RPSC ACF, FRO Exam 2021
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 18 February 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
RPSC ACF and Forest Range Officer Exam Paper 2021
Paper 1 (General Knowledge)
(Answer Key)
1. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) हीरालाल शास्त्री
(2) कर्पूरचन्द पाटनी
(3) जमनालाल बजाज
(4) रामकरण जोशी
Show Answer/Hide
2. सही युग्मों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
A. जसनाथजी (i) रेवासा (सीकर)
B. शीतलाजी (ii) चाकसू (जयपुर)
C. जाम्भोजी (iii) मुकाम (नोखा)
D. जीण माता (iv) कतरियासर (बीकानेर)
कूट :
. A B C D
(1) (iv) (ii) (iii) (i)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (ii) (i) (iv) (iii)
(4) (iii) (iv) (i) (ii)
Show Answer/Hide
3. प्रसिद्ध भर्तृहरि मेला आयोजित किया जाता है
(1) भरतपुर जिले में
(2) अलवर जिले में
(3) जयपुर जिले में
(4) सीकर जिले में
Show Answer/Hide
4. अली बक्षी खयाल कौन से क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य शैली है ?
(1) करौली
(2) चिड़ावा
(3) अलवर
(4) चित्तौड़
Show Answer/Hide
5. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी ?
(1) बूंदी
(2) करौली
(3) झालावाड़
(4) जयपुर
Show Answer/Hide
6. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ का लेखक ______ है
(1) दयाल दास
(3) मुहणोत नैणसी
(2) चारण शिवदास
(4) पद्मनाभ
Show Answer/Hide
7. वर्ष 1628 ई. में मेवाड़ में रागमाला चित्रांकन को किसने चित्रित किया था ?
(1) साहेबदीन
(2) शफी मुहम्मद
(3) श्रीरंगधर
(4) बिशनदास
Show Answer/Hide
8. निम्न में से कौन सा राजप्रासाद छीतर पैलेस के नाम से विख्यात है ?
(1) बीजोलाई महल, बीजोलाई
(2) उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
(3) शिव निवास, उदयपुर
(4) जलमहल, जयपुर
Show Answer/Hide
9. 1948 में किन चार राज्यों को जोड़कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया ?
(1) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
(2) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली
(3) उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
(4) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित दुर्गों में से किसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है ?
(1) भैंसरोड़गढ़
(2) मांडलगढ़
(3) गागरोण
(4) बून्दी
Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से कौन से लोक नृत्य में किसी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं होता है ?
(1) गवरी नृत्य
(2) बम नृत्य
(3) अग्नि नृत्य
(4) वालर नृत्य
Show Answer/Hide
12. डफला व मिरि पहाड़ियाँ स्थित हैं
(1) नागालैण्ड में
(2) अरुणाचल प्रदेश में
(3) मणिपुर में
(4) असम में
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से किसने भारतीय मानसून व तिब्बतीयन पठार के बीच संबंध स्थापित करने का प्रयास किया ?
(1) एम.टी. यिन
(2) एच. फ्लोह्न
(3) पी. कोटेश्वरम्
(4) सी. न्यूटन
Show Answer/Hide
14. भारत में कालवैसाखी वर्षा की सर्वाधिक घटित होने की अवधि है –
(1) मध्य फरवरी – मध्य मार्च
(2) मध्य मार्च – मध्य अप्रैल
(3) मध्य अप्रैल – मध्य मई
(4) मार्च का प्रथम सप्ताह
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन-कौन से पठार प्रायद्वीपीय पठार प्रदेश में अवस्थित हैं ?
A. बुन्देलखण्ड उच्चभूमि
B. मेघालय पठार
C. मालवा पठार
D. दक्कन पठार
E. लद्दाख पठार
कोड़:
(1) A, B, D एवं E
(2) A, C एवं D
(3) A, B, C एवं D
(4) B, C एवं D
Show Answer/Hide
16. शोला वन हैं
(1) आर्द्र शीतोष्ण
(3) एल्पाइन
(2) उष्णकटिबंधीय आर्द्र
(4) ज्वारीय
Show Answer/Hide
17. भारत के कौन से भाग में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पाये जाते हैं ?
(1) ट्रांस गंगा मैदान
(2) मध्य एवं निचला गंगा मैदान
(3) पूर्वी तटीय मैदान
(4) गुजरात का दक्षिण पश्चिमी भाग
Show Answer/Hide
18. भारत का कितना क्षेत्र गंभीर सूखे की पुनरावृत्ति की दशा से प्रभावित है ?
(1) लगभग 16%
(2) लगभग 25%
(3) लगभग 33%
(4) लगभग 50%
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूटों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
सूची-I (वनस्पति प्रकार) |
सूची-II (मुख्य वृक्ष) |
A. उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन | (i) रोज़वुड |
B. मैंग्रोव वन | (ii) सागवान |
C. उष्णकटिबन्धीय कँटीले वन | (iii) बबूल |
D. उष्णकटिबन्धीय अर्ध सदाबहार वन | (iv) सुन्दरी |
कूट:
. A B C D
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (ii) (iv) (i) (iii)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)
Show Answer/Hide
20. सीकर, झुन्झुनूं एवं नागौर जिले राजस्थान की कौन सी कृषि-जलवायु पेटी के अन्तर्गत आते हैं ?
(1) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
(2) अन्तःस्थलीय अपवाह के अन्तर्वी मैदानी क्षेत्र
(3) अर्द्धशुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(4) बाढ़-संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र
Show Answer/Hide