RPSC 2nd Grade Teacher Re Exam 30 July 2023 (Answer Key)

RPSC 2nd Grade Teacher Re Exam Paper – I (G.K.) 30 July 2023 (Answer Key)

81. पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 14 के अनुसार 4 लाख की जनसंख्या वाली जिला परिषद में कितने सदस्य निर्वाचित होंगे ?
(1) 25
(2) 17
(3) 22
(4) 13

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. राज्य के निम्नलिखित में से कौन से जिलों में स्थित धार्मिक स्थलों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में राजस्थान सरकार ने ₹18.48 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है ?
(1) झालावाड़, राजसमंद और उदयपुर
(2) सिरोही, भीलवाड़ा और डूंगरपुर
(3) नागौर, जैसलमेर और अलवर
(4) नागौर, अजमेर और बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने राजस्थान के किस जिले में ‘प्रधानमंत्री मातृ वेन्दना योजना’ को ‘गोद भराई’ समारोह के रूप में मनाने की नई पहल की सराहना की है ?
(1) जोधपुर

(2) अजमेर
(3) जयपुर
(4) दौसा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

84. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम राजस्थान के सरकारी स्कूलों में माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को उनके करियर लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उपयुक्त विषय संकायों का चयन करने में मदद करने के लिए शुरू किया जा रहा है ?
(1) आपका अगला कदम (योर नेक्स्ट स्टेप)
(2) स्मार्ट शाला
(3) डायल फ्यूचर
(4) मुस्कान कार्यक्रम (स्माइल प्रोग्राम)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. 2023 में जल जीवन मिशन कनेक्शन में राजस्थान का क्या स्थान है ?
(1) 14वाँ
(2) 16वाँ
(3) 10वाँ
(4) 12वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

86. हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई 11वीं भारतीय ओपन चैम्पियनशिप में राजस्थान की अनुया प्रसाद ने 10 मीटर एयर पिस्टल डैफ वुमन कैटेगरी में कौन सा मेडल जीता है ?
(1) कांस्य पदक
(2) कोई पदक नहीं
(3) स्वर्ण पदक
(4) रजत पदक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान के प्रणय चोरडिया और युक्ति हर्ष ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते हैं । उन्होंने ये पदक किस खेल में जीते हैं ?
(1) निशानेबाजी
(2) तैराकी
(3) बैडमिण्टन
(4) शतरंज

Show Answer/Hide

Answer – (4)

88. राजस्थान सरकार ने असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को किस योजना के तहत आर्थिक राहत पहुँचाने का बड़ा निर्णय लिया है ?
(1) चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना
(2) चिरंजीवी बीमा योजना
(3) मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
(4) मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी योजना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. राजीव गाँधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 2023 में क्रमशः कितने-कितने खेलों को शामिल किया गया ?
(1) 6-6
(3) 4-5
(2) 7-7
(4) 5-7

Show Answer/Hide

Answer – (2)

90. हाल ही में राजस्थान क्रीड़ा परिषद द्वारा 63वाँ केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किस स्थान पर किया गया ?
(1) बीकानेर
(2) सीकर
(3) माउण्ट आबू
(4) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

91. निम्नलिखित में से किस देश का 2023 में जनसंख्या घनत्व न्यूनतम था ?
(1) यूक्रेन
(2) सियरा लियोन
(3) ऑस्ट्रेलिया
(4) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. विश्व युवा रिपोर्ट 2005 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा युवा जीवन पर वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है ?
(1) वैश्विक नागरिकता
(2) वस्तुओं की सर्व उपलब्धता
(3) प्रवास
(4) युवा संस्कृति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही युग्म का चयन कीजिए:
महासागर – सीमावर्ती सागर
A. प्रशान्त – कोरल सागर
B. हिन्द – बण्डा सागर
C. आर्कटिक – कारा सागर
D. अटलाण्टिक (अन्ध ) – बेरिंग सागर
कूट
(1) A और C
(2) C और D
(3) A, C और D
(4) B और C

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. दबाव पेटियों के मौसमी स्थानान्तरण के कारण पंछुआ पवनें
(1) कर्क रेखा की ओर सरकती हैं ।
(2) मकर रेखा की ओर सरकती हैं।
(3) गर्मियों में ध्रुवों की ओर एवं सर्दियों में विषुवत रेखा की ओर सरकती हैं।
(4) गर्मियों में विषुवत रेखा की ओर एवं सर्दियों में ध्रुवों की ओर सरकती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. ‘पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है
(1) 22 मई
(2) 2 फरवरी
(3) 22 अप्रैल
(4) 5 अप्रैल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. गलत युग्म चुनिए :
(क्षेत्र) – (ऊर्जा संसाधन)
(1) आलियाबैट – तेल
(2) मोरान हुगरीजन – कोयला
(3) नाहरकटिया – गैस
(4) झरिया – कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (2)

97. मानसूनी वर्षा में क्षेत्रीय भिन्नता सहायक है
(1) भूमि की क्षमता बढ़ाने में
(2) सूखा शमन में
(3) विभिन्न प्रकार की फसलें उगाने में
(4) तापमान तापमान बढ़ाने में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98. कोंकण, कनारा और मलाबार उप- प्रदेश हैं
(1) गुजरात तटीय मैदानं के
(2) पश्चिमी तटीय मैदान के
(3) पश्चिमी घाट के
(4) पूर्वी तटीय मैदान के

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. नर्मदा और तापी की घाटियों के मध्य कौन सी श्रेणी स्थित है ?
(1) विन्ध्यन
(2) सतपुड़ा
(3) रायलसीमा
(4) सह्याद्री

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह में अधिकांशतः किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
(1) नम उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(2) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(3) उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन
(4) आर्द्र शीतोष्ण वन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!