41. निम्नलिखित में से राजस्थान में किस प्रकार के वन सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं ?
(1) शुष्क सागवान वन
(2) खैर वन
(3) मिश्रित पतझड़ी वन
(4) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन
Show Answer/Hide
42. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, वर्ष 2021-22 में देश में मूँगफली उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान था?
(1) तीसरा
(2) चौथा
(3) पहला
(4) दूसरा
Show Answer/Hide
43. राजस्थान में स्थित ‘वागड़’ नामक ऊबड़-खाबड़ सतह एवं विच्छेदित स्थलाकृति किस नदी कार्य के द्वारा निर्मित है ?
(1) चंबल
(2) माही
(3) बनास
(4) लूनी
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से राजस्थान के जिलों का कौन सा समूह दक्षिण पश्चिम मानसून से औसत वर्षा की मात्रा के अनुसार आरोही क्रम में सही ढंग से व्यवस्थित है ?
(1) बून्दी, हनुमानगढ़, जयपुर, बाँसवाड़ा
(2) बाँसवाड़ा, बून्दी, जयपुर, हनुमानगढ़
(3) जयपुर, हनुमानगढ़, बून्दी, बाँसवाड़ा
(4) हनुमानगढ़, जयपुर, बून्दी, बाँसवाड़ा
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन सी नदियों का उद्गम मध्यप्रदेश में है ?
A. कालीसिन्ध
B. बेड़च
C. पार्वती
D. बाणगंगा
(1) C और D सही हैं।
(2) B और D सही हैं।
(3) A और C सही हैं।
(4) A और B सही हैं।
Show Answer/Hide
46. गलत युग्म चुनिए :
(1) अरथूना मंदिर – डूंगरपुर
(2) त्रिपुरा सुंदरी मंदिर – बाँसवाड़ा
(3) सलीम सिंह जी की हवेली – जैसलमेर
(4) जसवंत थड़ा – जोधपुर
Show Answer/Hide
47. उन जिलों के समूह का चयन कीजिए जहाँ 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत 60% से अधिक था ।
(1) डूंगरपुर, उदयपुर तथा प्रतापगढ़
(2) डूंगरपुर, उदयपुर तथा दौसा
(3) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा उदयपुर
(4) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़
Show Answer/Hide
48. खेरी तथा लोही नस्लें हैं :
(1) क्रमशः बकरी तथा भेड़ की
(2) क्रमशः भेड़ तथा बकरी की
(3) क्रमशः भेड़ तथा ऊँट की
(4) क्रमशः ऊँट तथा भेड़ की
Show Answer/Hide
49. जनगणना 2011 के अनुसार, 2001 से 2011 तक संर्वाधिक शहरी दशकीय परिवर्तन दर (%) राजस्थान के निम्नलिखित किस जिले में पायी गयी ?
(1) जयपुर
(2) कोटा
(3) जैसलमेर
(4) अलंवर
Show Answer/Hide
50. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
. उद्योग – स्थिति
(1) टायर ट्यूब – अलवर
(2) पॉलिमर – शाहपुरा
(3) हाई टेक ग्लास – धौलपुर
(4) सफेद सीमेण्ट – निम्बाहेड़ा
Show Answer/Hide
51. सुलतान अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति जो रणथम्भौर के किले की घेराबंदी के समय मारा गया था –
(1) नुसरत खाँ
(2) मुहम्मद खाँ
(3) उलूघ खाँ
(4) जलाल खाँ
Show Answer/Hide
52. किस इतिहासकार ने हल्दीघाटी के युद्ध को गोगुन्दा के युद्ध के नाम से पुकारा है ?
(1) अबुल फजल
(2) निजामुद्दीन अहमद
(3) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(4) कर्नल जेम्स टॉड
Show Answer/Hide
53. 1857 के स्वतन्त्रता संघर्ष के समय मेवाड़ का पॉलिटिकल एजेण्ट था –
(1) कर्नल मैलीसन
(2) मेजर मैक्मेसन
(3) मेजर शॉवर्स
(4) कर्नल ईडन
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से किस पुरास्थल के निवासी वस्त्र – बुनाई की तकनीक से परिचित थे ?
(1) बैराठ
(2) कालीबंगा
(3) बालाथल
(4) गणेश्वर
Show Answer/Hide
55. किस अभिलेख में प्रतिहारों को सौमित्र (लक्ष्मण) से उद्भूत हुआ कहां गया है ?
(1) उज्जैन अभिलेख
(2) कन्नौज अभिलेख
(3) ग्वालियर अभिलेख
(4) जोधपुर अभिलेख
Show Answer/Hide
56. ललित – विग्रह राज नाटक का लेखक सोमदेव किस चौहान शासक का राजकवि था ?
(1) जग्गदेव
(2) विग्रहराज IV
(3) पृथ्वीराज I
(4) अर्णोराज
Show Answer/Hide
57. मत्स्य संघ का बृहत् राजस्थान में विलय कब हुआ ?
(1) 18 अप्रैल, 1948
(2) 30 मार्च, 1949
(3) 15 मई, 1949
(4) 18 मार्च, 1948
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग कोशवर्द्धन दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है ?
(1) तवनगढ़ दुर्ग
(2) सिवाना दुर्गं
(3) अलवर का बाला दुर्ग
(4) शेरगढ़ दुर्ग
Show Answer/Hide
59. लोक देवता हरभूजी का मुख्य मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(1) कोलू में
(2) बेंगटी में
(3) साबला में
(4) सामलिया में
Show Answer/Hide
60. 1942 में किस सत्याग्रही की जोधपुर जेल में भूख हड़ताल के दौरान मृत्यु हो गयी थी ?
(1) गोपाल लाल पुरोहित
(2) तारक प्रसाद
(3) बालमुकुन्द बिस्वा
(4) शिवकरण थानवी
Show Answer/Hide