21. इनमें से किस शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सुमेलित नहीं है ?
(1) बदन – वदन = शरीर- मुख
(2) कृत – क्रीत = किया हुआ-खरीदा हुआ
(3) अनिल – अनल = आग – हवा
(4) स्रोत – स्तोत्र = झरना – स्तुति
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(1) रमेश भोजन कर रहा है।
(2) रेशमा बदायूँ जा रही है।
(3) तारे टिमटिमा रहे हैं।
(4) नदी बह रही है।
Show Answer/Hide
23. इनमें से किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समानार्थक हिंदी शब्द नहीं है ?
(1) Acknowledgement = पावती
(2) Auditing = लेखापरीक्षण
(3) Antecedents = दुर्घटना
(4) Applicant = आवेदक
Show Answer/Hide
24 इनमें से किस विकल्प में सही संधि है ?
(1) उत्तर + अयन = उत्तरायन
(2) तथा + एव = तथेव
(3) सत् + मति = सद्मति
(4) सत् + गति = सद्गति
Show Answer/Hide
25. Choose the right connective and fill in the blank :
The weather was terrible, _____, we decided to delay our programme.
(1) then
(2) therefore
(3) if
(4) but
Show Answer/Hide
26. Choose the correct tense :
I am sorry, I ______ anything about your problems.
(1) didn’t know
(2) was not knowing
(3) not knowed
(4) have not knew
Show Answer/Hide
27. Use the correct suffix :
There was a green _____ light comingfrom the window.
(1) – ly
(2) – ish
(3) – ful
(4) – some
Show Answer/Hide
28. Choose the part of the sentence which is incorrect :
Our office (a) / is near to the airport (b) / so it will be easy (c) / for you to get here. (d)
(1) a
(2) b
(3) c
(4) d
Show Answer/Hide
29. Choose the correct preposition :
What she said agrees _____ what I have already heard.
(1) against
(2) from
(3) with
(4) of
Show Answer/Hide
30. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के उद्देश्यों को चिह्नित कीजिए :
(i) जल स्वावलंबी गाँवों का विकास करना।
(ii) भूजल स्तर को बढ़ाना।
(iii) फसल-पद्धति में बदलाव।
सही कूट चुनिये :
(1) (i) और (ii)
(2) (ii) और (iii)
(3) (i) और (iii)
(4) (i), (ii) व (iii)
Show Answer/Hide
31. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (पी.एम.ए.वाइ-जी) में 31 मार्च, 2019 तक कितने मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है ?
(1) 1 करोड़
(2) 1.5 करोड़
(3) 2 करोड़
(4) 2.5 करोड़
Show Answer/Hide
32. राजस्थान आई.एल. डी. कौशल विश्वविद्यालय अवस्थित है।
(1) बाँसवाड़ा में
(2) जयपुर में
(3) जोधपुर में
(4) उदयपुर में
Show Answer/Hide
33. कुसुम (KUSUM) योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) योजना की घोषणा 2018 के संघीय बजट में की गई थी।
(b) योजना के अन्तर्गत किसान अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगा सकते हैं।
(c) सरकार, किसानों द्वारा उत्पादित अतिरिक्त सौर ऊर्जा खरीदेगी।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (c)
(3) (a) और (c)
(4) (a), (b) और (c)
Show Answer/Hide
34. जनगणना-2011 के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत ) कितना है ?
(1) 13.5%
(2) 14.6%
(3) 16.8%
(4) 12.5%
Show Answer/Hide
35. निम्नांकित में से कौन सा भारत का सर्वाधिक भारी रॉकेट है तथा ‘बाहुबली’ के नाम से जाना जाता
(1) पी एस एल वी -सी-37
(2) आर एल वी – टी डी
(3) जी एस एल वी एम के – III
(4) पी एस एल वी – एक्स एल
Show Answer/Hide
36. आई.एन.एस. अरिहंत है
(1) विमानवाहक युद्धपोत
(2) परमाणु पनडुब्बी
(3) फ्रिगेट
(4) युद्धपोत
Show Answer/Hide
37. पुस्तक “21 लेसन्स फॉर 21st सेन्चुरी” के लेखक हैं
(1) फ्रांसिस फुकुयामा
(2) युवाल नोआ हरारी
(3) थॉमस फ्रीडमैन
(4) ऐरिक हॉब्सबॉम
Show Answer/Hide
38. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) योजना एक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए ₹ 30,000 तथा गंभीर बीमारियों के लिए ₹ 3 लाख का बीमा कवर प्रदान करती है।
(b) योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाएँ केवल सरकारी अस्पतालों के माध्यम से प्रदान की जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/कौन से कथन सत्य है / हैं ?
(1) केवल (a) सत्य है।
(2) केवल (b) सत्य है।
(3) न तो (a), ना ही (b) सत्य है।
(4) (a) एवं (b) दोनों सत्य हैं।
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बन का एक अपररूप नहीं है ?
(1) हीरा
(2) ग्रेफाइट
(3) बेन्जीन
(4) फुलरीन
Show Answer/Hide
40. मैग्नीशियम सल्फाइड में मैग्नीशियम : सल्फर के भार का अनुपात है
(1) 1 : 1
(2) 1 : 2
(3) 2 : 3
(4) 3 : 4
Show Answer/Hide
Please provide commerce answer key just according to this g.k. answer key…( question and it’s answer)