RPF SI Exam – 5 Jan 2019 First Shift Question Paper

101. शीशे के वर्ग के टुकड़े का सम्पूर्ण क्षेत्रफल 1444 cm है. जो की एक मेज के ऊपर रखा गया है. मेज और कांच के टुकड़े की धार के बीच की चौड़ाई 9 cm है. मेज की लम्बाई बताएं।(cm में)
(A) 54
(B) 58
(C) 52
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. 204m लम्बे पुल को पार करने में एक ट्रेन 57 सेकंड का समय लेती है. यदि वही ट्रेन एक संकेत बोर्ड को पार करने के लिए 23 सेकंड का समय लेती है, तो ट्रेन की लम्बाई बताइए।(मीटर में)
(A) 138
(B) 128
(C) 118
(D) 148

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. कोई राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 4 साल में अपने आप की तिगुनी हो जाती है, कितने साल में ये अपने आप की 2187 गुनी हो जाएगी?
(A) 22
(B) 26
(C) 28
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. एक व्यक्ति एक समबाहु त्रिभुजाकर मैदान की सतह पर 16kmph, 24kmph और 12kmph की गति से यात्रा करता है. सम्पूर्ण यात्रा की औसत गति ज्ञात कीजिये।(Kmph में)
(A) 16
(B) 17
(C) 15
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. एक दुकानदार एक उत्पाद को Rs.2,367 में बेचता है और 12.5% लाभ कमाता है. उस राशि को बताएं जो उत्पाद के क्रय मूल्य के आधे के बराबर है। (Rs.में)
(A) 1,052
(B) 1,062
(C) 1,042
(D) 1,032

106. आमिर ने 4 बच्चो के बीच में 875 उपहार बांटे. पहले बच्चे का हिस्सा दूसरे बच्चे के हिस्से के दोगुना, तीसरे बच्चे के हिस्से के तिगुना और चौथे बच्चे के हिस्से के चार गुना के बराबर है. पहले और दूसरे बच्चे द्वारा प्राप्त कुल उपहारों का योग बताएं।
(A) 610
(B) 630
(C) 620
(D) 640

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. एक उपहार बॉक्स में 10 चूड़ियां है. पहली 4 चूड़ियों का औसत वजन 57gms और बाकी बची 6 चूड़ियों का औसत वजन 58 gms है. सभी चूड़ियों का औसत वजन बताये।(grams में)
(A) 57.4
(B) 57.2
(C) 57.6
(D) 57.8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. एक बॉक्स में रखी 71 नोटबुक का औसत वजन 7.1 kg है. जब बॉक्स में एक नयी नोटबुक रखी जाती है तो औसत 7.2kg हो जाता है. नई नोटबुक का वजन बताएं। (Kg में)
(A) 14.3
(B) 14.6
(C) 14.4
(D) 14.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. एक बल्ब उत्पादक कंपनी ने कुल उत्पाद का 13% उत्पाद दोषपूर्ण पाया. यदि गैर दोषपूर्ण उत्पादों की कुल संख्या 4959 हो, तो कुल दोषपूर्ण उत्पादों की संख्या बताएं।
(A) 751
(B) 731
(C) 741
(D) 761

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. X का मान ज्ञात करें।

(A) 5210
(B) 5410
(C) 5310
(D) 5510

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. विमल ने फ्रेंच में 80 में से 72 अंक प्राप्त किये, अंग्रेजी में 100 में से 91, स्पेनिश में 70 में से 63 और जापानी में 50 में से 44. उसके द्वारा प्राप्त किया गया कुल प्रतिशत क्या था? (% में)।
(A) 70
(B) 100
(C) 80
(D) 90

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. शीला अपनी सामान्य गति के (20/21) वें गति से चलकर एक निचित दूरी सामान्य गति में लगने वाले समय से 6 मिनट अधिक में तय कर पाती है. वह निश्चित दूरी तय करने में उसके द्वारा लगने वाले सामान्य समय की गणना कीजिये.
(A) 130
(B) 120
(C) 140
(D) 150

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. 26√3 cm विकर्ण वाले घन को पिघलाकर घनाभ बनाने पर उसकी ऊंचाई कितनी होगी, यदि घनाभ की लम्बाई घन की भुजा के बराबर है,और घनाभ की चौड़ाई 13 cm है? (cm में)
(A) 52
(B) 54
(C) 53
(D) 55

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. X का मान ज्ञात करें।

(A) 26
(B) 25
(C) 23
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. कक्षा में उपस्थित छात्रो में 378 मोबाइलों को एक समान रूप से कितनी प्रकार से बांटा जा सकता है?
(A) 18
(B) 16
(C) 14
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. एक अंग्रेजी मूल की कंपनी की एक सहयोगी परियोजना में 629 पुरुष और 629 महिला कर्मचारी है. सभी कर्मचारियों के द्वारा अटेंड किये गए कॉल का औसत 72 कॉल प्रतिदिन है. एक पुरुष कर्मचारी द्वारा प्रतिदिन औसतन 72 कॉल अटेंड किये जाते है. महिला कर्मचारी द्वारा प्रतिदिन अटेंड किये जाने वाले कॉल की औसत क्या होगी?
(A) 72
(B) 74
(C) 71
(D) 73

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. स्टेशन मास्टर निर्णय करता है कि आयताकार डिजिटल बोर्ड की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए और चौड़ाई 6% घटा दी जाए. क्षेत्रफल में हुए कुल परिवर्तन का पता करे
(A) 1.24% कमी
(B) 2.24% वृद्धि
(C) 2.24% कमी
(D) 1.24% वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज पर 2 वर्षों के लिए निवेश की गई समान राशि पर अर्जित ब्याज के बीच का अंतर 76 रूपये है. यदि ब्याज दर 4 % वार्षिक हो तो निवेशित राशि की गणना कीजिये (Rs.में)
(A) 51,500
(B) 47,500
(C) 48,500
(D) 49,500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. हल करें.
15.73 + 13.25 + 16.73 – 28.64 = 3 x ?
(A) 5.69
(B) 5.49
(C) 5.59
(D) 5.79

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. हमीद, क्लीमेंट और गणेश के वेतन का अनुपात क्रमशः 3 : 5 : 7 है, यदि गणेश को हमीद से Rs.892 ज्यादा मिल रहे है. क्लीमेंट का वेतन क्या है? (Rs. में)।
(A) 1,145
(B) 1,115
(C) 1,125
(D) 1,135

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!