81. प्रश्न चिह्न को उस विकल्प के साथ बदलें जो पहली जोड़ी पर लागू तर्क का अनुसरण करता है।
2018 : 22 :: 2022 : ??
(A) 14
(B) 12
(C) 16
(D) 10
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है इसलिए एक समूह बनाते है. इनमे से कौनसा एक जो इस समूह से सम्बंधित नही है?
Liquid, Concrete, Solution, Fluid, Juice
(A) Juice
(B) Solution
(C) Concrete
(D) Fluid
Show Answer/Hide
83. दिए हुए चित्र में कितनी सीधी रेखाएं हैं?
(A) 14
(B) 10
(C) 12
(D) 16
Show Answer/Hide
84. श्रृंखला में अगली संख्या चुने।
16, 33, 68, 139, 282, ?
(A) 569
(B) 560
(C) 585
(D) 570
Show Answer/Hide
85. एक लड़की को दर्शाते हुए एक महिला कहती है कि, “वह मेरे दामाद की पत्नी की बेटी के भाई की बेटी है।” तो वह महिला, उस लड़की से कैसे सम्बंधित है?
(A) माता
(B) ग्रेट ग्रैंडमदर
(C) आंट
(D) ग्रैंडमदर
Show Answer/Hide
86. यदि एक वृत्त की त्रिज्या 19 गुना कर दी जाती है, तो इसकी परिधि पिछली परिधि की कितनी गुना हो जाएगी?
(A) 20
(B) 19
(C) 21
(D) 18
Show Answer/Hide
87. किसी वस्तु को 440रुपये में बेचने पर उसी वस्तु को 1000रुपये में बेचने पर प्राप्त लाभ के 60% की हानि होती है।उस वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये? (रू में)
(A) 650
(B) 680
(C) 660
(D) 670
Show Answer/Hide
88. दो संख्याओ का गुणनफल बताओ, जिनका एल.सी.एम 9017 और एच.सी.एफ 1 हैं।
(A) 9015
(B) 9011
(C) 9017
(D) 9013
Show Answer/Hide
89. 84 लीटर के मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 3:4 है।यदि यह अनुपात बदलकर 3:5 हो जाता है, तो मिश्रण में मिलाये जाने वाले अतिरिक्त पानी की मात्रा (लीटर में) बताएं।
(A) 11
(B) 13
(C) 14
(D) 12
Show Answer/Hide
90. मार्टिन ने अपने वेतन का 13% दृष्टिहिन लोगो के लिए काम करने वाले संस्थान को दान किया, अपने वेतन का 12%अनाथालय को, अपने वेतन का 14% शारीरिक रूप से बिकलांग लोगो के लिए काम करने वाली संस्थान को और अपने वेतन का 16% चिकित्सकीय सहायता करने वाली संस्थान को. वेतन की बची हुई राशि रुपये 42,750 मासिक खर्च के लिए बैंक में जमा किया. अनाथालय में दान की हुई राशि पता करें।
(A) रु.14,400
(B) रु.13,400
(C) रु.11,400
(D) रु.12,400
Show Answer/Hide
निर्देश: निम्न बार ग्राफ का अध्यन कीजिये और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिये:
एक पब्लिशिंग कंपनी की पांच शाखाओं की दो क्रमागत वर्षों 2010 और 2011 में हुई पुस्तकों की बिक्री (हजार में) दी गयी है।
91. वर्ष 2010 में सभी शाखाओं की बिक्री का औसत (हजार में) ज्ञात कीजिये,
(A) 72
(B) 68
(C) 66
(D) 74
Show Answer/Hide
92. दोनों वर्षों में कंपनी की शाखाओं C1, C3 और C5 की मैिंलकरं कुल बिक्री (हजारें मैं) जॉत कीजियें.
(A) 439
(B) 419
(C) 429
(D) 409
Show Answer/Hide
93. शाखा C2 की दोनों वर्षों में हुई कुल बिक्री और शाखा C4 की दोनों वर्षों में हुई कुल बिक्री का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(A) 163:140
(B) 161:138
(C) 164:141
(D) 162:139
Show Answer/Hide
94. एक व्यक्ति साईकल से 15 kmph की रफ्तार से छात्रावास से कॉलेज को जाता है और 4.5 मिनट की देरी से पहुचता है. यदि वो 20 kmph की रफ्तार से साईकल चलाता है तो 4.5 मिनट पहले पहुँच जाता है. छात्रावास और कॉलेज के बीच की दूरी बताइए। (km में)
(A) 8
(B) 6
(C) 9
(D) 7
Show Answer/Hide
95. एक बॉक्स में तीन अलग-अलग प्रकार के पुराने सिक्के 3:5:7 के अनुपात में हैं, पुराने सिक्कों के मूल्य क्रमशः 1 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपए हैं। यदि बॉक्स में रखे सिक्को की कुल कीमत 686 है, तो 10 रुपये के पुराने सिक्को की संख्या बताये।
(A) 48
(B) 51
(C) 50
(D) 49
Show Answer/Hide
96. 7,600 रुपये की राशि 8% की वार्षिक दर पे साधारण ब्याज पर निवेश की जाती है. यदि 5 साल बाद राशि निकाली गयी और कुल राशि की आधी राशि शेयर बाजार में निवेश कर दी गयी.बची हुई राशि बताये.(रुपये में)
(A) 5,420
(B) 5,220
(C) 5,210
(D) 5,320
Show Answer/Hide
97. जब कोई संख्या 119 से विभाजित होती है तो शेषफल 10 बचता है. उसी संख्या को जब 17 से विभाजित किया जाए तो शेषफल क्या होगा?
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 10
Show Answer/Hide
98. हल करें.
(A) 4054
(B) 4064
(C) 4074
(D) 4084
Show Answer/Hide
99. 375! में अनुगामी शून्य (trailing Zeros) बताएं।
(A) 93
(B) 94
(C) 92
(D) 91
Show Answer/Hide
100. एक दुकानदार किसी वस्तु के क्रय मूल्य में 46%की बढ़ोतरी करके उसपर मूल्य अंकित करने के पश्चात उसकी बिक्री के लिए अंकित मूल्य पर 46% की छूट देता है, तो उसे होने वाले कुल प्रतिशत लाभ अथवा हानि को ज्ञात कीजिये?
(A) 21.16% लाभ
(B) 20.04% हानि
(C) 20.04% लाभ
(D) 21.16% हानि
Show Answer/Hide