61. प्रश्न चिह्न को उस विकल्प के साथ बदलें जो पहली जोड़ी पर लागू तर्क का अनुसरण करता है।
Television : Electricity :: Car : ??
(A) Tyre
(B) Fuel
(C) Brake
(D) Water
Show Answer/Hide
62. दी गयी सूचना को ध्यान से पढ़े और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।
8 व्यक्ति M, N, O, P Q, R, S और T वृत्ताकार मेज के गिर्द बाहर की ओर मुंह किये बैठे हैं (जरुरी नही की उसी क्रम में) इस । तरह से कि उनमें से प्रत्येक के बीच समान दूरी है। इनमें से 5 पुरुष और 3 महिलायें हैं। कोई भी दो महिला एक साथ नही बैठी हैं।
(i) M, जो की पुरुष है, S के विपरीत बैठा है।
(ii) T और N पड़ोसी हैं।
(iii) N, के दायें से तीसरे स्थान पे बैठा है जो एक महिला हैं।
(iv) M, ना तो का पड़ोसी है ना तो N का पड़ोसी है।
(v) एक व्यक्ति S और N के बीच में बैठा है।
(vi) PM की पड़ोसी नही है लेकिन R के विपरीत बैठी है।
N के बाएं से गिनते हुए S और N के बीच कितने लोग बैठे है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 1
Show Answer/Hide
63. दी गयी सूचना को ध्यान से पढ़े और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।
8 व्यक्ति M, N, O, P Q, R, S और T वृत्ताकार मेज के गिर्द बाहर की ओर मुंह किये बैठे हैं (जरुरी नही की उसी क्रम में) इस तरह से कि उनमें से प्रत्येक के बीच समान दूरी है। इनमें से 5 पुरुष और 3 महिलायें हैं। कोई भी दो महिला एक-साथ पास नही बैठी हैं।
(i) M, जो की पुरुष है, S के विपरीत बैठा है।
(ii) T और N पड़ोसी हैं।
(iii) N, के दायें से तीसरे स्थान पे बैठा है जो एक महिला हैं।
(iv) M, ना तो का पड़ोसी है ना तो N का पड़ोसी है।
(v) एक व्यक्ति S और N के बीच में बैठा है।
(vi) PM की पड़ोसी नही है लेकिन R के विपरीत बैठी है।
व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) R, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(B) S और P पड़ोसी हैं।
(C) Q और N एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं।
(D) O S और N महिलायें हैं।
Show Answer/Hide
64. इस प्रश्न में एक कथन और उनसे सम्बंधित दो निष्कर्ष i और ii के रूप में दिए गये है, आपको कथनों को में दी गयी बातो को सत्य मानते हुए दोनों निष्कर्षों पर एक साथ विचार करना है और यह निश्चित करना है कि कथन में दी गई जानकारी का किसी उचित संदेह से परे कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत है?
कथन : प्रत्येक सोमवार एक कार्य दिवस है।आज एक कार्य दिवस है।
निष्कर्ष :
i. आज सोमवार है।
ii. केवल सोमवार एक कार्य दिवस है।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही चुने.
(A) केवल निष्कर्ष i तर्कसंगत है
(B) केवल निष्कर्ष ii तर्कसंगत है
(C) या तो i या तो ii निष्कर्ष तर्कसंगत है
(D) ना तो ना तो ii निष्कर्ष तर्कसंगत है
(E) i और ii दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत है.
(A) B
(B) E
(C) A
(D) D
Show Answer/Hide
65. इस प्रश्न में एक गद्यांश और उससे सम्बंधित एक कथन दिया गया है।गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़िए और उसके आधार पर कथन की समीक्षा कीजिये
पुणे म्युनिसिपल कारपोरेशन (पीएमसी) और महाराष्ट्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (महाराष्ट्र-मेट्रो) ने नेशनल मोनुमेंट अथॉरिटी (एनएमए) के अनुसार आगा खान पैलेस की रक्षा के लिए अहमदनगर रोड पर मेट्रो परियोजना के संरेखण को बदलने का फैसला किया। तो अब परियोजना की लागत सिविल कार्य के लिए 5करोड़ रूपए तक बढ़ जायेगी, और कॉरिडोर की लम्बाई 900 मीटर तक बढ़ जायेगी।
मेट्रो के अधिकारी अतुल गाडगील और प्रकाश वाघमारे ने मीडिया के लोगों को शुक्रवार को इस निर्णय की जानकारी दी. “आगा खान पैलेस के पास मेट्रो कॉरिडोर में कुछ बदलाव होंगे और मार्ग की लंबाई अब 900 मीटर तक बढ़ जाएगी,” मेट्रो अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. पीएमसी को अभी नियोजित मार्ग के लिए अंतिम मंजूरी देना बाकी है।
कथन: पुणे म्युनिसिपल कारपोरेशन (पीएमसी) ने महाराष्ट्र-मेट्रो द्वारा सुझाए गए संरेखण परिवर्तनों को मंजूरी दे दी है।
निम्न विकल्पों में से एक उपयुक्त चुनें
A. कथन निश्चित रूप से सत्य है।
B. कथन संभवतः सत्य है।
C. कथन निर्धारित नहीं किया जा सकता है।
D. कथन निश्चित रूप से गलत है।
(A) D
(B) B
(C) A
(D) C
Show Answer/Hide
66. दिए गए चित्र में कितने वर्ग हैं?
(A) 8
(B) 15
(C) 13
(D) 1
Show Answer/Hide
67. एक निश्चित कोड भाषा में, यदि BROKE को UEKHN लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में MIXER को कैसे लिखा जाएगा?
(A) LPAUH
(B) LPTUH
(C) MQSVI
(D) MQUVI
Show Answer/Hide
68. इस प्रश्न में संबंध दर्शाने वाले तीन कथन दिए गये हैं उनके बाद तीन निष्कर्ष i, ii और iii दिए गए है। कथनों को सत्य मानते हुए यह तय कीजिये कि कथनों के संबंध में कौनसा/से निष्कर्ष पूर्णतः सत्य है/हैं।
कथन:
C ≤ U < E; C = O > M ≥ T; M = A > L
निष्कर्ष:
(i) E > M
(ii) C ≥ T
(iii) L > T
(A) केवल iii
(B) सभी
(C) केवल i
(D) केवल i और ii
Show Answer/Hide
69. दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुने जो एक पूर्ण वर्ग बना सकते है. (5 छवियों में से 3 नीचे दी गई हैं)
(A) 1, 3, 5
(B) 1, 2, 3
(C) 1, 4, 5
(D) 2, 3, 4
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान इसलिए एक समूह बनाते है. इनमे से कौनसा एक जो इस समूह से सम्बंधित नही है?
Q, M, I, S, T
(A) T
(B) S
(C) Q
(D) M
Show Answer/Hide
71. प्रश्न चिह्न को उस विकल्प के साथ बदलें जो पहली जोड़ी पर लागू तर्क का अनुसरण करता है।
Q : H :: S : ?
(A) J
(B) A
(C) F
(D) M
Show Answer/Hide
72. एक निश्चित कोड भाषा में, यदि ANNOY को ZMMLB लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में SOUND को कैसे लिखा जायेगा?
(A) HELMW
(B) HLFMW
(C) HLFWN
(D) HLFWM
Show Answer/Hide
73. कीर्ति की ग्रैंडमदर , विवेक की माता के पति मनीष की माँ हैं। वीनू कीर्ति के पिता हैं। कीर्ति की माँ विवेक से कैसे सम्बंधित है?
(A) ग्रैंडमदर
(B) आंट
(C) माँ
(D) कजिन
Show Answer/Hide
74. दी गई आकृति से कितने समकोण त्रिभुज बनाये जा सकते हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 6
Show Answer/Hide
75. यदि एक दर्पण छायांकित रेखा पर रखा गया है तो निम्न में से कौन सा विकल्प दी गयी आकृति की सही छवि है?
Show Answer/Hide
76. इस प्रश्न में कथन में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दिखाया गया है. कथन के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं.
कथन: M ≤ N< O ≥ P < Q
निष्कर्षः
(i) M ≥P
(ii) O > M
निम्नलिखित विकल्पों में से सही चुने।
(A) केवल निष्कर्ष i तर्कसंगत है.
(B) केवल निष्कर्ष ii तर्कसंगत है.
(C) या तो i या तो ii निष्कर्ष तर्कसंगत है.
(D) ना तो ना तो ii निष्कर्ष तर्कसंगत है.
(E) i और ii दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत है.
(A) C
(B) D
(C) A
(D) B
Show Answer/Hide
77. इस प्रश्न में दो कथन और उनसे सम्बंधित दो निष्कर्ष i और ii के रूप में दिए गये है, आपको कथनों को में दी गयी बातो को सत्य मानते हुए दोनों निष्कर्षों पर एक साथ विचार करना है और यह निश्चित करना है कि कथन में दी गई जानकारी का किसी उचित । संदेह से परे कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत है?
कथन : सभी सागौन, बरगद हैं। सभी बरगद, लकड़ी हैं।
निष्कर्ष :
(i)सभी लकड़ी,सागौन हैं।
(ii)कुछ बरगद, सागौन हैं।
निम्नलिखित विकल्पों में से उचित चुने,
(A) केवल निष्कर्ष i तर्कसंगत है.
(B) केवल निष्कर्ष ii तर्कसंगत है.
(C) या तो या ii निष्कर्ष तर्कसंगत है.
(D) ना तो ना तो ii निष्कर्ष तर्कसंगत है.
(E) i और ii दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत है.
(A) C
(B) E
(C) B
(D) A
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में पांच से चार एक निश्चित तरीके से समान है इसलिए एक समूह बनाते है. इनमे से कौनसा एक जो इस समूह से सम्बंधित नही है?
RNJ, LHD, KGC, MIE, PKF
(A) PKF
(B) RNJ
(C) KGC
(D) LHD
Show Answer/Hide
79. दिए गए विकल्पों में से दिए प्रश्न का सही जल प्रतिम्बिम्ब चुने।
Show Answer/Hide
80. श्रृंखला में अगली संख्या चुने
61, 63, 66,71, 78, ?
(A) 98
(B) 89
(C) 90
(D) 80
Show Answer/Hide