41. किस अनुच्छेद के तहत संसद राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के भीतर आवास को रोजगार के लिए एक शर्त निर्धारित कर सकती
(A) अनुच्छेद 26
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 16
Show Answer/Hide
42. ‘महायान’ शब्द किस धर्म से संबंधित है।
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) शैव
(D) सिख
Show Answer/Hide
43. मधुमक्खी के छत्ते के रख-रखाव को किस नाम से जाना जाता है?
(A) एपीकल्चर
(B) एवीकल्चर
(C) हॉर्टिकल्चर
(D) एग्रीकल्चर
Show Answer/Hide
44. लोथल का प्राचीन हड़प्पा शहर किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Show Answer/Hide
45. हिंडोला महल और जहाज महल किस क्षेत्रीय वास्तुकला शैली से संबंधित हैं?
(A) मांडू क्षेत्र
(B) गुजरात क्षेत्र
(C) कश्मीर क्षेत्र
(D) बंगाल क्षेत्र
Show Answer/Hide
46. पेरीप्लेनेटा अमरीकाना का साधारण नाम क्या है?
(A) अमेरिकन मेंढक
(B) अमेरिकन कॉकरोच
(C) अमेरिकन फ्लैटवर्म
(D) अमेरिकन केंचुआ
Show Answer/Hide
47. राष्ट्रपति का अध्यादेश _____ जारी किया जा सकता है।
(A) समान सीमाओं वाले प्रावधानो पर संसदीय अधिनियम के रूप में
(B) राष्ट्रपति को विशेष रूप से उल्लेख किये गए प्रावधानों पर
(C) संविधान के किसी भी प्रावधान पर
(D) इनमें से कोई नही
Show Answer/Hide
48. भारत में चिश्ती संप्रदाय किसने स्थापित किया?
(A) मोईनुद्दीन चिश्ती
(B) ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया
(C) ख्वाजा सलीम चिश्ती
(D) ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी
Show Answer/Hide
49. इनमें से कौन सा भारत का एक प्रमुख चाय उत्पादक क्षेत्र नहीं है?
(A) असम हिल्स
(B) दार्जिलिंग हिल्स
(C) कश्मीर वैली
(D) निलगिरी हिल्स
Show Answer/Hide
50. खेलों में, डेकाथलॉन में कितनी प्रतिस्पर्धाएं होती हैं?
(A) 3
(B) 8
(C) 10
(D) 5
Show Answer/Hide
51. इस प्रश्न में एक गद्यांश और उससे सम्बंधित एक कथन दिया गया है। गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़िए और उसके आधार पर कथन की समीक्षा कीजिये।
पुणे म्युनिसिपल कारपोरेशन (पीएमसी) और महाराष्ट्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (महाराष्ट्र-मेट्रो) ने नेशनल मोनुमेंट अथॉरिटी (एनएमए) के अनुसार आगा खान पैलेस की रक्षा के लिए अहमदनगर रोड पर मेट्रो परियोजना के संरेखण को बदलने का फैसला किया। तो अब परियोजना की लागत सिविल कार्य के लिए 5करोड़ रूपए तक बढ़ जायेगी, और कॉरिडोर की लम्बाई 900 मीटर तक बढ़ जायेगी।
मेट्रो के अधिकारी अतुल गाडगील और प्रकाश वाघमारे ने मीडिया के लोगों को शुक्रवार को इस निर्णय की जानकारी दी। “आगा खान पैलेस के पास मेट्रो कॉरिडोर में कुछ बदलाव होंगे और मार्ग की लंबाई अब 900 मीटर तक बढ़ जाएगी,” मेट्रो अधिकारी ने इसकी पुष्टि की पीएमसी को अभी नियोजित मार्ग के लिए अंतिम मंजूरी देना बाकी है।
कथन – मेट्रो परियोजना का निर्माण लगभग 5करोड़ रुपये तक होगा।
निम्न विकल्पों में से एक उपयुक्त चुनें
A. कथन निश्चित रूप से सत्य है।
B. कथन संभवतः सत्य है।
C. कथन निर्धारित नहीं किया जा सकता है।
D. कथन निश्चित रूप से गलत है।
(A) D
(B) A
(C) B
(D) C
Show Answer/Hide
52. प्रश्न चिह्न को उस विकल्प के साथ बदलें जो पहली जोड़ी पर लागू तर्क का अनुसरण करता है।
Plant : Seed :: Flower : ??
(A) Beautiful
(B) Bud
(C) Green
(D) Taste
Show Answer/Hide
53. सही विकल्प चुने जो दी गयी छवि के छवि पैटर्न को पूरा करेगा।
Show Answer/Hide
54. श्रृंखला में अगली संख्या चुने।
15, 20, 40, 45, 90, ?
(A) 93
(B) 92
(C) 94
(D) 95
Show Answer/Hide
55. इस प्रश्न में तीन कथन और उनसे सम्बंधित तीन निष्कर्ष दिए गये है, आपको कथनों को में दी गयी बातो को सत्य मानते हुए दोनों निष्कर्षों पर एक साथ विचार करना है और यह निश्चित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी से किसी उचित संदेह से परे कौनसा निष्कर्ष तर्कसंगत है?
कथन: कुछ गेहूं, चाय हैं। कुछ चाय, चावल हैं। सभी चावल, करी हैं।
निष्कर्ष:
(i) कुछ करी चाय हैं।
(ii) कुछ करी गेंहूं हैं।
(iii) सभी चावल चाय हैं।
(A) केवल (i) तर्कसंगत है
(B) केवल (i) और (ii) तर्कसंगत है
(C) केवल (i) और (iii) तर्कसंगत है
(D) या तो (ii) या (iii) तर्कसंगत है
Show Answer/Hide
56. दी गयी सूचना को ध्यान से पढ़े और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।
8 व्यक्ति M, N, 0, P, Q, R, S और T वृत्ताकर मेज के चारो तरफ बाहर की ओर मुंह किये बैठे हैं (जरुरी नही की उसी क्रम में) इस तरह से कि उनमें से प्रत्येक के बीच समान दूरी है। इनमें से 5 पुरुष और 3 महिलायें हैं। कोई भी दो महिला एकसाथ नहीं बैठी है।
(i) M, जो की पुरुष है, S के विपरीत बैठा है।
(ii) T और N पड़ोसी हैं।
(iii) N, के दायें से तीसरे स्थान पे बैठा है जो एक महिला हैं।
(iv) M, ना तो का पड़ोसी है ना तो N का पड़ोसी है।
(v) एक व्यक्ति S और N के बीच में बैठा है।
(vi) P, M की पड़ोसी नही है लेकिन R के विपरीत बैठी है।
निम्न में से किस विकल्प में पुरुषों की एक जोड़ी है?
(A) RO
(B) TS
(C) NP
(D) QM
Show Answer/Hide
57. श्रृंखला में अगली संख्या चुने।
52, 53, 57, 66, 82,?
(A) 109
(B) 114
(C) 107
(D) 112
Show Answer/Hide
58. दिए हुए चित्र के अनुसार पासे की प्रत्येक सतह पर 6 अक्षर A, B, C, D, E और F अंकित है। जिस सतह पर E अक्षर अंकित है, उसके विपरीत वाली सतह पर कौनसा अक्षर अंकित होगा।
(A) C
(B) A
(C) F
(D) B
Show Answer/Hide
59. दी गयी श्रृंखला में आगे आने वाले उपयुक्त चित्र का चयन विकल्पों से कीजिये।
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित तर्क को पढे और दिए गये प्रश्न का उत्तर दे.
A@B मतलब A, B का पति है।
A#B मतलब A, B की पत्नी है।
A$B मतलब A, B का बेटा है।
A%Bमतलब A, B की बेटी है।
समीकरण X%Y@Z%W में, X के पिता W से कैसे सम्बंधित है?
(A) दामाद
(B) कजिन
(C) पिता
(D) नेफ्यू
Show Answer/Hide