Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 21 September 2025 Second Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 21 September 2025 Second Shift (Answer Key)

September 23, 2025

81. “यह बिल्ली काली है” वाक्य में किस विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) व्यक्तिवाचक विशेषण
(D) परिमाणवाचक विशेषण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. निम्नलिखित में से किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है?
(A) मैं आप चला जाऊँगा
(B) जो सोता है, सो खोता है
(C) मुझे कुछ दे दो
(D) वह जंगली गाय है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. “राधेश्याम रो चुका।” वाक्य में किस प्रकार की क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) यौगिक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) सकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द हैं:
a. गोबर
b. उष्ट्र
c. पलंग
d. मयूर
e. फूल
नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल a और b
(B) केवल d और e
(C) केवल a और c
(D) केवल b और d
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. नीचे दो कथन दिए गए हैं-
कथन I: जो शब्द संस्कृत और प्राकृत से विकृत होकर हिन्दी में आए हैं, वे तद्भव कहलाते हैं।
कथन II: विदेशी भाषाओं से हिन्दी भाषा में आए शब्दों को तद्भव कहते हैं।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
(B) कथन I और कथन II दोनों ग़लत हैं।
(C) कथन I सही है लेकिन कथन II ग़लत है।
(D) कथन I ग़लत है लेकिन कथन II सही है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. निम्नलिखित में से देशज शब्द है-
(A) शत
(B) तिक्त
(C) लोटा
(D) क्षीर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) बुद्धि भ्रष्ट हो जाना
(B) बहुत परिश्रम करना
(C) मरणासन्न होना
(D) साथ मिलकर न रहना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. ‘कम गुणी होकर भी गुणी का दिखावा’ – निम्नलिखित में से किस लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) थोथा चना बाजे घना
(B) अंधों में काना राजा
(C) आम के आम गुठलियों के दाम
(D) अंधे के हाथ बटेर लगना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. ‘नयन’ का संधि-विच्छेद होगा-
(A) नय + अन
(B) ने + अन
(C) नय् + न
(D) न + अन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. ‘प्रत्युपकार’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है –
(A) प्र
(B) प्रति
(C) प्रत्यु
(D) प्रत्
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में “परवन बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना” मुख्य रूप से स्थित है?
(A) झालावाड़
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) सिरोही
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. 2024 में मानसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान किस महीने में राजस्थान में दीर्घावधि औसत (एलपीए) वर्षा का उच्चतम प्रतिशत दर्ज किया गया? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) सितंबर
(B) जुलाई
(C) जून
(D) अगस्त
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. राजस्थान में “हमजा खेरी बाँध” किस नदी पर बनाया गया है?
(A) सिवनी
(B) बनास
(C) चम्बल
(D) बाणगंगा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र में स्थित नहीं है?
(A) बड़गांव बाँध
(B) बागोलिया बाँध
(C) फतेह सागर बाँध
(D) माशी बाँध
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के किस ज़िले में जनसंख्या का दूसरा सबसे अधिक घनत्व दर्ज किया गया?
(A) अजमेर
(B) बीकानेर
(C) भरतपुर
(D) बूंदी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. बनास नदी कुंभलगढ़ के निकट __________ नामक स्थान से निकलती है।
(A) नाग पहाड़
(B) वेरों का मठ
(C) दुर्ग
(D) शिवालिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान से होकर गुजरता है, जैसा कि एनएचएआई द्वारा 31-12-2024 की स्थिति में जारी भारत के सड़क नेटवर्क के राज्य/केंद्र शासित प्रदेशवार विवरण में दर्शाया गया है?
(A) 216A
(B) 315A
(C) 702D
(D) 168A
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. कोटा बाईपास पर चंबल नदी पर बना केबल स्टेड ब्रिज निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय कॉरिडोर (गलियारा) का हिस्सा है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर
(B) उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर
(C) दक्षिण-पूर्व कॉरिडोर
(D) पूर्व-उत्तर कॉरिडोर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एन डी एम ए) का नेतृत्व करता है:
(A) राष्ट्रपति
(B) केंद्रीय गृह मंत्री
(C) प्रधान मंत्री
(D) कैबिनेट सचिव
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. राजस्थान में “जलवायु परिवर्तन एवं स्वच्छ विकास तंत्र (सी डी एम) प्रकोष्ठ” की स्थापना किस विभाग के तहत की गई?
(A) राज्य आयोजन विभाग
(B) राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(C) वन विभाग
(D) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop