51. सूची I का सूची II से मिलान करें:
| सूची I (मानव रोग) | सूची II (कारण) |
| a. तपेदिक b. खसरा (मीज़ल्स) c. मलेरिया d. दाद (रिंगवर्म) |
I. कवक II. बैक्टीरिया (जीवाणु) III. वायरस (विषाणु) IV. प्रोटोजोआ |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
(A) a – II, b – III, c – IV, d – I
(B) a – II, b – I, c – IV, d – III
(C) a – I, b – II, c – IV, d – III
(D) a – III, b – I, c – II, d – IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
52. नाहरगढ़ किले के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम क्या है?
(A) हवा द्वार
(B) ताड़ी द्वार
(C) सूरज पोल
(D) सिंह द्वार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से किसने राजस्थान में गागरोन किले का निर्माण करवाया था?
(A) राणा कुम्भा
(B) बिजलदेव सिंह
(C) जालिम सिंह झाला
(D) महाराजा सवाई जय सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
54. राजस्थान के करौली क्षेत्र में कैला देवी के भक्तों द्वारा गाए जाने वाले भक्ति गीतों को क्या कहा जाता है?
(A) हमसीदो
(B) लांगुरिया
(C) लालर
(D) पनिहारी/पणिहारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
55. ‘वालर नृत्य’ राजस्थान के सिरोही क्षेत्र की निम्नलिखित में से किस जनजाति का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) भील
(B) ढोली
(C) गरासिया
(D) कामड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन-सा दौसा, लालसोट और सवाई माधोपुर क्षेत्रों का लोक नाट्य है?
(A) जयपुरी ख्याल
(B) कुचामनी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) तुर्रा कलंगी ख्याल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनाट्य महाराजा प्रताप सिंह के शासनकाल के दौरान जयपुर में उत्पन्न हुआ था?
(A) रम्मत
(B) गवरी
(C) तमाशा
(D) चार बैंत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रसिद्ध हवेली जैसलमेर में स्थित है?
(A) रामपुरिया हवेली
(B) बागोर की हवेली
(C) पटवों की हवेली
(D) भामाशाह की हवेली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
59. भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) गणेश वासुदेव मावलंकर
(C) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
60. भारत में राज्यों के राज्यपाल के पद के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) किसी राज्य के राज्यपाल का चुनाव राज्य विधानमंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
(B) राज्यपाल संसद के किसी भी सदन या किसी राज्य के विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं होंगे।
(C) राज्यपाल छह वर्ष की अवधि के लिए पद पर रहेंगे।
(D) भारत का कोई भी नागरिक जिसने 30 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, राज्यपाल नियुक्त होने के लिए पात्र है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
