31. अरावली पर्वतमाला के किस भाग में तारागढ़ पर्वत चोटी स्थित है?
(A) दक्षिणी अरावली क्षेत्र
(B) उत्तरी अरावली क्षेत्र
(C) दक्षिण-पूर्वी पठारी क्षेत्र
(D) मध्य अरावली क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
32. मंगी बाई और लक्ष्मण दास कामड़ निम्नलिखित में से किस लोकनृत्य के प्रसिद्ध कलाकार हैं ?
(A) बम
(B) तेरह ताली
(C) घूमर
(D) भवाई
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
33. पीलिया निम्न कारण से होता है :
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) रक्त में हीमोग्लोबिन की अधिकता
(B) रक्त में बिलीरुबिन की अधिकता
(C) रक्त में पोटैशियम की अधिकता
(D) रक्त में यूरिक अम्ल की अधिकता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
34. A, B और C ने समान निवेश के साथ साझेदारी शुरू की। दो महीने बाद, B ने अपने निवेश की 50% राशि का और निवेश किया तथा C ने अपने निवेश की 20% राशि का और निवेश किया। वर्ष के अंत में यदि A को ₹ 22,800 लाभांश मिला, तो कुल लाभ ज्ञात करें।
(A) ₹ 79,500
(B) ₹ 80,920
(C) ₹ 81,700
(D) ₹ 78,600
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
35. राजस्थान बजट 2025-26 के अनुसार, राज्य में कितने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना बनाई गई है ?
(A) 8
(B) 9
(C) 20
(D) 15
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
36. राजस्थान के महत्वपूर्ण संत, पीपा, मूल-रूप से निम्न स्थान के शासक थे :
(A) लोहागढ़
(B) कुम्भलगढ़
(C) भानगढ़
(D) गागरोन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
37. महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित ‘विजय स्तंभ’, निम्नलिखित में से किस किले में स्थित है ?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) जूनागढ़
(C) जयगढ़
(D) कुम्भलगढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
38. लाल मृदा का लाल रंग, मुख्यतः निम्न की उपस्थिति के कारण होता है :
(A) लोहे के ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) सोडियम नाइट्रेट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
39. भारत में किसी राज्य के महाधिवक्ता (ऐड्वोकेट जनरल) की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राज्य का कानून मंत्री
(B) उस राज्य का राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) उस राज्य का मुख्यमंत्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
40. 2009 में कोटा में किस पुल के ढहने से बड़ी अवसंरचनात्मक आपदा आई ?
(A) दैजी पुल
(B) चंबल पुल
(C) सत्तापोल पुल
(D) चांदपोल पुल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide