21. “बातां री फुलवारी” (लोक कथाओं का संग्रह) किसने लिखा था ?
(A) कन्हैयालाल सेठिया
(B) श्यामल दास
(C) विजयदान देथा
(D) नथमल जोशी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
22. एक व्यक्ति ने ₹ 21 में 4 की दर से कुछ टॉफियाँ खरीदीं और उन्हें ₹ 13 में 2 की दर से बेच दिया। इस सारे लेनदेन में उसे ₹ 180 का लाभ हुआ। उसने कितनी टॉफियाँ खरीदीं थी ?
(A) 144
(B) 140
(C) 132
(D) 150
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
23. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 51 A
(B) अनुच्छेद 244 A
(C) अनुच्छेद 51
(D) अनुच्छेद 42 A
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन, राजस्थान में, कामड़िया पंथ के संस्थापक हैं ?
(A) पाबूजी
(B) रामदेवजी
(C) देवनारायणजी
(D) मल्लिनाथजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
25. निम्न में से कौन-सा राजस्थान में जैन समुदाय का सबसे बड़ा मेला है जो चंदनपुर गाँव में मनाया जाता है ?
(A) श्री महावीरजी मेला
(B) कपिल मुनि मेला
(C) भर्तृहरि मेला
(D) डिग्गी कल्याणजी मेला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
26. अलीबख्शी ख्याल राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित एक लोक नाट्य शैली है ?
(A) अलवर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
27. वर्ष 2025 में राजस्थान से निम्नलिखित में से किसे पद्म श्री सम्मान प्राप्त हुआ है ?
(A) बेगम बतूल
(B) गुलाबो सपेरा
(C) अवनि लेखरा
(D) मुन्ना मास्टर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
28. A तथा B मिलकर किसी काम को 10 दिन में कर सकते हैं; B तथा C मिलकर उसी काम को 12 दिन में कर सकते हैं, जबकि A तथा C मिलकर उसे 15 दिन में कर सकते हैं। यदि A, B तथा C मिलकर कार्य करें तो वे कितने समय में उसी काम को कर लेंगे ?
(A) 7 1/2 दिन
(B) 8 दिन
(C) 8 1/2 दिन
(D) 7 दिन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
29. ग्राफ का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
पिछले वर्ष की तुलना में कच्चे ऊन के उत्पादन में अधिकतम वृद्धि ______ में हुई है।
(A) 2020-21
(B) 2016-17
(C) 2019-20
(D) 2017-18
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
30. रबी मौसम की ‘मावठ’ वर्षा निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) उत्तर-पूर्व मानसून
(B) पश्चिमी विक्षोभ
(C) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी हवाएँ
(D) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide