Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 19 September 2025 First Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 19 September 2025 First Shift (Answer Key)

September 23, 2025

71. ‘ADVERTISEMENT’ शब्द की हिन्दी है :
(A) विज्ञापन
(B) निविदा
(C) उद्घोषणा
(D) पृष्ठांकन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) मेरे को संगीत सुननी पसंद है ।
(B) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा देखी ।
(C) काशी नगरी भारतीय संस्कृति का केन्द्र रही है ।
(D) मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. ‘श्रीगणेश’ शब्द का विलोम शब्द होगा :
(A) मध्यश्री
(B) प्रारम्भश्री
(C) इतिश्री
(D) राधाश्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) आज हमने खीरे खाए।
(B) रोहन रो रहा है।
(C) नेहा कपड़े धोती है।
(D) राम पत्र लिख रहा है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. ‘दरवाजे पर कौन है ?’
उपरोक्त वाक्य में सर्वनाम का कौन-सा भेद है ?
(A) संबंधवाचक सर्वनाम
(B) परिमाणवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा ‘कमल’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) जलज
(B) सरोज
(C) पंकज
(D) मनुज
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विदेशज नहीं है?
(A) आलपीन
(B) टिकट
(C) अक्ल
(D) लोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है ?
(A) गंगा
(B) हिमालय
(C) धनवान
(D) रामचरितमानस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य गुणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है ?
(A) महंगाई में सेर-भर दूध भी खरीदना मुश्किल है।
(B) मुझे लाल-लाल टमाटर बहुत पसंद हैं।
(C) नीलिमा के पास चमकीले कपड़े हैं।
(D) कश्मीरी सेब लाल होता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. निम्नलिखित में से गुण सन्धि का उदाहरण है :
(A) यद्यपि
(B) महोत्सव
(C) दिग्गज
(D) अभीष्ट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop