51. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की जनसंख्या घनत्व पिछली जनगणना की तुलना में :
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें :
(A) घटा है
(B) उतना ही रहा
(C) बढ़ा है
(D) किसी भी तरीके से कहा नहीं जा सकता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंभीर नदी की सहायक नदी है?
(A) कालीसिंध
(B) सेसा
(C) सुकड़ी
(D) मोरेल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
53. डिबगिंग क्या है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें :
(A) सॉफ्टवेयर में त्रुटियों का पता लगाना और उन्हें ठीक करने की प्रक्रिया
(B) सॉफ्टवेयर को तैनात करने की प्रक्रिया
(C) सॉफ्टवेयर स्थापित करने की प्रक्रिया
(D) कोड लिखने की प्रक्रिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
54. राजस्थान के किस शहर को, ‘घंटियों का शहर’ भी कहा जाता है ?
(A) झालरापाटन
(B) झुंझुनू
(C) जैसलमेर
(D) जालौर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
55. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में (क्षेत्रफल की दृष्टि से) वन आवरण सबसे कम है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) चूरू
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) भीलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन-सा मिट्टी के क्षरण का लक्षण नहीं माना जाता है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) अधिक मृदा लवणता
(B) मृदा अपरदन में बढ़ोत्तरी
(C) उच्च रासायनिक विषाक्तता
(D) अधिक ह्यूमस मात्रा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
57. “सिद्धमुख प्रमुख सिंचाई परियोजना” मुख्य रूप से राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को लाभ पहुँचाती है :
(A) जोधपुर और पाली
(B) कोटा और झालावाड़
(C) टोंक और बूंदी
(D) हनुमानगढ़ और चूरू
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
58. किशनगढ़ चित्रकला शैली की उस प्रसिद्ध चित्रकृति (पेंटिंग) का नाम बताइए, जिसे एरिक डिकिन्सन द्वारा ‘भारत की मोनालिसा’ कहा गया है ?
(A) बूंदी रागमाला
(B) ढोला-मारू
(C) रूपमती-बाज़ बहादुर
(D) बणी-ठणी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
59. राजस्थान की पहली महिला मंत्री कौन थीं ?
(A) वसुन्धरा राजे
(B) यशोदा देवी
(C) दिया कुमारी
(D) कमला बेनीवाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन-सी, सूखी पत्तियों के निपटान की, सबसे पर्यावरण अनुकूल विधि है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) खाद बनाना
(B) जलाना
(C) प्लास्टिक की थैलियों में भरकर कचरे के डिब्बे में फेंकना
(D) नदी में फेंकना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
