Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 19 September 2025 First Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 19 September 2025 First Shift (Answer Key)

September 23, 2025

41. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में “अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व” स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) असम
(D) कर्नाटक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. अरावली पर्वतमाला भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों / केंद्रशासित प्रदेश से होकर गुजरती है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान, दिल्ली और गुजरात
(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात
(D) राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. अप्रैल 2025 में, किसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का उप-गवर्नर नियुक्त किया गया और वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बनीं ?
(A) पूनम गुप्ता
(B) संतोष अग्रवाल
(C) ज्योति शर्मा
(D) अंजू राठी राणा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. 8 से 10 जनवरी, 2025 के दौरान, 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) बेंगलुरु, कर्नाटक
(B) भुवनेश्वर, ओडिशा
(C) अहमदाबाद, गुजरात
(D) नई दिल्ली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. वह गुण जो F1 पीढ़ी में स्वयं को प्रकट करता है, वह होता है :
(A) प्रभावी
(B) उत्परिवर्ती
(C) संकर
(D) अप्रभावी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) डबोक
(B) खण्डेला
(C) जयपुर
(D) पुष्कर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. संघ सूची (Union List) भारतीय संविधान की किस अनुसूची का हिस्सा है ?
(A) 7th
(B) 9th
(C) 11th
(D) 6th
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. एक हौज साधारणतया 9 घंटे में भर जाता है, लेकिन तली में दरार के कारण उसे भरने में 6 घंटे अधिक लगे। पूरे भरे हुए हौज को वह दरार कितने घंटे में खाली कर देगी ?
(A) 23
(B) 22 1/2
(C) 24 1/2
(D) 20
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. भारत के संविधान का, कौन-सा अनुच्छेद धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव के निषेध से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 21A
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. राजस्थान में, जल संसाधन संरक्षण के लिए, अपने प्रयासों के कारण, निम्नलिखित में से किसे ‘जलपुरुष’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) गोपाल सिंह
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) अर्जुन लाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop