Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 2 (GK & GS) 15 Sep 2021 (Official Answer Key)

September 15, 2021

41. दो संख्याएँ 3 : 7 के अनुपात में है। यदि इन दोनों संख्याओं में से प्रत्येक में 8 जोड़ दिया जाता है, तो उनका अनुपात 5:9 हो जाता है। वह संख्याएँ क्या हैं ?
(4) 24,56
(3) 15, 35
(2) 6, 14
(1) 12, 28

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन तथा उसके नीचे दो तर्क I और II दिए गए हैं। कौन सा उत्तर सही है ?
कथन : क्या प्रतिष्ठित लोग, जो कि अज्ञानवश अपराध कर देते है, के साथ विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए ?
तर्क:
I : हाँ, प्रतिष्ठित लोग जानबूझकर अपराध नहीं करते हैं।

II : नहीं, यह हमारी नीतिज्ञता है कि कानून के समक्ष सभी समान हैं।
(4) न तो तर्क I और न ही तर्क II प्रबल है।
(3) या तो तर्क I या तर्क II प्रबल है।
(2) केवल तर्क II प्रबल है।
(1) केवल तर्क I प्रबल है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

43. एक कूट भाषा में PLANT को QMBOU के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो उसी भाषा में शब्द TOYOTA का कूट क्या होगा ?
(4) ZPUBPU
(3) UPSZPU
(2) UPZPUB
(1) PUZUBP

Show Answer/Hide

Answer – (2)

44. नीचे दी गई अंक श्रृंखला में प्रश्नसूचक (?) के स्थान पर कौन सा अंक आयेगा ?
4, 7, 12, 21, 38, ?
(4) 77
(3) 78
(2) 71
(1) 75

Show Answer/Hide

Answer – (2)

45. एक विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए 35% अंक प्राप्त करने थे । उसने 650 अंक प्राप्त किए और 50 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया । पूर्णांक कितने थे ?
(4) 2500
(3) 2000
(2) 1500
(1) 1000

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. एक राशि का वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 2 वर्ष का साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः ₹900 और ₹ 954 हैं । मूलधन कितना है ?
(4) ₹3,750

(3) ₹3,850
(2) ₹3,650
(1) ₹3,700

Show Answer/Hide

Answer – (4)

47. निम्न दिए गए पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए :
Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)
I. सरकारी क्षेत्र में रोजगार में
II. निजी क्षेत्र में रोजगार में
III. निगमित क्षेत्र में रोजगार में
IV. स्वरोजगार में
V. बेरोजगार
अगर किसी शहर में कुल वयस्क 60,000 हैं, तो कितने लोग बेरोजगार हैं ?
(4) 2,500
(3) 3,000
(2) 2,000
(1) 1,800

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कांस्य पदक लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने निम्न में से किस टीम को हराया ?
(4) हॉलैंड
(3) जर्मनी
(2) ऑस्ट्रेलिया
(1) बेल्जियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

49. “एमलैक्स’ (AMLEX) नामक ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण को किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाल ही में विकसित किया है ?
(4) आई.आई.टी. इंदौर
(3) आई.आई.टी. दिल्ली
(2) आई.आई.टी. बॉम्बे
(1) आई.आई.टी. रोपड़

Show Answer/Hide

Answer – (1)

50. एक कक्षा में विद्यार्थियों के दिए गए अंक 60, 96, 28, 35, 10, 40, 9, 85 और 26 का विस्तार (रेन्ज) ज्ञात कीजिए।
(4) 65
(3) 90
(2) 87
(1) 85

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नसूचक (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
B, C, E, H, L, ?
(4) Q
(3) P
(2) N
(1) M

Show Answer/Hide

Answer – (4)

52. दिए गए कथन और नीचे दिए गए निष्कर्षों पर विचार कीजिए :
कथन : एक कमरा फूलों से खूबसूरत दिखता है ।
निष्कर्ष
I : कमरों को सजाने के लिए फूल उगाये जाते हैं।
II : बिना फूलों का कमरा बदसूरत दिखता है।
उत्तर दीजिए :
(4) न तो निष्कर्ष-I और ना ही निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करते हैं।
(3) दोनों निष्कर्ष-I और निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करते हैं।
(2) निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करता है।
(1) निष्कर्ष-I कथन का अनुकरण करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

53. टोक्यो ओलम्पिक 2020 के भारतीय ओलम्पिक दल के आधिकारिक थीम गीत का संगीतकार एवं गायक निम्न में से कौन है ?
(4) मोहित चौहान
(3) शंकर महादेवन
(2) ए.आर. रहमान
(1) विशाल ददलानी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

54. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र हेतु निर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद किस देश से है ?
(4) अर्जेन्टीना
(3) पेरू
(2) मालदीव
(1) इजरायल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

55. किस भारतीय संगठन/संस्थान ने एक नई योजना ‘फास्टर’ (FASTER) प्रारम्भ की है ?
(4) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(3) भारतीय रिजर्व बैंक
(2) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो
(1) भारतीय रेलवे

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. जुलाई, 2021 में आयोजित हुई 7वीं ब्रिक्स – श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की थी ?
(4) दक्षिण अफ्रीका
(3) रूस
(2) ब्राजील
(1) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री हैं
(4) इंदिरा गांधी
(3) नरेन्द्र मोदी
(2) जवाहरलाल नेहरू
(1) अटल बिहारी वाजपेयी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

58. राजस्थान के सांसद भूपेन्द्र यादव को जुलाई, 2021 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में किन मंत्रालयों का प्रभारी बनाया गया है ?
(A) कानून व न्याय
(B) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
(C) श्रम और रोजगार
(D) पर्यटन
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :
(4) केवल (A) और (D)
(3) केवल (C) और (D)
(2) केवल (B) और (C)
(1) केवल (A) और (B)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

59. राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा विकल्प सही है ? जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना बीमारी से मृत्यु हो गई है उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी
(4) ₹ 2.5 लाख की
(3) ₹ 2 लाख की
(2) ₹ 1.5 लाख की
(1) ₹ 1 लाख की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

60. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2020 के “ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द” के रूप में चुना गया है ?
(4) महामारी
(3) आत्मनिर्भरता
(2) संविधान
(1) आधार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2 Comments

    • 86 का भी गलत है स्वेज नहर भूमध्य और लाल सागर को मिला ती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop