Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

21. अक्षर-समूह के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर वह पुनरावर्ती पैटर्न बनाएगा।
_ba _ _ abac _ _ ba _ aa _ _ ca
(A) acbaacba
(B) abaaacba
(C) acaaacba
(D) acabaaac

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. अक्षर-समूह के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर वह पुनरावर्ती पैटर्न बनाएगा।
nm _ _ mpn _ _ nmpnm _ _ _ pnm _ _ mp
(A) mnmmmnmmn
(B) mnmpmnmmn
(C) mnpmmpmmn
(D) mnmnmnmmn

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. यदि दी गई श्रृंखला के पहले अर्धभाग को उल्टा लिखा जाए, तो दाएँ से छठे स्थान के बाएँ चौदहवें स्थान पर कौन सा अक्षर/ अंक दिखेगा?
U, 3, 4, 5, T, E, T, C, E, 4, 6, 3, D, R, 4, 5, S, 3, 4, O, 3, T
(A) C
(B) 4
(C) E
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्नलिखित श्रृंखला में (?) की जगह कौन सी संख्या प्रतिस्थापित होगी?
6, 1, 9, 3, 13, 9, 21, 27, 38, 81, 71, 243, 129,?
(A) 387
(B) 729
(C) 611
(D) 792

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नलिखित समीकरण को समतुल्य बनाने के लिए इसमें किन दो संख्याओं को परस्पर बदला जाना चाहिए?
8 – 4 ÷ 3 + 5 x 6 = 26
(A) 4 और 5
(B) 4 और 3
(C) 4 और 6
(D) 8 और 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित समीकरण को समतुल्य बनाने के लिए इसमें किन दो चिह्नों को परस्पर बदला जाना चाहिए?
7 – 3 ÷ 7 + 5 x 2 = 6
(A) x और +
(B) x और –
(C) x और ÷
(D) – और ÷

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. निम्नलिखित समीकरण में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर दी गई कौन सी संख्या आएगी?
33 % of 3001 + (1/5) of 1998 = ?
(A) 1300
(B) 1400
(C) 1380
(D) 1390

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नलिखित में से कौन सा वेन आरेख नीचे दिए गए वर्गों के बीच सबंध को सर्वोत्तम ढंग से दर्शाता है?
कर्मचारी, प्रबंधक, महिला
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. निम्नलिखित में से कौन सा वेन आरेख नीचे दिए गए वर्गों के बीच सबंध को सर्वोत्तम ढंग से दर्शाता है?
केला, फूलगोभी, फल
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. नीचे दिए गए वेन आरेख का अध्ययन करें।
Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key
कितने मेधावी छात्र गा सकते हैं और नृत्य कर सकते हैं?
(A) 14
(B) 12
(C) 33
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. किसके तुरंत बाद विंडोज 7 संस्करण आया है?
(A) विंडोज 2000
(B) विंडोज 10
(C) विंडोज XP
(D) विंडोज विस्टा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. विंडोज़ में, डिफ़ॉल्ट रूप से टास्कबार डेस्कटॉप के दिखाई देता है।
(A) शीर्ष (Top) पर
(B) बाएँ
(C) दाएँ
(D) तल (Bottom) पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज के डेस्कटॉप पर रहता है और उपयोगकर्ताओं को हटाई गई फ़ाइलों या फ़ोल्डरों को पुन: प्राप्त करने की सुविधा देता है?
(A) माई कंप्यूटर (My Computer)
(B) रीसायकल बिन (Recycle Bin)
(C) टास्कबार (Taskbar)
(D) नोटिफिकेशन एरिया (Notification Area)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. एक IPv4 एड्रेस में ______ बिट्स होते हैं।
(A) 16
(B) 32
(C) 64
(D) 128

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. एक ______ , किसी वेब पेज में एक आइकन, ग्राफ़िक या टेक्स्ट होता है, जो किसी अन्य फ़ाइल या ऑब्जेक्ट से लिंक होता है।
(A) यूआरएल (URL)
(B) यूआरआई (URI)
(C) थीम (Theme)
(D) हाइपर-लिंक (Hyperlink)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा, क्लास-B IP एड्रेस का प्रारम्भिक एड्रेस है?
(A) 127.255.255.255
(B) 128.0.0.0
(C) 128.255.255.255
(D) 192.0.0.0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा, एक वैध क्लास-B IP एड्रेस है?
(A) 10.10.10.10
(B) 120.100.10.50
(C) 130.130.255.20
(D) 195.195.195.100

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी का डेटा विद्युत रूप से (electrically) मिटाया जा सकता है?
(i) EPROM
(ii) EEPROM
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii) दोनों
(D) न तो (i) और न ही (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी SRAM से बनी होती है और बहुत उच्च एक्सेस स्पीड प्रदान करती है?
(A) Blu-ray डिस्क
(B) SSD
(C) HDD
(D) कैश (Cache) मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. ______, एक सीपीयू (CPU) रजिस्टर है, जिसका उपयोग प्रोग्राम निष्पादन के दौरान अगले निर्देश (इंस्ट्रक्शन) के एड्रेस को संग्रहित (स्टोर) करने के लिए किया जाता है।
(A) एक्यूमुलेटर (Accumulator)
(B) इंडेक्स रजिस्टर (Index register)
(C) प्रोग्राम काउन्टर (Program counter)
(D) मेमोरी डेटा रजिस्टर (Memory data register)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!