Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

81. MS-Excel में, कार्यपत्रक (वर्कशीट) में वर्तमान और अगले पत्रक (शीट) का चयन करने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + Shift + Page Down
(B) Ctrl + Shift + Page Up
(C) Ctrl + Shift + Arrow key
(D) Ctrl + A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. MS-Excel में, नए कार्यपत्रक (वर्कशीट) को सम्मिलित (इन्सर्ट) करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Alt + Shift + F1
(B) Ctrl + F1
(C) Alt + F1
(D) Ctrl + F7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. मेगस्थनीज ______ के शासनकाल के दौरान भारत आया था।
(A) बिन्दुसार
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) स्कंदगुप्त
(D) अशोक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. अशोक के शासनकाल में तृतीय बौद्ध परिषद् का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) बोध गया
(B) पाटलिपुत्र
(C) नालंदा
(D) वैशाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. मुग़लकालीन दरबारी वृत्तांत किस भाषा में लिखे गए थे?
(A) संस्कृत
(B) उर्दू
(C) फ़ारसी
(D) तुर्की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. सूफी शिक्षक शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की मृत्यु ______ में हुई।
(A) 1125
(B) 1235
(C) 1335
(D) 1015

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. 1928 में, वल्लभभाई पटेल ने ______ के खिलाफ गुजरात के एक तालुका बारडोली में किसान आंदोलन का नेतृत्व किया।
(A) करों में वृद्धि
(B) सीमा शुल्क में वृद्धि
(C) भू-राजस्व में वृद्धि
(D) नमक पर कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी (HSRA) की स्थापना दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में एक बैठक में, ______ में की गई थी।
(A) 1920
(B) 1908
(C) 1918
(D) 1928

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. निम्नलिखित कथनों में से सही/गलत की पहचान करें।
a) लाइट पेन एक इलेक्ट्रो ऑप्टिकल पॉइंटिंग डिवाइस है जिसका उपयोग डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रकाश सुग्राही (लाइट सेंसिटिव) पेन की मदद से वस्तुओं का चयन करने के लिए किया जाता है।
b) ट्रैकबॉल एक माउस के समान काम करती है।
c) की-बोर्ड में कर्सर और स्क्रीन की गति को नियंत्रित करने के लिए सेंट्रल- कीज़ का एक समूह होता है।
(A) a-सही, b-सही, c-सही
(B) a-गलत, b-सही, c-सही
(C) a- सही, b-गलत, c-सही
(D) a-सही, b-सही, c-गलत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. निम्न में से कौन सा विकल्प एक प्रोजेक्टर का एक प्रकार नहीं है?
(A) DLP प्रॉजेक्टर
(B) LCD प्रॉजेक्टर
(C) LED प्रॉजेक्टर
(D) लाइट प्रोजेक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्नलिखित में से कौन सा एक विशेष प्रयोजन का प्रिंटर नहीं है?
(A) फोटो प्रिंटर
(B) थर्मल-वैक्स प्रिंटर
(C) डाई-सब्लिमेशन प्रिंटर
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. निम्नलिखित में से कौन से प्रिंटर नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर होते हैं?
(A) लेजर प्रिंटर और ड्रम प्रिंटर
(B) बबल जेट प्रिंटर और डेज़ी
(C) व्हील प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. ‘LCD’ मॉनीटर में, ‘C’ का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Crystal (क्रिस्टल)
(B) Core (कोर)
(C) Consistent (कॉन्सिस्टेंट)
(D) Constant (कॉन्स्टेन्ट)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्नलिखित में से कौन सी डिवाइस एक हार्ड कॉपी डिवाइस है?
(A) इंकजेट प्रिंटर और LCD मॉनिटर
(B) LCD मॉनिटर और LCD प्रोजेक्टर
(C) डेज़ी व्हील प्रिंटर और LED मॉनिटर
(D) बबलजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. टर्मिनल या कंसोल विंडो में कमांड टाइप करके, निम्न में से कौन आमतौर पर उपयोगकर्ताओं (युज़र्स) को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंटरैक्ट (सहभागिता) करने की अनुमति देता है?
(A) कमांड लाइन इंटरफेस
(B) Editplus
(C) WordPad
(D) ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी एप्लिकेशन को मिनीमाइज़ करने और डेस्कटॉप दर्शाने के लिए निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + Shift + Esc
(B) F5
(C) Windows logo key + D
(D) Windows logo key + C

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम GUI युक्त मल्टीयूज़र और मल्टी-टास्किंग होता है?
(A) MS-DOS
(B) Red Hat Linux
(C) Android
(D) Windows XP

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. दिए गए URL, https://www.teaser.org से डोमेन के प्रकार की पहचान करें।
(A) संगठनात्मक डोमेन
(B) शैक्षिक डोमेन
(C) वाणिज्यिक डोमेन
(D) सैन्य डोमेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. निम्न में से इंटरनेट संपर्क (कनेक्टिविटी) सेवाएँ कौन प्रदान करता है?
(A) FTP
(B) HTTP
(C) ISP
(D) TCP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. Google chrome में Clear Browsing Data विकल्प को खोलने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जा सकता है?
(A) Ctrl + Shift + Delete
(B) Ctrl + Shift + g
(C) Ctrl + Shift + j या F12
(D) F9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!