21. निम्नलिखित में से कौन सी इनपुट डिवाइस एक पॉइंटिंग डिवाइस हैं?
(A) मैकेनिकल माउस और की बोर्ड
(B) लाइट पेन और की-बोर्ड
(C) ऑप्टिकल माउस और की बोर्ड
(D) ट्रैक बॉल और ऑप्टिकल माउस
Show Answer/Hide
22. सात मित्र एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुंह करके खड़े हुए हैं। V, U के ठीक पीछे या ठीक आगे खड़ा है। X पहले या दूसरे स्थान पर नहीं खड़ा है। W, X के पीछे खड़ा है। ‘T’ या Y रेखा के किसी छोर पर नहीं खड़े हैं। Y या Z में से कोई एक w के ठीक बाद खड़ा है। यदि V पहले स्थान पर खड़ा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निश्चित रूप से सत्य है?
(A) U, V से पहले खड़ा है।
(B) Z, X से पहले खड़ा है।
(C) U दूसरे स्थान पर खड़ा है।
(D) X, V के ठीक पीछे खड़ा है।
Show Answer/Hide
23. यदि निम्न आकृति को मोड़कर एक घन बनाया जाए, तो कौनसी विकल्प आकृति बनना संभव नहीं है?
Show Answer/Hide
24. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम शुरू करने के बाद निम्नलिखित में से कौन सी स्क्रीन सबसे पहले आती है?
(A) डेस्कटॉप
(B) होमपेज़
(C) स्टार्ट-अप स्क्रीन
(D) कॉन्फ़िगरेशन स्क्रीन
Show Answer/Hide
25. नीचे दिए गए शब्दों में से तीन किसी प्रकार से संगत हैं जबकि कोई एक उनसे असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन कीजिए।
(A) की-बोर्ड
(B) लाइट पेन
(C) माउस
(D) प्रिंटर
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित अक्षर-संख्या समूहों में से तीन किसी प्रकार से संगत हैं जबकि कोई एक उनसे असंगत है। उस असंगत अक्षर-संख्या समूह का चयन कीजिए।
(A) A1D4N14
(B) 015010C3
(C) E5K12Y25
(D) U21B2
Show Answer/Hide
27. T20 विकल्पों में दिया गया कौन सा शब्द निम्नलिखित शब्दों से संबंधित है?
सीस्मोमीटर, वोल्टमीटर, स्पीडोमीटर
(A) निजी कंप्यूटर
(B) थर्मामीटर
(C) कैलकुलेटर
(D) स्मार्टफोन
Show Answer/Hide
28. विकल्पों में दिया गया कौन सा शब्द-समूह आपस में वही संबंध साझा करता है, जो संबंध निम्न शब्द-समूह आपस में साझा करता है?
इंसुलिन : मधुमेह
(A) कॉलेस्ट्रॉल : दिल का दौरा
(B) आयोडीन : मानसिक
(c) मंदता ग्लूकोज : विस्मरण
(D) फास्फोरस : निकट दृष्टि दोष
Show Answer/Hide
29. नीचे दी गई अक्षर शृंखला में कोई एक अक्षर ग़लत है। उस ग़लत अक्षर का चयन करें।
J, K, M, P, S, Y, E, L
(A) S
(B) P
(C) Y
(D) E
Show Answer/Hide
30. नीचे दी गई अक्षरांकीय शृंखला में कोई एक पद ग़लत है। उस ग़लत पद का चयन करें।
SBL, SBL1, SB1L1, SB1L2, S1B1L2, S1B2L2, S2B2L2
(A) SBL
(B) SB1L1
(C) SB1L2
(D) S1B2L2
Show Answer/Hide
31. नीचे दी गई संख्या शृंखला में कोई एक संख्या ग़लत है। उस ग़लत संख्या का चयन करें।
12, 16, 11, 15, 10, 18, 9, 19, 8
(A) 16
(B) 11
(C) 15
(D) 9
Show Answer/Hide
32. यदि W का अर्थ ‘गुणा’ है, X का अर्थ ‘घटाना’ है, Y का अर्थ ‘जोड़’ है और Z का अर्थ ‘भाग’ है, तो निम्न व्यंजक का मान ज्ञात करें।
32 Z 8 W 7 X 6 Y 4 = ?
(A) 18
(B) 20
(C) 26
(D) 8
Show Answer/Hide
33. मान लीजिए किसी विद्यालय ने किंडरगार्टन में प्रवेश के लिए निम्नलिखित मानदंड निर्धारित किए हैं। एक बच्चे के बारे में निर्णय लें जिसका विवरण अंत में दिया गया है।
किंडरगार्टन में प्रवेश के लिए मानदंड –
1. बच्चे की आयु 1 अप्रैल, 2022 को 3 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
2. वह रंगों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए।
3. उसे वर्णमाला बोलने में सक्षम होना चाहिए।
हालांकि, यदि कोई बच्चा ऊपर बताए गए अन्य सभी मानदंडों को पूरा करता हैं, सिवाय –
a. मानदंड 1, लेकिन यदि उसकी आयु जुलाई 2022 में 3 वर्ष हो जाएगी, तो उसे प्रधानाध्यापिका के साथ अनौपचारिक बातचीत की अनुमति दी जाएगी।
b. उपरोक्त में से मानदंड 2, लेकिन यदि वह लाल, हरा और पीला रंग पहचान सकता है, उसे प्रतीक्षा सूची में डाल दिया जाएगा।
रिजुल 12 अप्रैल 2019 को पैदा हुआ था और वह बहुत ही बुद्धिमान बच्चा है। वह रंगों को पहचान सकता है, अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर और 50 तक की संख्याएं पढ़ सकता है।
(A) बच्चे को प्रधानाध्यापिका के साथ अनौपचारिक बातचीत के लिए भेजा जाएगा।
(B) बच्चे को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
(C) बच्चे को प्रवेश दिया जाएगा।
(D) बच्चे को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Show Answer/Hide
34. नीचे एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनकर बताएं कि कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करते हैं।
कथन : इस नौकरी के लिए केवल परिश्रमी और बुद्धिमान उम्मीदवार पर विचार किया जाएगा। शिखा को यह नौकरी दी गई है।
निष्कर्षः
I. शिखा परिश्रमी है।
II. शिखा बुद्धिमान है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Show Answer/Hide
35. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित संख्याओं के साथ संगत हो।
725, 978, 989, 376
(A) 651
(B) 615
(C) 156
(D) 561
Show Answer/Hide
36. हॉलीवुड, ‘फ़िल्म’ से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार सिलिकॉन वैली, ‘______’ से संबंधित है।
(A) फूल
(B) रसायन
(C) प्रौद्योगिकी
(D) परमाणु
Show Answer/Hide
37. कौन-सी विकल्प आकृति, निम्न आकृतियों में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है?
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित चार विकल्पों में से तीन शब्द किसी तरीके से आपस में संगत हैं जबकि कोई एक उनसे असंगत है, उस असंगत शब्द का चयन कीजिए।
(A) नींबू
(B) मौसमी
(C) आम
(D) संतरा
Show Answer/Hide
39. यदि किसी कूट भाषा में ‘SCHOOL’ को ‘ROOM’ कहा जाता है, ‘ROOM’ को ‘APARTMENT’ कहा जाता है, ‘APARTMENT’ को ‘CITY’ कहा जाता है और ‘CITY’ को ‘BUS’ कहा जाता है, तो हमें शिक्षा लेने के लिए कहां जाना होगा?
(A) BUS
(B) ROOM
(C) APARTMENT
(D) CITY
Show Answer/Hide
40. यदि किसी कूट भाषा में ‘bht bet nst’ का अर्थ ‘Delhi Commonwealth Games’ है, ‘car ber bht bet’ का अर्थ ‘Commonwealth games Organizing Committe’ है और ‘bta les bet bht’ का अर्थ ‘history of commonwealth games’ है, तो उसी कूट भाषा में ‘Delhi’ का कूट क्या होगा?
(A) bet
(B) nst
(C) bht
(D) bta
Show Answer/Hide