61. सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में सेल्यूकस निकेटर का राजदूत कौन था?
(A) डायमेकस
(B) डायोनिसियस
(C) टॉलेमी
(D) मेगस्थनीज
Show Answer/Hide
62. भारत में क्रिप्स मिशन के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(B) रामसे मैकडोनाल्ड
(C) क्लेमेंट एटली
(D) विंस्टन चर्चिल
Show Answer/Hide
63. भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून निम्नलिखित में से किन महीनों के बीच आता है?
(A) नवंबर से जनवरी
(B) अगस्त से नवंबर
(C) अक्टूबर से दिसंबर
(D) दिसंबर से फरवरी
Show Answer/Hide
64. पूर्वी भारत में स्थित सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन-सा है?
(A) झरिया
(B) बोकारो
(C) धनबाद
(D) गिरिडीह
Show Answer/Hide
65. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) से संबंधित कथनों को पढ़ें और गलत विकल्प का चयन करें।
(A) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 18 से 70 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है।
(B) योजना के अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु होने पर और पूर्ण विकलांगता के लिए जोखिम राशि (कवरेज) ₹ 2 लाख तथा आंशिक विकलांगता पर जोखिम राशि (कवरेज) ₹ 1 लाख है।
(C) यह योजना सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों या किसी अन्य सामान्य बीमा कंपनी द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।
(D) प्रीमियम ₹ 330 है जिसे वार्षिक आधार पर जमा किया जाएगा।
Show Answer/Hide
66. गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
67. भारतीय संविधान का कौन सा भाग व्यापार और वाणिज्य से संबंधित है?
(A) भाग XIII
(B) भाग XII
(C) भाग XIV
(D) भाग XV
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प LASER शब्द का पूर्ण रूप है?
(A) लॉ अल्टर्नेट स्टैंडर्ड इमिशन ऑफ़ रेडिएशन (LOW Alternate Standard Emission Radiation)
(B) लाइट एप्लीकेशन अंडर स्टैंडर्ड इमिशन ऑफ़ रेडिएशन (Light Application under Standard Emission Radiation)
(C) लाइट एम्प्लिफिकेशन बाय स्टिमुलेटेड इमिशन ऑफ़ रेडिएशन (Light Amplification by Stimulated Emission Radiation)
(D) लॉ अग्ग्रीगेटेड स्टैंडर्ड इमिशन रेडिएशन (LOW Aggregated Standard Emission Radiation)
Show Answer/Hide
69. कुचिपुड़ी किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Show Answer/Hide
70. फ़ीफा विश्व कप 2022 निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित किया जाएगा?
(A) ब्राज़ील
(B) जर्मनी
(C) कतर
(D) अर्जेंटीना
Show Answer/Hide
71. स्थायी बंदोबस्त के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A. स्थायी बंदोबस्त भू-राजस्व से संबंधित है।
B. इसकी शुरुआत 1822 में होल्ट मैकेंजी द्वारा की गई थी।
C. इस व्यवस्था के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी सीधे किसानों से राजस्व वसूल करती थी।
D. इसकी शुरुआत बंगाल और बिहार में की गई थी।
(A) A और D
(B) A और C
(C) B और C
(D) B और D
Show Answer/Hide
72. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निम्नलिखित में से कौन ‘नौजवान भारत सभा’ के सदस्य थे?
(A) सूर्य सेन
(B) भगत सिंह
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से कौन सी नदी/नदियाँ मध्य प्रदेश राज्य से संबंधित है/हैं? निम्नलिखित में से कौन सी नदी/नदियाँ मध्य प्रदेश राज्य में से बहती है/हैं?
A. बेतवा
B. शिवना
C. क्षिप्रा
D. चंबल
(A) A, C और D
(B) A, B और D
(C) B, C और D
(D) A, B और C
Show Answer/Hide
74. नीचे दिए गए आँकड़ों के आधार पर विकल्पों में से सही कथन का चयन कीजिए।
Haryana | West Bengal | Tamil Nadu | |
Total | 4857524 | 20380815 | 18524982 |
Rural | 3043756 | 13813165 | 9523495 |
Urban | 1813768 | 6567150 | 8995487 |
(A) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 3/4 से अधिक जनसंख्या ग्रामीण (rural) क्षेत्रों में निवास करती है।
(B) ग्रामीण (rural) से शहरी (Urban) जनसंख्या के अनुपात के आधार पर, तमिलनाडु (Tamil Nadu) की लगभग 50% जनसंख्या शहरों (urban) में रहती है।
(C) तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तुलना में हरियाणा (Haryana) अधिक शहरीकृत (urbanised) है।
(D) तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की संयुक्त जनसंख्या की तुलना में पश्चिम बंगाल (West Bengal) अधिक शहरीकृत (urbanised) है।
Show Answer/Hide
75. भारत के किस राज्य में देश का सबसे बड़ा तटवर्ती प्राकृतिक गैस भंडार है?
(A) त्रिपुरा
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) असम
Show Answer/Hide
76. कैसिटराइट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) कैल्शियम
(B) टिन
(C) लोहा
(D) सोडियम
Show Answer/Hide
77. विश्व सुपर मिडिलवेट बॉक्सिंग चैंपियन कैनेलो अल्वारेज़ किस देश से है?
(A) स्पेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) मेक्सिको
(D) पुर्तगाल
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से किस गुप्त सम्राट को विक्रमादित्य की उपाधि मिली थी?
(A) चंद्र गुप्त II
(B) चंद्र गुप्त I
(C) स्कंद गुप्त
(D) चंद्र गुप्त
Show Answer/Hide
79. मौर्य मेटा डेटा के सारणीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन सी श्रृंखला जनसंख्या की आर्थिक गतिविधि की स्थिति को दर्शाती है?
(A) B-श्रृंखला
(B) A-श्रृंखला
(C) HH-श्रृंखला
(D) D-श्रृंखला
Show Answer/Hide
80. कृषि मंत्रालय के अनुसार, 2019-20 में देश में गन्ना का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
Show Answer/Hide