101.
(A) 1
(B) 11/5
(C) 16/21
(D) 3/11
Show Answer/Hide
102. प्रथम पाँच धनपूर्ण संख्याओं के घनों का औसत ज्ञात कीजिए।
(A) 35
(B) 45
(C) 65
(D) 55
Show Answer/Hide
103. एक महिला के बैग में 25p और 50p के सिक्के हैं । उसके पास 120 सिक्के हैं जिनका मूल्य ₹ 50 है । 25p और 50p के सिक्कों की संख्या का अनुपात क्या है ?
(A) 2 :3
(B) 1:4
(C) 1:2
(D) 1:3
Show Answer/Hide
104. यदि दो शंकुओं का आयतन 1 : 4 के अनुपात में एवं उनका व्यास 4:5 के अनुपात में है, तो उनकी ऊँचाई का अनुपात है :
(A) 5:4
(B) 4:5
(C) 6:9
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
105. यदि A की आय B की आय से 25% ज्यादा है, तो B की आय A की आय से कितना प्रतिशत कम है ?
(A) 25%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 30%
Show Answer/Hide
106. दीपक ने ₹ 21,250 की एक राशि का 6 वर्षों के लिए निवेश किया । 6 वर्षों पश्चात्, वह किस साधारण ब्याज दर से कुल राशि ₹ 26,350 प्राप्त करेगा ?
(A) 4% प्रति वर्ष
(B) 7% प्रति वर्ष
(C) 9% प्रति वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
107. ₹ 2,000 पर 3 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज ₹315.25 है । ब्याज की दर है :
(A) 7%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 9%
Show Answer/Hide
108. यदि 10 मकड़ियाँ 10 मि. में 10 मक्खियों को पकड़ सकती हैं, तो 200 मकड़ियाँ 20 मि. में कितनी मक्खियाँ पकड़ सकती है ?
(A) 700
(B) 400
(C) 600
(D) 800
Show Answer/Hide
109. एक दुकानदार 44 कैलकुलेटर बेचकर 11 कैलकुलेटर के विक्रय मूल्य के बराबर का लाभ अर्जित करता है । उसका लाभ प्रतिशत है :
(A) 33.33%
(B) 25.33%
(C) 30.33%
(D) 40.33%
Show Answer/Hide
110. एक वस्तु को ₹ 1,754 में बेचने के बाद अर्जित लाभ, वस्तु को ₹ 1,492 में बेचने के बाद हानि के बराबर है । वस्तु का लागत मूल्य क्या है ?
(A) ₹1,524
(B) ₹1,680
(C) ₹ 1,580
(D) ₹1,623
Show Answer/Hide
111. 0.5 x 0.5 + 0. 5 ÷ 5 = ?
(A) 0.45
(B) 0.35
(C) 0.15
(D) 0.25
Show Answer/Hide
112. एक आयाताकार क्षेत्र की चौड़ाई उसकी लम्बाई की 60% है । यदि क्षेत्र का परिमाप 800 m. है, तो क्षेत्र का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 10750 sq. m
(B) 37500 sq. m
(C) 58000 m2
(D) 38000 m2
Show Answer/Hide
113. पानी में एल्कोहल के 20% घोल के पाँच लीटर में एक लीटर पानी मिश्रित किया गया । अब एल्कोहल की मात्रा है
(A) 12.5%
(B) 16%
(C) 16.66%
(D) 24%
Show Answer/Hide
114. 20 पैसे, ₹ 5 का कितना प्रतिशत है ?
(A) 0.12%
(B) 0.4%
(C) 0.8%
(D) 4%
Show Answer/Hide
115. 4 पुरुष एवं 6 महिलाएँ 8 दिन में एक कार्य को पूर्ण करते हैं जबकि 3 पुरुष एवं 7 महिलाएँ इसे 10 दिन में पूर्ण करते हैं। 10 महिलाएँ एकसाथ काम करके इसे पूर्ण करेंगी :
(A) 20 दिनों में
(B) 30 दिनों में
(C) 60 दिनों में
(D) 40 दिनों में
Show Answer/Hide
116. 5 क्रमागत सम संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 52 है । B और E का गुणनफल कितना है ?
(A) 2800
(B) 3080
(C) 2980
(D) 2910
Show Answer/Hide
117. एक बौछार में 5 cm वर्षा होती है । 1.5 हेक्टेयर भूमि पर गिरे पानी की मात्रा है
(A) 850 cu. m
(B) 750 cu. m
(C) 950 cu. m
(D) 1060 cu. m
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न 118 से 120) : निम्नलिखित सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़े एवं नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर देवें :
एक निवेश दिया गया है, प्रतिदिन एक मशीन छः बैचों के लिए पास कोड इस प्रकार उत्पन्न करती है :
निवेश : these icons were taken out from the sea
पास कोड :
बैच I : from sea the out taken were icons these
बैच II : from icons these were taken out the sea
बैच III : from icons out sea the taken were these
बैच IV : from icons out sea these were taken the and so on.
और इसी प्रकार आगे प्रथम बैच 10.00a.m. पर शुरू होता है और हर बैच ए घंटे का होता है । चौथे बैच के अंत के बाद एक घंटे का विश्राम होता है।
118. 3.00 p.m. पर बैच के लिए पास कोड क्या होगा यदि निवेश ‘tour of the following live form a group’?
(A) a five following form four group the ol
(B) a five following form group the of four
(C) a five following form four of the group
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
119. यदि एक दिन 1.00 p.m. पर बैच के लिए पास onis eTT ‘back go here people who settle want to’, तो उसी दिन 3.00 p.m. पर बैच का पास कोड क्या था ?
(A) back go here people settle who want to
(B) back go here people settle to want who
(C) ज्ञात नहीं किया जा सकता।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
120. किसी दिन प्रथम बैच का पास कोड था ‘he so used to sell the surplus items’, तो उसी दिन का निवेश क्या था ?
(A) he items surplus the sell to used so
(B) so used to sell the surplus items he
(C) ज्ञात नहीं किया जा सकता।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide