141. निम्न में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) टच पेड
(B) ऑप्टिकल स्कैनर
(C) कीबोर्ड
(D) माउस पैड
142. निम्न में से कौन से राज्य का वनआच्छादित क्षेत्र अधिकतम है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
143. भारत के 15 एग्रो-क्लाइमेटिक (कृषि जलवायु) क्षेत्रों में निम्न में से किस क्षेत्र को ‘पश्चिमी शुष्क क्षेत्र’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) पश्चिम बंगाल दूअर्स
(B) उत्तर बिहार शुष्क क्षेत्र
(C) राजस्थान शुष्क क्षेत्र
(D) नेफा (NEFA) क्षेत्र
Show Answer/Hide
144. DTP एक कम्प्यूटर संक्षेपण है, इसका सामान्यतया अर्थ है
(A) डॉक्यूमेन्ट टॉप पब्लिशिंग
(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(C) डेस्कटॉप प्रोग्रामिंग
(D) डिजिटल टाइप प्रोग्राम
Show Answer/Hide
145. बाणसागर पनबिजली परियोजना कहाँ पर स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) गुजरात
Show Answer/Hide
146. भारतीय गंगीय मैदान को दक्षिणी पठार से विभक्त करने वाली पर्वत शृंखला कौन सी है ?
(A) काराकोरम
(B) विन्ध्य
(C) अरावली
(D) पूर्वांचल
Show Answer/Hide
147. भारत के किस क्षेत्र में श्योक एवं नुब्रा घाटियाँ स्थित हैं?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) काँगड़ा क्षेत्र
(C) लद्दाख क्षेत्र
(D) चम्बा क्षेत्र
Show Answer/Hide
148. असम की जलवायु है
(A) उष्णकटिबंधीय सवाना
(B) उष्णकटिबंधीय मानसून
(C) उष्णकटिबंधीय शुष्क
(D) शुष्क मरूस्थल प्रकार की जलवायु
Show Answer/Hide
149. डायनेमो एक युक्ति है परिवर्तित करने की
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा को गति में
Show Answer/Hide
150. सूची – I (चोटी) को सूची – II (पर्वत शृंखला) के साथ सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें:
सूची-I – सूची-II
(चोटी) – (पर्वत श्रृंखला)
a. गुरुशिखर – 1. काराकोरम
b. धूपगढ़ – 2. सतपुड़ा
c. डोडा बेट्टा – 3. नीलगिरि
d. सासेर काँगरी– 4. विन्ध्य
. 5. अरावली
कूट :
. a b c d
(A) 5 2 3 1
(B) 4 2 3 1
(C) 5 4 1 3
(D) 4 5 2 3
Show Answer/Hide
Read Also ..
Read Also : |
---|