Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 24 Oct 2021 (1st Shift) (Answer Key)

81. गंगानगर से हनुमानगढ़ जिले का गठन कब हुआ था ?
(A) 12.07.94
(B) 01.08.94
(C) 18.04.96
(D) 18.04.95

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. राजस्थान में, निम्न में से कौन सा नृत्य केवल पुरुषों द्वारा किया जाता है ?
(A) कत्थक
(B) घूमर
(C) कच्छी घोड़ी
(D) तेरह ताली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. कौन सा युग्म असंगत है ?
(A) हर्षनाथ मंदिर सीकर
(B) आथूणा मंदिर बाड़मेर
(C) हर्षत माता मंदिर- आभानेरी, दौसा
(D) विभीषण मंदिर- कैथून, कोटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. 1857 में नसीराबाद में विद्रोह करने वाली बटालियन थी
(A) 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
(B) बॉम्बेलांसर्स
(C) 30वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
(D) मेरवाड़ा बटालियन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए:
.   सूची-I  – सूची-II
a. कुम्भलगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य – 1. सरिस्का
b. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान  – 2. जैसलमेर
c. मरु राष्ट्रीय उद्यान – 3. भरतपुर
d. टाइगर रिजर्व – 4. राजसमन्द
कूट:
.  a b c d
(A) 3 1 2 4
(B) 4 3 2 1
(C) 1 4 2 3
(D) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को द्वारा निलम्बित किया जा सकता है।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(D) राजस्थान के राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. चौहान राजवंश के निम्नलिखित शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:
1. पृथ्वीराज III
2. अजयराज
3. अर्णोराज
4. विग्रहराज IV
कूट:
(A) 2, 3, 1, 4
(B) 1, 3, 2, 4
(C) 1, 4, 2, 3
(D) 2, 3, 4, 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. राजस्थान की प्राचीन रियासत के संदर्भ में कांसा परोसा क्या था ?
(A) भूमि का एक प्रकार
(B) सिंचाई की एक किस्म
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) एक प्रकार की लाग (कर)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
पर्यटन सर्किट – क्षेत्र
a. ब्रज मेवात सर्किट – 1. अलवर-भरतपुर-सवाई माधोपुर
b. शेखावाटी सर्किट – 2. अजमेर- पुष्कर-मेड़ता नागौर
c. मरु सर्किट – 3. चुरू-सीकर-झुंझुनूं
d. मेरवाड़ा सर्किट – 4. जोधपुर-जैसलमेर बीकानेर बाड़मेर
कूट :
.  a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 3 2 1 4
(C) 4 2 3 1
(D) 1 3 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल की कार्यपालक शक्तियों से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 158
(B) अनुच्छेद 142
(C) अनुच्छेद 154
(D) अनुच्छेद 171

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. शेखावाटी किसान आंदोलन सन् 1947 में किसके प्रयासों से समाप्त हुआ ?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) जमनालाल बजाज
(C) जयनारायण व्यास
(D) माणिक्यलाल वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. सवाई रामसिंह-II द्वारा किस वर्ष राजस्थान कला विद्यालय की स्थापना की गई ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1882
(C) 1860
(D) 1857

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. संत पीपा की गुफा कहाँ है ?
(A) गागरोन
(B) पीपाड़
(C) टोडा
(D) धनेरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ‘अलखिया सम्प्रदाय’ की स्थापना किसने की?
(A) भोलानाथ
(B) संत दासजी
(C) चरण दास
(D) स्वामी लाल गिरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. अलवर जिले के जोगी जाति के लोग निम्न में से किस वाद्य को बजाते हैं ?
(A) जन्तर
(B) रबाज
(C) भपंग
(D) सारंगी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. सूची-1 (विरासत) का सूची-II (स्थान) के साथ मिलान करें और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें:
. सूची-I  – सूची-II
a. गजनेर महल 1. बाड़मेर
b. किराडू मंदिर 2. उदयपुर
c. जग मंदिर 3. बीकानेर
कूट :
.  a b c
(A) 1 2 3
(B) 2 1 3
(C) 3 1 2
(D) 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. नागौर का ‘बू’ गाँव किस कलात्मक कार्य के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) हस्त निर्मित कागज
(B) जूट पट्टी
(C) कच्ची मिट्टी के खिलौने
(D) मोटी सूती शॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें :
1. राजस्थान में लोकायुक्त संस्था को वर्ष 1973 में स्थापित किया गया था।

2. न्यायमूर्ति आई.डी. दुआ राजस्थान राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे ।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है।
(B) केवल 2 सही है।
(C) 1 एवं 2 दोनों सही हैं।
(D) 1 एवं 2 दोनों गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. राजस्थान के वे राज्यपाल जिनका कार्यकाल दौरान निधन हुआ
1. एस. के. सिंह
2. श्रीमती प्रभा राव
3. निर्मल चंद जैन
4. दरबारा सिंह
कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 2, 4
(D) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल का कालक्रमानुसार सही क्रम है ?
(A) हरिदेव जोशी- भैरोंसिंह शेखावत जगन्नाथ पहाड़िया शिवचरण माथुर
(B) शिवचरण माथुर – जगन्नाथ पहाड़िया – भैरोंसिंह शेखावत- हरिदेव जोशी
(C) जगन्नाथ पहाड़िया – भैरोंसिंह शेखावत – शिवचरण माथुर हरिदेव जोशी
(D) शिवचरण माथुर – हरिदेव जोशी – जगन्नाथ पहाड़िया – भैरोंसिंह शेखावत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!