41. लड़कियों की एक पंक्ति में, पिंकी बायें से 11वीं है और डिंकी दाहिने छोर से 13वीं है । सीमा, पिंकी के दायें से दूसरी और डिंकी के बायें से चौथी है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं ?
(A) 28
(B) 30
(C) 27
(D) 29
Show Answer/Hide
42. महेश पश्चिम की ओर 20 मीटर चला, बायें मुड़कर 20 मीटर चला, फिर वह दायें मुड़कर 20 मीटर चला और दुबारा दायें मुड़कर 20 मीटर चला। अब महेश अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 90 मीटर
(B) 40 मीटर
(C) 60 मीटर
(D) 80 मीटर
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित डिज़ाइन में प्रश्न चिह्न (?) अक्षर प्रतिस्थापित करेगा?
(A) R
(B) O
(C) P
(D) Q
Show Answer/Hide
44. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें
XA, ?, DI, GO, JU
(A) CE
(B) VE
(C) WE
(D) AE
Show Answer/Hide
45. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
नाइट्रोजन : गैसीय :: ______ : ______
(A) नाइट्रोजन : ऑक्सीजन
(B) लेड : पेन्सिल
(C) पंख : डैना
(D) मरक्युरी : तरल (द्रव)
Show Answer/Hide
46. निम्न शब्दों का अर्थपर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. लकड़ी
2. पुस्तक
3. फैक्टी
4. कागज़
5. मुद्रण
(A) 4, 2, 3, 5, 1
(B) 1, 3, 4, 5, 2
(C) 2, 5, 1, 4, 3
(D) 3, 1, 4, 2, 5
Show Answer/Hide
47. अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में दायें छोर से 9वें अक्षर के दायें ओर का चौथा अक्षर कौन सा होगा ?
(A) X
(B) D
(C) V
(D) G
Show Answer/Hide
48. सुनीता का परिचय कराते हुए, निकिता ने कहा, “वह मेरे पिता की इकलौती बेटी की इकलौती बेटी है” । निकिता, सुनीता से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आंटी
(C) कज़िन
(D) नीस
Show Answer/Hide
49. यदि ‘ROME’ को लिखा जाता है ‘MORE’, तो ‘DARE’ को लिखा जाएगा –
(A) RADE
(B) REED
(C) ROAD
(D) RAED
Show Answer/Hide
50. अनिल उत्तर की ओर 10 कि.मी. चला । वहाँ से वह पीछे पलटा और दक्षिण की ओर 6 कि.मी. चला । उसके बाद वह पूर्व की ओर 3 कि.मी. चला । वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर था ?
(A) 9 कि.मी.
(B) 16 कि.मी.
(C) 5 कि.मी.
(D) 17 कि.मी.
Show Answer/Hide
51. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें।
(A) 10, 7
(B) 8, 8
(C) 12, 4
(D) 3, 13
Show Answer/Hide
52. यदि ‘वर्षा’ है ‘पानी’, ‘पानी’ है ‘सड़क, ‘सड़क’ है ‘बादल’, ‘बादल’ है ‘आकाश’, ‘आकाश’ है ‘समुद्र’ और ‘समुद्र’ है ‘मार्ग’ तो हवाईजहाज कहा उड़ते है?
(A) सड़क
(B) पानी
(C) बादल
(D) मार्ग
Show Answer/Hide
53. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. बीज
2. पौधा
3. पुष्प
4. फल
5. वृक्ष
(A) 1, 2, 5, 3, 4
(B) 1, 2, 3, 5, 4
(C) 2, 3, 4, 1, 5
(D) 1, 5, 4, 2, 3
Show Answer/Hide
54. एक स्कूल में पाँच शिक्षक थे । A और B संस्कृत तथा गणित पढ़ाते थे । X और B गणित इतिहास पढ़ाते थे । Y और A हिन्दी तथा संस्कृत पढ़ाते थे। Z और B भूगोल तथा स्पैनिश पढ़ाते थे। निम्न में से कौन सा युग्म गणित और इतिहास दोनों पढ़ाता था ?
(A) B, Y
(B) B, X
(C) A, B
(D) Z,Y
Show Answer/Hide
55.
(A) 2.65
(B) 1.45
(C) 26.35
(D) 26.5
Show Answer/Hide
56. 60 और 90 के मध्य सभी अभाज्य संख्याओं का औसत ज्ञात करें।
(A) 72.55
(B) 74.71
(C) 74.00
(D) 76.22
Show Answer/Hide
57. एक बैग में तीन प्रकार के सिक्के है – 1 रुपये, 50 पैसे, और 25 पैसे के कुल 175 सिक्के हैं । यदि प्रत्येक प्रकार के सिक्कों का कुल मूल्य समान हो, तो बैग में कुल राशि है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ₹ 39
(C) ₹26
(D) ₹75 58.
Show Answer/Hide
58. दो शंकुओं की त्रिज्याओं का अनुपात 2 : 1 एवं उनके आयतन समान हैं । उनकी ऊँचाइयों का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 1:4
(B) 4:1
(C) 2:1
(D) 1:8
Show Answer/Hide
59. प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करने के लिए एक उपयुक्त संख्या चुनें :
7 | 21 | 8 |
17 | ? | 5 |
12 | 1 | 23 |
(A) 18
(B) 14
(C) 16
(D) 22
Show Answer/Hide
60. अस्मिता ने ₹ 9,534 की एक राशि 4 प्रतिक प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर से किसी निकि समयावधि पश्चात् कुल ₹ 11,442 की राशि प्राण करने के लिए निवेश किया । कुल राशि प्राप्त की के लिए उसने कितने वर्षों के लिए निवेश किया ।
(A) 5 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 8 वर्ष
Show Answer/Hide