Rajasthan High Court LDC Exam Paper - 12 March 2023 (Answer Key)

Rajasthan High Court LDC Exam Paper – 12 March 2023 (Answer Key)

141. राजस्थान में “अबूझ सावा” किस दिन मनाते हैं ?
(1) गणगौर
(2) बसंत पंचमी
(3) कार्तिक पूर्णिमा
(4) आखा तीज

Show Answer/Hide

Answer – (4)

142. लोक देवता बाबा रामदेव जी के पिता का क्या नाम था ?
(1) सेढू
(2) अजमाल
(3) गोगा जी
(4) लोहट जी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

143. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र पेट्रोलियम भण्डार क्षेत्र नहीं है?
(1) घोटारू
(2) रागेश्वरी
(3) बंधेवाला
(4) डांडेवाला

Show Answer/Hide

Answer – (3)

144. साहित्यकार गीतांजली श्री को उनके किस उपन्यास हेतु बुकर पुरस्कार दिया गया है?
(1) जल समाधि
(2) रेत समाधि
(3) द एम्प्टी स्पेस
(4) तिरोहित

Show Answer/Hide

Answer – (2)

145. सुण्डा पर्वत का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है ?
(1) राजसमन्द
(2) पाली
(3) जालौर
(4) सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (3)

146. किस किले की प्रशंसा में निम्न दोहा प्रसिद्ध है?
गढ़ दिल्ली गढ़ आगरो, अधगढ़ बीकानेर ।
भलो चिणायो भाटियाँ, सिरै तो जैसलमेर ।।
(1) जूनागढ़ का किला, बीकानेर
(2) किला सोनारगढ़, जैसलमेर
(3) लोहागढ़ का किला, भरतपुर
(4) रणथम्भौर का किला

Show Answer/Hide

Answer – (2)

147. वर्तमान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कम्पट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल) कौन हैं?
(1) राजीव कुमार
(2) अरुण गोयल
(3) राजीव गाबा
(4) गिरीश चन्द्र मुर्मू

Show Answer/Hide

Answer – (4)

148. निम्न में से कौनसे क्षेत्र का राजस्थान में विलय 1 नवम्बर, 1956 को हुआ?
(1) झालावाड़
(2) सांचौर
(3) अजमेर
(4) सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

149. निम्न में से ऐसा कौनसा जिला है जो चार राज्यों की सीमा को छूता है?
(1) सवाई माधोपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) सोनभद्र
(4) चण्डीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (3)

150. हाल ही में अंडमान-निकोबार द्वीप – समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण किनके नाम पर किया गया है?
(1) स्वतन्त्रता सेनानी
(2) भारत रत्न विजेता
(3) परमवीर चक्र विजेता
(4) पद्म विभूषण विजेता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!