Patna High Court (Assistant Clerk Steno) Exam Paper

Patna High Court (Assistant / Clerk / Steno) Exam 10 April 2011 (Official Answer Key)

81. अलबरूनी किसका दरबारी कवि था?
(1) अलाउद्दीन खिलजी
(2) फिरोजशाह तुगलक
(3) गजनवी
(4) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

82. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(1) डॉ. राजमन्नार
(2) के. सी पंत
(3) के. सी. नियोगी
(4) ए. के. चन्द्रा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सबसे अधिक व्यक्ति किस राज्य में हैं?
(1) बिहार
(2) उड़ीसा
(3) पंजाब
(4) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. ‘तहलका डॉट कॉम’ से सम्बन्धित आयोग का नाम निम्नलिखित में से है?
(1) बेंकटस्वामी
(2) बेंकटचलैया आयोग
(3) चंद्रचूड़ आयोग
(4) मुखर्जी आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. फ्रांसीसी क्रान्ति ने किसकी शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त की?
(1) लॉक
(2) रूसो
(3) खगोल
(4) प्लेटो

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. भारतीय संविधान की रचना में निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव छोड़ा है?
(1) ब्रिटिश संविधान
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(3) आयरलैण्ड का संविधान
(4) भारत सरकार अधिनियलम, 1935

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. ‘चार मीनार’ कहाँ स्थित है?
(1) दिल्ली
(2) आगरा
(3) औरंगाबाद
(4) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (4)

88. यू पी एस सी के सचिव का चयन कौन करता है?
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) वित्त मंत्री
(4) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. गोवा पुर्तगालियों से कब मुक्त हुआ?
(1) 1961 ई. में
(2)1861 ई० में
(3) 1856 ई० में
(4) 1971 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. ‘पन्ना’ किसलिए प्रसिद्ध है?
(1) ताँबे के खान के लिए
(2) सोने की खान के लिए
(3) चाँदी के खान के लिए
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

91. नीले लिटमस को लाल रंग में बदलता है?
(1) अम्ल
(2) भस्म
(3) क्षार
(4) लवण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. एयरफोर्स में सबसे निम्न कमीशंड पद होता है
(1) विंग कमाण्डर
(2) फ्लाइट लेफ्टिनेंट
(3) ग्रुप केप्टन
(4) फ्लाइंग ऑफीसर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. पौधे श्वसन करते हैं
(1) पत्तियों द्वारा
(2) शाखा द्वारा
(3) जड़ द्वारा
(4) तना द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य नामजद किए जाते हैं?
(1) 20
(2) 15
(3) 12
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. गुब्बारे में कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती हैं?
(1) हाइड्रोजन
(2) हीलियम
(3)ऑक्सीजन
(4) ऑर्गन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

96. पेन्सिलिन का प्रमुख स्त्रोत है?
(1) बैक्टीरिया
(2) कवक
(3) प्रोटोजोआ
(4) शैवाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

97. कौन- सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नहीं किया जाता है?
(1) नीला
(2) लाल
(3) हरा
(4) पीला

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. जब किसी विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है तो कितने दिनों के भीतर उसे विधेयक पर कार्यवाही करना आवश्यक है?
(1) 14 दिन
(2) 15 दिन
(3) 30 दिन
(4) कोई समय सीमा नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. मोहनजोदड़ो की खोज आर. डी. बनर्जी ने कब की थी?
(1) 1921 ई० में
(2) 1922 ई० में
(3) 1923 ई० में
(4) 1931 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. प्रत्येक राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है?
(1) राज्यपाल
(2) राष्ट्रपति
(3) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!