Patna High Court (Assistant Clerk Steno) Exam Paper

Patna High Court (Assistant / Clerk / Steno) Exam 10 April 2011 (Official Answer Key)

21. ‘ब्लैक पैगोडा’ के नाम से विख्यात है
(1) मदुरै मंदिर
(2) महाबलीपुरम् मंदिर
(3) कोणार्क मंदिर
(4) गोपुरम् मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

22. कालाहारी रेगिस्तान कहाँ स्थित है?
(1) अमेरीका
(2) अफ्रीका
(3) रूस
(4) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (2)

23. निम्नलिखित में से कौन ‘यूरोप का अखाड़ा’ के नाम से जाना जाता है?
(1) स्विट्जरलैण्ड
(2) स्कॉटलैण्ड
(3) बेल्जियम
(4) इटली

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. भारत की संसदीय प्रणाली किस देश से ली गई है?
(1) अमेरिका
(2) ब्रिटेन
(3) ऑस्ट्रेलिया
(4) आयरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों में कौन संशोधन कर सकता है?
(1) राष्ट्रपति
(2) संसद
(3) लोकसभा
(4) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. माँ का दूध शिशु के लिए लाभदायक होता है, क्योंकि
(1) यह स्वादिष्ट होता है
(2) इसमें एण्टीबॉडी होते हैं
(3) इसमें लोहा पाया जाता है
(4) इसमें कैल्सियम पाया जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. भारत में सर्वप्रथम भारत की यात्रा पर आने वाले अमरीका के राष्ट्रपति कौन हैं?
(1) बिल क्लिंटन
(2) थॉमस जैफरसन
(3) एंड्रयू जैक्सन
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?
(1) कमल
(2) गुलाब
(3) सफेद लिली
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

29. मनुष्य के शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है?
(1) आयरन
(2) जल
(3) कार्बन
(4) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. एक लेंस की क्षमता + 2.5 डायोप्टर है। लेन्स की फोकस दूरी सेमी० में क्या होगी?
(1) 30
(2) 40
(3) 35
(4) 45

Show Answer/Hide

Answer – (2)

31. दिए गए विकल्पों में ‘INNATE’ का विलोम शब्द होगा ?
(1) Awkward
(2) Hunt
(3) Fluent
(4) Acquired

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) ए. ओ. ह्यूम
(3) बोमेश चन्द्र बनर्जी
(4) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

33. दिल्ली का लाल किला किसने बनाया था?
(1) हुमायूँ
(2) शेरशाह
(3) शाहजहाँ
(4) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

34. किस काण्ड के कारण असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा?
(1) चौरी-चौरा
(2) चम्पारण
(3) दाण्डी
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. जलियांवाला काण्ड किस वर्ष हुआ था?
(1) 1913 ई. में
(2) 1918 ई. में
(3) 1919 ई. में
(4) 1922 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

36. किस सूक्ष्म तत्व की कमी से मानव शरीर में गॉयटर नामक रोग होता है?
(1) लोहा
(2) आयोडीन
(3) सोडियम
(4) कैल्सियम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. एड्स (AIDS) किसके कारण होता है?
(1) वायरस
(2) बैक्टीरिया
(3) प्रोटोजोआ
(4) कवक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

38. मानव शरीर का कौन-सा अंग अन्तः एवं बाह्मस्रावी ग्रंथि दोनों की तरह कार्य करता है?
(1) थायरॉयड
(2) अग्नाशय
(3) आमाशय
(4) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. दिए गए विकल्पों के आधार पर रिक्त स्थान को भरें
The court Sentenced him ______ death.
(1) of
(2) to
(3) for
(4) with

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. ‘रणजी ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(1) क्रिकेट
(3) फुटबॉल
(2) हॉकी
(4) वॉलीबॉल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!