MPPSC Prelims Exam Paper I (GS) - 23 June 2024 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 23 June 2024 (Official Answer Key)

June 23, 2024

21. मध्यप्रदेश के किस जिले में सोयाबीन का उत्पादन प्रारम्भ हुआ था ?
(A) इंदौर
(B) उज्जैन
(C) विदिशा
(D) देवास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. रॉक फॉस्फेट का उपयोग निम्नलिखित में से किस उद्योग में किया जाता है ?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) उर्वरक उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) काग़ज उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. 2021 – 22 के अनुसार, मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल एवं उत्पादन की दृष्टि से अनाज में गेहूँ का कौन-सा स्थान है ?
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) द्वितीय
(D) प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल की स्थापना किस देश की एक कम्पनी के सहयोग से हुई थी ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) ब्रिटेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, किस जिले में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से कौन-सी सिंचाई परियोजना में चार राज्यों की भागीदारी है ?
(A) बाणसागर परियोजना
(B) भांडेर परियोजना
(C) राजघाट परियोजना
(D) सरदार सरोवर परियोजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में अधिकांश वर्षा किसके द्वारा होती है ?
(A) मानसून की अरब सागर शाखा से
(B) मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा से
(C) लौटते हुए मानसून से
(D) चक्रवातों से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. मध्यप्रदेश में काली मिट्टी का निर्माण किस चट्टान के द्वारा हुआ ?
(A) बलुआ पत्थर
(B) चूना-पत्थर
(C) बेसाल्ट
(D) नीस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. मध्यप्रदेश में बाँस का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?
(A) 1975
(B) 1964
(C) 1973
(D) 1963

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. विन्ध्यन स्कार्पलैण्ड का दक्षिणी भाग क्या कहलाता है ?
(A) अमरकंटक पठार
(B) मैकाल पठार
(C) भाण्डेर पठार
(D) बस्तर पठार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. ट्विटर के संस्थापक हैं :
(A) जैक डोर्सी
(B) मार्क जुकरबर्ग
(C) फ्रेड कैवाज़ा
(D) जॉन मैकार्थी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘इमिटेशन गेम’ किसका मूल नाम था ?
(A) एल आई एस पी
(B) द ट्यूरिंग टेस्ट
(C) द हाल्टिंग प्रॉब्लम
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. ई-गवर्नेस के चार स्तंभ क्या हैं ?
(A) लोग, प्रक्रिया, प्रौद्योगिकी, संसाधन
(B) लोग, प्रक्रिया, प्रौद्योगिकी, सरकार
(C) चुनाव, लोग, प्रौद्योगिकी, संसाधन
(D) चुनाव, लोग, प्रौद्योगिकी, सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. उन पेशेवरों और व्यावसायिक लोगों के लिए एक सोशल नेटवर्किंग साइट, जो अन्य पेशेवरों से जुड़ना चाहते हैं/है :-
(A) फेसबुक
(B) माइस्पेस
(C) ट्विटर
(D) लिंक्डइन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ________ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शाखा है।
(A) नेटवर्क डिज़ाइन
(B) साइबर फोरेंसिक्स
(C) फुल-स्टैक डेवलपर
(D) मशीन लर्निंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. इंटरनेट के क्षेत्र में, W3C का अर्थ है :
(A) वर्ल्ड वाइड वेब कन्टेंट
(B) वर्ल्ड वाइड वेब कमीशन
(C) वर्ल्ड वाइड वेब सेंटर
(D) वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. MPEG का अर्थ है :
(A) मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स गाइड
(B) मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप
(C) मूविंग पिक्चर इफ़ेक्ट ग्रुप
(D) मूविंग पिक्चर इफ़ेक्ट गाइड :

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम का केन्द्रीय भाग कौन-सा है ?
(A) कमांड शैल
(B) कर्नल
(C) डायरेक्टरीज़ एण्ड प्रोग्राम
(D) फाइल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ________ हमला भ्रामक ईमेल या टेक्स्ट संदेशों के रूप में आता है जो आपसे सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने या व्यक्तिगत जानकारी प्रकट करने के लिए कह सकता है।
(A) स्पैमिंग
(B) वायरस साइनिंग
(C) फिशिंग
(D) स्कैनिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. कुरेंटली है :
(A) सर्च इंजन
(B) सोशल नेटवर्किंग साइट
(C) ब्लॉग
(D) इंटरनेट फोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop