61. 1980 में भारत में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
(A) 4
(B) 6
(C) 14
(D) 20
Show Answer/Hide
62. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) अप्रैल 1990
(B) जनवरी 1950
(C) अगस्त 1995
(D) मई 2005
Show Answer/Hide
63. नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 1 अप्रैल 1951
(C) 12 जुलाई 1982
(D) 26 जनवरी 1950
Show Answer/Hide
64. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कौन-से सदस्य शामिल होते हैं ?
(A) संसद के दोनों सदनों के सदस्य
(B) संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान सभाओं के संदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य,
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों की व्याख्या भारतीय संविधान के पार्ट IV-क में की गई है । यह व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है ?
(A) ब्रिटेन
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) सं.रा. अमेरिका
(D) आयरलैण्ड
Show Answer/Hide
66. संसद का निर्माण निम्नलिखित में से किनके द्वारा होता है ?
(A) राज्य सभा और लोक सभा
(B) लोक सभा और राष्ट्रपति
(C) लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति
(D) प्रधान मंत्री, लोक सभा और राज्य सभा
Show Answer/Hide
67. शिक्षा का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक अधिकार में शामिल किया गया ?
(A) पहला संविधान संशोधन
(B) बयालीसवाँ संविधान संशोधन
(C) चवालीसवाँ संविधान संशोधन
(D) छियासीवाँ संविधान संशोधन
Show Answer/Hide
68. अनुच्छेद 51- क मौलिक कर्तव्य की व्याख्या करता है । फिलहाल कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 15
Show Answer/Hide
69. किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द जोड़ा गया था ?
(A) पहला संविधान संशोधन
(B) दूसरा संविधान संशोधन
(C) बयालीसवाँ संविधान संशोधन
(D) चवालीसवाँ संविधान संशोधन
Show Answer/Hide
70. संविधान सभा का निर्माण किस योजना के तहत किया गया था ?
(A) क्रिप्स मिशन योजना
(B) कैबिनेट मिशन योजना
(C) साइमन कमीशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित युग्मों का मिलान करते हुए सही कूट की पहचान कीजिए ।
जैव आरक्षित क्षेत्र – राज्य
1. नोकरेक a. ओडिशा
2. मानस b. मेघालय
3. सिमलीपाल C. आंध्र प्रदेश
4. शेषाचलम d. असम
कूट :
. 1 2 3 4
(A) b d a c
(B) b a d c
(C) b d c a
(D) d b a c
Show Answer/Hide
72. भूमिगत ताप के उपयोग का प्रथम सफल प्रयास कहाँ किया गया ?
(A) बोइज़े, इडाहो (यू. एस. ए.).
(B) तेल अवीव, इज़राइल
(C) टोक्यो, जापान
(D) केनबरा, ऑस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से किसे ‘मोलेसिस बेसिन’ भी कहा जाता है ?
(A) मणिपुर
(B) त्रिपुरा
(C) मिजोरम
(D) नागालैण्ड
Show Answer/Hide
74. टाटीपाका तेल रिफाइनरी कहाँ स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित सागरों में से कौन-सा ‘गाज़ा स्ट्रिप’ के पास स्थित है ?
(A) भूमध्य सागर
(B) लाल सागर
(C) काला सागर
(D) कैस्पियन सागर
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित का सही मिलान कीजिए :
स्थान – राज्य
1. बैलाडिला a. ओडिशा
2. केन्दुझर b. कर्नाटक
3. बालाघाट c: छत्तीसगढ़
4. कुद्रेमुख d. मध्य प्रदेश
कूट :
. 1 2 3 4
(A) a b c d
(B) c a d b
(C) c a b d
(D) a c d b
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से पटल विरूपण प्रक्रिया के अन्तर्गत कौन-सी प्रक्रिया नहीं आती है ?
(A) पर्वतनी
(B) विषमांगी
(C) भूकम्प
(D) प्लेट विवर्तनिकी
Show Answer/Hide
78. राज्यों के अधिकतम से न्यूनतम साक्षरतानुसार सही क्रम को इंगित कीजिए । ( भारतीय जनगणना 2011 अनुसार )
(A) केरल, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा
(B) केरल, त्रिपुरा, मिजोरम, गोवा
(C) केरल, गोवा, त्रिपुरा, मिजोरम
(D) केरल, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा
Show Answer/Hide
79. नासिक जिले में त्रिंबक पहाड़ियों से निकलने वाली इनमें से कौन-सी नदी है ?
(A) शेत्रुंजी
(B) भद्रा
(C) ढाढर
(D) वैतरणा
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौन-सी वायुमण्डलीय परत जलवायु और मौसम में सभी परिवर्तनों के लिए जानी जाती है ?
(A) बाह्य वायुमंडल
(B) समतापमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) क्षोभमंडल
Show Answer/Hide